2023 में ऐतिहासिक जीत होगी__इसरार हैदर रानू सलोन रायबरेली
2023 में ऐतिहासिक जीत होगी__इसरार हैदर रानू
सलोन रायबरेली
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
। निकाय निर्वाचन के चौथे दिन भी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा किए। इसी क्रम में वार्ड संख्या 12 विकासनगर से मौजूदा सभासद इसरार हैदर रानू ने दो अलग-अलग सीटों में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए नामांकन के बाद कहां की वह सदैव जनहित के कार्यों के दम पर चुनाव लड़ते हैं जिसमें तीन बार विजयश्री हासिल हुई है एवं जनता के जनादेश एवं आशीर्वाद से आगे भी विजय हासिल होगी। इसरार हैदर ने बताया कि वर्ष 2006, 2012, 2017 ,में लगातार जीत मिली है। 2023 में भी ऐतिहासिक जीत होगी। वार्ड विकास नगर में जरूरतमंदों को विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन लोगों को दिलाने का कार्य किया एवं पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिलाया। आगे भी जो अवशेष का रखें उसे पूरा किया जाएगा एवं विस्तारित एरिया में सड़क पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से पहुंचाने का कार्य किया जाएगा विस्तारित एरिया जो देहात से नगर पंचायत में जोड़ा गया है विकास में काफी पिछड़ा है।
Comments
Post a Comment