बेस्ट प्रैक्टिस नही, नेक्स्ट प्रैक्टिस पर हो फोकस- जयपुर
बेस्ट प्रैक्टिस नही, नेक्स्ट प्रैक्टिस पर हो फोकस-
जयपुर
आपका भाग्य आपके हाथ में है। बेस्ट प्रैक्टिस के बजाए नेक्स्ट प्रैक्टिस पर फोकस हो तो परिणाम ज्यादा इनोवेटिव होंगे। कुछ ऐसे ही प्रेरक उद्बोधन के साथ पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित विश्व के ख्यातनाम वैज्ञानिक डाॅ. आरए मशेलकर शुक्रवार को जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में देशभर से आए स्टूडेंट्स, प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक एवम बिजनेस पर्सन्स से रूबरू हुए। उन्हे यूनिवर्सिटी की ओर से प्रतिष्ठित जेकेएलयू लाॅरिएट अवाॅर्ड से नवाजा गया। जेके समूह के संस्थापक हरि शंकर सिंघानियां की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर योगदान के लिए ख्यातनाम हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। जेकेएलयू लाॅरिएट अवाॅर्ड का यह आठवां एडिशन था, इस अवाॅर्ड से पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. प्रणव मुखर्जी समेत अन्य नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर एचपी सिंघानिया, जेकेएलयू के वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी, प्रो वीसी आशीष गुप्ता ने यह पुरस्कार प्रदान किया। मशेलकर ने संबोधित करते हुए कहा कि बेस्ट प्रैक्टिस मे हम किसी को फॉलो करते है, जबकि नेक्स्ट प्रैक्टिस मे हम खुद मार्ग तय करते है, जो कि स्थाई सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है।
Comments
Post a Comment