2 अप्रैल को एससी-एसटी महापंचायत में दांतारामगढ क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत से बस,जीप व निजी साधनों से जयपुर पहुँचे।
2 अप्रैल को एससी-एसटी महापंचायत में दांतारामगढ क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत से बस,जीप व निजी साधनों से जयपुर पहुँचे।
(अर्जुन राम मुंडोतिया)
दांतारामगढ़। डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ति समारोह समिति दांतारामगढ (सीकर) के 2 अप्रेल(रविवार) जयपुर (एससी-एसटी)महापंचायत में दांतारामगढ क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत से बस,जीप व निजी साधनों से जयपुर पहुँचे। पहले मीटिंग होने से जिसका 2 अप्रैल सकारात्मक परिणाम मिला है। दांतारामगढ क्षेत्र से बहुत बड़ा जनसमूह बसो एवं निजी साधनो से हजारो की संख्या में जयपुर महांपंचायत में पहुँचे । इस कार्यक्रम सफल बनाया। इस दौरान दांता-रामगढ़,खाचरियावास,पचार,कुली,उमाडा,चक,मेई राजनपुरा, बाय,खाटूश्यामजी, आभावास,धोलासरी,बावड़ी, सुरेरा ,मंढा ,श्यामगढ़ ,मारोठ, सोलाया,मिंडा, सहित तीन दर्जन ज्यादा गाँवो लोग जयपुर पहुँचे।
Comments
Post a Comment