पातेपुर के विभिन्न जगहों पर बाबा साहब भीमराव अम्वेदकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई.
पातेपुर के विभिन्न जगहों पर बाबा साहब भीमराव अम्वेदकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई.
देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) संवाददाता रंजीत कुमार
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में संविधान निर्माता देश रत्न डॉ बाबा भीमराव की 132 जयन्ति धूमधाम एवम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.पातेपुर प्रखंड मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.इस अवसर पर पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन,विधानसभा प्रभारी अजब लाल साह,उतरी मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार विभु,असर्फी सहनी,दिनेश साह,नरेश राय,इंद्रजीत सिंह,अमरेश पासवान,धनेश मिश्रा,आदि उपस्थित थे.चकजादो पंचायत मर भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया पति कपालेश्वर राय के नेतृत्व में भाजपा नेता रवि केश आर्य,उमेश विभु,आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.जबकि मौदहा चतुर पंचायत भवन पर उप मुखिया पति सह भाजपा उधोगमंच उपाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में भाजपा विधानसभा प्रभारी अजब लाल साह,जिला मंत्री शिव चंद्र राम,विंदेश्वर राय,चमन कुमार,चंदन कुमार,फिरदौस बेगम,लखेन्द्र सहनी,आदि दर्जनों लोगों नर उन्हें याद कर कहा कि बाबा साहब ने देश के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का संविधान लिखा जिसमे समाज के सभी वर्गों के हिट में कार्य कर समतामूलक समाज की स्थापना में किये गए उनके कार्य को कभी भुलाया नही जा सकता.पातेपुर के रमौली में भी कमलेश्वर राम,के नेतृत्व में जयन्ति मनाई गई जिसमें दर्जनों छात्र छात्रा एवम गणमान्य मौजूद थे..
Comments
Post a Comment