दो जनपदों की भागदौड़ कर रही पीड़िता की जागी न्याय की उम्मीद ।।दहेज लोभी ससुरालियों व तीन तलाक़ की धमकी दे प्रताड़ित करने वाले पति सहित नौ लोगों के विरुद्ध दर्ज़ हुईं एफआईआर।।
दो जनपदों की भागदौड़ कर रही पीड़िता की जागी न्याय की उम्मीद
।।दहेज लोभी ससुरालियों व तीन तलाक़ की धमकी दे प्रताड़ित करने वाले पति सहित नौ लोगों के विरुद्ध दर्ज़ हुईं एफआईआर।।
देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी।पत्नी पति के साथ जाने के लिए दर-दर भटक रही पति ने डाला विदाई का केस पुलिस के समक्ष सुलह करने के बाद भी पत्नी के साथ साथ पुलिस की आंख में धूल झोंकने वाले पति सहित नौ लोगों के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज की एफआईआर पीड़िता को जागी न्याय की आस बताते चलें
पीड़िता तहरुन पुत्री स्व जाबिर अली ग्राम बेलवा बहादुरपुर थाना मानपुर तहसील बिसवा जनपद सीतापुर ने बताया की उसकी बेवा मां ने 10.जून.2021को पीड़िता की शादी अफ्सर अली उर्फ मन्नी पुत्र साबिर अली ग्राम खंभार खेड़ा चौकी महेवागंज कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी से की थी पीड़िता की बेवा मां ने अपनी हैसियत के अनुसार उधार क़र्ज़ लेकर मोटरसाइकिल आदि सामान देहज में दिया परंतु अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पीड़िता का पति अफ्सर सास अलीमुन ससुर साबिर अली, जेठ असगर, व उसकी पत्नी, नंद महक, देवर मन्ना बुलेट मोटरसाइकिल और 80 हजार रुपए की मांग कर काफी प्रताड़ित करते आ रहे। पीड़िता ने बताया पूरे प्रकरण का मास्टर माइंड जेठ असगर अली व उसकी पत्नी है क्योंकि दहेज में दी गई मोटरसाइकिल जेठ के नाम ली गई जिसका आन लाइन पेमेंट पीड़िता के भाई ने मित्र के माध्यम से किया जिसके पीछे की वजह पीड़िता को शादी के बाद पता चली जेठानी और पति के बीच प्रेम प्रसंग व अवैध सम्बन्ध का होने के बारे में जिसको लेकर पति पीड़िता को नजरंदाज करता है। शादी के लगभग दो वर्ष इसी तरह के उत्पीडन का शिकार में कटे पति व ससुरालियों द्वारा दी जा रही यातनाओं के कारण पीड़िता ज्यादातर मायके में रहने को मजबूर रही पीड़िता ने ससुरालियों के आतंक से तंग आकर दिनांक 17.जनवरी.2023 को लखीमपुर महिला थाने में शिकायती पत्र दिया जिसमें महिला थाने के बुलाने पर दिनांक 29.जनवरी.2023 को पीड़िता अपनी मां व बुआ के लड़के के साथ महिला थाने पहुंची दूसरी तरफ से पति अफ्सर ,जेठ असगर पिता साबिर के साथ आया महिला थाने में दोनों पक्षों में यह तय हुआ दहेज व महर का तीस हजार तथा दौरान शादी के लेन देन जो खर्च हुआ सारे रूपए देकर फैसला पर रजामंदी हुईं जिसकी महिला थाने में महिला सिपाही रेनू के द्वारा दोनों पक्षों के हस्ताक्षर हुए उसके बाद पति द्वारा एक हफ्ते का समय मांगा गया दोनों पक्ष महिला थाने के फैसले से सहमत होकर महिला थाने से निकले शातिर दिमाग पति ने आगे चलकर महिला थाने के बाहर पीड़िता को रोक लिया और कहा तुमने महिला थाने पर यह सब नौटंकी कराईं मैं कुछ नहीं जानता मैं तुम्हारे साथ रहूंगा। कल मिलकर पूरी बात करेंगे पीड़िता पति की बातों में आ गयी बोला तुम अपने बुआ के लड़के सलीम से कहो हिदायत नगर में अपने अरीब करीब कोई कमरा ले ले हम दोनों यही रहेंगे क्योंकि भैया भाभी तुम्हें रखने को तैयार नहीं व महिला थाने के फैसले से वह बहुत खुश हैं।दिनांक 30.जनवरी.2023 को पति अपने कहे अनुसार सोमवारी मार्केट में आया बोला ऐसा करो तुम अपने मायके सीतापुर चली जाओ मैं एक महीने में वही आ जाऊंगा जिस पर पीड़िता ने कहा मैं तुम्हारे साथ रहूंगी।मुझे ससुराल ले चलो यहां हिदायत नगर में बुआ यहां रहो कल कुछ कह रहे आज कुछ और इस पर पीड़िता का पति राजी नहीं हुआ आक्रोश में आकर पति तीन तलाक की धमकी व विदाई का केस डालकर जीवन भर घुट घुट कर मार डालने की धमकी देकर चला गया। एकतरफा प्यार में पागल पत्नी ने पति के साथ रहने के लिए उच्चाधिकारियों यहां न्याय की गुहार लगाई दूसरी तरफ षड्यंत्रकारी पति ने विदाई का केस डाल दिया उसके बाद महिला थाने दो बार सुलह हुआ तय हुआ कि विदाई की डेट पर पति अदालत द्वारा ले जाएगा डेट पर पीड़िता आई पति नहीं आया हताश पीड़िता ने 1 अप्रैल को मुं.अ.सं.0291/2023धारा 498-A,506,3/4,आई.पी.सी कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी में नौ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है फिर जागी उम्मीद जब उसे न्याय मिल जाएगा।
Comments
Post a Comment