अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना 100 नंबर पर देने पर अवैध गैस माफियाओं ने पत्रकार टीम के साथ की मारपीट*
*अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना 100 नंबर पर देने पर अवैध गैस माफियाओं ने पत्रकार टीम के साथ की मारपीट*
देश का दर्पण न्यूज़
राजधानी जयपुर में हर गली चौराहे पर अवैध गैस भरने वालों की बाढ़ सी आ गई है। अवैध गैस भरने वाले गैस माफिया प्रशासन के साथ व गैस कंपनीयों के साथ आंख मिचोली का खेल खेल रहे हैं। यह लोग सभी तरह की कंपनी की सिलेंडरों की कालाबाजारी करके गैस भरने से बाज नहीं आते हैं। इस प्रकार अवैध तरीके से गैस भरने से कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं जिससे कई निर्दोष लोग अपनी जान गवां बैठते हैं। लेकिन इन अवैध गैस भरने वाले माफियाओं पर कोई असर नहीं होता है। यह अवैध गैस भर कर अपना कारोबार चलाते है लेकिन अवैध गैस भरते भरते जब गैस माफियाओं के कारण जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो प्रशासन और गैस कंपनियां अपने हाथ खड़े कर देती है। क्योंकि इन अवैध गैस माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं की ना तो प्रशासन इन पर कोई ठोस कार्रवाई कर पाता है ना ही गैस कंपनियां इन पर कोई ठोस कार्यवाही कर पाती है और यह लोग सिलेंडरों की अवैध कालाबाजारी करते हुए अवैध गैस रिफलिंग करके अपनी जेब भरते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला श्याम नगर थाना क्षेत्र मैं 200 फुट बाईपास पुलिया के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के बाई और वर्धमान नगर प्लॉट नंबर 76 अजमेर रोड जयपुर के पास में स्थित मकान जो कि ईटों का कमरा बनाकर टीन डालकर आगे जगह खाली जिसमें यह अवैध गैस माफिया खुलेआम सिलेंडर की कालाबाजारी करके वाहनों में गैस भर रहे हैं। जब इसकी सूचना देश का दर्पण न्यूज़ पत्रकार को मिली तो पत्रकार ने वाहनों में अवैध गैस रिफलिंग को देखकर वीडियो बनाते हुए जब इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर को दी तो यह अवैध गैस माफिया बोखला गए और पत्रकारों के साथ हाथापाई पर उतर आए इनके हौसले इस कदर बुलंद हो गए उन्होंने पत्रकारों के साथ मारपीट कर दी और उनका माइक तोड़ दिया कैमरा तोड़ दिया और लगभग 12500 की राशि भी छीन ली तथा पत्रकार का कार्ड भी लेकर फरार हो गए। जब इसकी सूचना श्याम नगर थाना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची जाकर देखा तो वहां पर ताला लगा हुआ था तो जब मामले की जानकारी आसपास के लोगो से जाननी चाही तो इन लोगों का इतना खौफ है आसपास के लोगों ने उनके बारे में इस प्रकार की जानकारी देने से भी मना कर दिया। क्या प्रशासन व गैस कंपनियां इन अवैध गैस माफियाओं पर कोई सख्त कार्रवाई कर पाएगी या इन अवैध गैस माफियाओं के कारण किसी बड़े हादसे का होने का इंतजार करेगी।
Comments
Post a Comment