छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति ने किया सातवें रक्तदान शिविर का आयोजन
छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति ने किया सातवें रक्तदान शिविर का आयोजन
जयपुर स्वेज फार्म रामनगर मैं आध्या फिजियोथैरेपी सेंटर द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया कार्यक्रम संयोजक डॉ सीपी भंडारी ने बताया शिविर में 103 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है रक्तदान करने से रक्तदाता को विभिन्न तरीकों से स्वास्थ्य लाभ होता है रक्तदाता के नई लाल रक्त कणिकाएं बनती है वजन नियंत्रण रहता है कैंसर जैसे रोग का भी जोखिम कम होता है हृदय रोग में ब्लड प्रेशर जैसे रोगों में भी लाभदायक सिद्ध होता है एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों को जीवनदान मिलता है इस अवसर पर नेहा सिंघल ने ऐसे रक्तदान शिविर समय-समय पर लगाने की लोगों से अपील की रक्तदान शिविर में जीवनदाता ब्लड बैंक जयपुर ने अपनी सेवाएं प्रदान की जीवन दाता ब्लड बैंक प्रभारी अरविंद यादव तथा समस्त टीम का छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति द्वारा सम्मान किया शिविर के अंदर डॉ अर्जुन डॉक्टर याचिका डॉक्टर कमलेश डॉक्टर पिंकी डॉक्टर शिवांगी डॉक्टर सचिन डॉक्टर मिलिंद आदि लोगों ने भी अपनी सेवाएं दी
Comments
Post a Comment