जन-कल्याण में जन अभियान परिषद निभा रही अहम भूमिका, जिले में जन अभियान परिषद द्वारा लाडली बहना योजना की दी जा रही जानकारी

जन-कल्याण में जन अभियान परिषद निभा रही अहम भूमिका,

जिले में जन अभियान परिषद द्वारा लाडली बहना योजना की दी जा रही जानकारी


देश का दर्पण न्यूज
संपादकीय 
जिला/संभाग - शहडोल,(मध्य प्रदेश)

शहडोल/02 अप्रैल 2023/ 

कलेक्टर वंदना वैद्य के निर्देशन एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे के नेतृत्व में जिले में जन-कल्याण में जन अभियान परिषद अहम भूमिका निभा रही हैं। जन अभियान परिषद से जुड़े सभी लोग बहनों के सशक्तिकरण के लिए प्रारंभ हुई लाड़ली बहना योजना और नए मध्यप्रदेश के निर्माण के संकल्प में संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं।

जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था के सदस्य, प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी, मेंटर, छात्र सहित अन्य संस्था से जुड़े लोगों द्वारा लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों का जाकर दीवार लेखन, चौपाल, जागरूकता रैली तथा घर घर जाकर लाडली बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना तथा पेशा एक्ट की जानकारी सतत दी जा रही है। इसके अलावा जन अभियान परिषद द्वारा जल-संरक्षण, नशा-मुक्ति और ऊर्जा की बचत जैसे क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का बेहतर कार्य किया जा रहा है।

जन अभियान परिषद द्वारा लाडली बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का ईकेवाईसी तथा योजना का फार्म भरवाने हेतु लोगों की सहायता भी कर रही है। जन अभियान की नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियों के द्वारा गांवों में शिविर लगाकर लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा लोगों को योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता