पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के तिसिऔता पंचायत के पदमौल गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में सार्वजनिक पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन
देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के तिसिऔता पंचायत के पदमौल गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में सार्वजनिक पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन स्थानीय भाजपा विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान, बीडीओ मनोज कुमार राय,सीओ मुन्ना प्रसाद, मुखिया सिपाही सहनी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्थानीय मुखिया सिपाही सहनी के द्वारा पुस्तकालय को सुसज्जित ढंग से खोल कर पंचायत के लोगों के लिए एक बेहतर कार्य किया गया है. इसके लिए मुखिया की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. शिक्षा को बढ़ावा देने का एक विशेष माध्यम पुस्तकालय का पंचायत में स्थापना होने से पंचायत के युवाओं के साथ साथ वैसे गरीब परिवार के बच्चो को पढ़ाई में मदद मिलेगी जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि पुस्तकालय में जहां एक ओर धार्मिक पुस्तकें रखी गई है वहीं दूसरी ओर विद्यालयों में पढ़ाई जाने वाली विभिन्न कक्षाओं के एनसीईआरटी की पुस्तके भी मंगाई गई है. इसके साथ ही पुस्तकालय में प्राचीन पुस्तकों के साथ ही नयी आधुनिक पुस्तकें एवं सभी प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तकें रखी गई है. यहां सभी प्रकार की कुल पुस्तकों की संख्या लगभग डेढ़ सौ है. मौके पर मौजूद बीडीओ मनोज कुमार राय ने कहा कि शिक्षा से ही समाज एवं देश का विकाश संभव है. शिक्षित समाज से ही गांव एवं पंचायत का सर्वांगीण विकाश होता है. यहां खोला गया पुस्तकालय यहां के लोगों को शिक्षा की ओर और अग्रसर करेगा. इस अवसर पर जेई अभय कुमार, इंद्रजीत सिंह, अरुण राय, रंजित राय, गोपाल साह, अमरेश पासवान, राम किशुन सहनी, राम कुमार कुशवाहा, सुकेश साह, नरेश राय आदि के साथ ही भारी संख्या में पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment