इंदिरा गाँधी जयंती पर छात्राओं ने लिया मेट्रो के सफर का आनन्द।19/11/19



www.deshkadarpan.News.इंदिरा गांधी की जयन्ती पर छात्राओं ने लिया मेट्रो के सफर का आनन्द जयपुर, 19 नवम्बर। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को 350 से भी अधिक छात्राओं ने मेट्रो में निःशुल्क सफर का आनन्द लिया। जयपुर की विभिन्न राजकीय स्कूलों से आईं इन छात्राओं ने ना केवल मेट्रो यात्रा को अपनी सुखद स्मृतियों में समेटा, बल्कि मैट्रो की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने भी बच्चों के साथ सफर किया और उन्हें आयरन लेडी इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़ी कई रोचक घटनाएं सुनाईं। उन्होंने बच्चों को बताया कि देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए उनके योगदान को सदैव याद किया जाता रहेगा। उन्होंने छात्राओं को कहा कि उन्हें इंदिरा गांधी की तरह ही निडर और सशक्त बनकर समाज में अपना योगदान देना है। श्रीमती भूपेश ने सफर के दौरान बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में भी पूछा तथा यह भी पूछा की वे बड़े होकर क्या बनना चाहती हैं। एक बालिका प्रतिभा ने राज्य मंत्री से कहा कि उसने पहली बार मेट्रो में सफर किया है, और यह उसके जीवन में हमेशा यादगार रहेगा। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त श्री नीरज के पवन ने भी बालिकाओं के साथ बातचीत की। उन्होंने छात्राओं को कहा कि वे पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी भाग लें। श्री पवन ने बताया कि श्रीमती इंदिरा गांधी की जयन्ती के अवसर पर बालिकाओं को प्रेरित करने की दृष्टि से उनके लिए राज्य सरकार द्वारा मैट्रो की यात्रा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विभाग की ओर से छात्राओं को अल्पाहार का वितरण भी किया गया।www.deshkadarpannews.com.           www.deshkadarpan.news

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*