राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह* आरएसी द्वारा सिटीपार्क में बैण्ड वादन, 15 अप्रेल को सांय 6 से 7 बजे तक सेन्ट्रल पार्क में होगा बैण्ड वादन

*राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह* 
आरएसी द्वारा सिटीपार्क में बैण्ड वादन, 15 अप्रेल को सांय 6 से 7 बजे तक सेन्ट्रल पार्क में होगा बैण्ड वादन


देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आरएसी बैंड द्वारा शुक्रवार को सांय 6ः00 बजे से 7ः00 बजे तक सिटीपार्क मानसरोवर में बेंड वादन किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या 15 अप्रेल को सायं 6ः00 बजे से 7ः00 बजें तक सेन्ट्रल पार्क में बैण्ड वादन किया जायेगा। 
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आरएसी श्री विशाल बंसल ने बताया कि आम नागरिकों के लिये किये जा रहे इस बैण्ड वादन में सेंट्रल बेंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बेंड के साथ ही चौथी, पांचवी, तेरहवीं व चौहदवीं आरएसी एवं जयपुर पुलिस बेंड द्वारा अत्यंत आकर्षक मधुर स्वर लहरियां बिखेरी जा रही है।
इस अवसर पर एडीजी इंटेलिजेंस एम सेंगत्थिर एवं महानिरीक्षक पुलिस लता मनोज कुमार सहित पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*