बेटे ने धारदार हथियार से काट डाली पिता की गर्दन हुई मौत
बेटे ने धारदार हथियार से काट डाली पिता की गर्दन हुई मौत
देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी।पलिया क्षेत्र में युवक ने खाना खाते समय धारदार हथियार से वार कर पिता की हत्या कर दी शोरशराबा सुन भीड़ एकत्रित हुई तो खुन से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनो ने बताया कि युवक मानसिक रोगी है। युवक का उपचार चल रहा है।
गौरतलब है तहसील पलिया मे
अंबेडकरनगर गांव के रहने वाले रामआशीष के दो बेटे हैं। बड़ा पुत्र सुनील मानसिक रोग से ग्रस्त हैं रामआशीष मजदूरी पेशा करके अपने परिवार का पालन-पोषण चला रहा था शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे रामआशीष खाना खाने के लिए घर पर गये उन्हें खाना देकर के पत्नी बाहर चली गई। इसी बीच बड़ा पुत्र सुनील बगौड़ी हाथ मे लेकर लाया। और अचानक उसने पिता की गर्दन पर प्रहाह कर दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों के वहां पहुंचे ही चीख पुकार मच गई। प्रकरण की सूचना पुलिस को दी। तत्काल सीओ आदित्य कुमार गौतम मय फोर्स मौके सहित घटना स्थल पर पहुंचे और अरिब करीब के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद मृतक के घर पर आने जाने वाले लोगों का तांता लगा रहा। हर कोई इस घटना से अचंभित हैं मृतक
रामआशीष पत्नी प्रभावती देवी, बड़े पुत्र सुनील कुमार छोटे पुत्र राहुल व पुत्री सोनम के साथ रहता था। मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मनोरोगी बेटे सुनील का इलाज भी करा रहा था। प्रभावती ने बताया कि सरकारी और निजी अस्पताल में बेटे का इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था। जिसको लेकर पूरा परिवार का दुःखी रहता था उक्त हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी सी फैल गई है।
Comments
Post a Comment