विशेष प्रवर्तन अभियान : प्रशासन, पुलिस, आबकारी की संयुक्त टीमो ने चलाया अभियान, 14 अभियोग दर्ज* *अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर लगेगा अंकुश, एक महीने तक चलेगा प्रवर्तन अभियान*

*विशेष प्रवर्तन अभियान : प्रशासन, पुलिस, आबकारी की संयुक्त टीमो ने चलाया अभियान, 14 अभियोग दर्ज*

*अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर लगेगा अंकुश, एक महीने तक चलेगा प्रवर्तन अभियान*






देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन।

लखीमपुर खीरी 14 अप्रैल। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाए जाने के लिए आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस, आबकारी की संयुक्त टीमो ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। जो 13 मई तक चलेगा।
डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने -अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाए। जनपद में दबिश में जनपद में कुल 14 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 255 लीटर अवैध शराब और 1200 किग्रा लहन बरामद की। इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों द्वारा फुटकर आबकारी दुकानों के औचक निरीक्षण भी किया।
आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर व ओयल चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश सरोज, शारदानगर पुलिस स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम मझरा ओयल, मरखापुर थाना खीरी में दबिश दी, दबिश के दौरान संदिग्ध घरों से कच्ची शराब की चढ़ी भट्ठी और स्टील एवं प्लास्टिक के पीपों में लहन बरामद किया। मौके पर चढ़ी भट्ठी और लहन को नष्ट किया व 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब के साथ मौके पर गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम पालचक, बौधनिया थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में गन्ने के खेतों से प्लास्टिक की पिपियों में में कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ व सिंगाही पुलिस थाना उपनिरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से ग्राम खजुआ थाना तिकोनिया एवं ग्राम सिनौना थाना सिंगाही में दबिश दी। दबिश में मोहाना नदी के किनारे से चढ़ी भट्ठी, लहन प्लास्टिक की थैलियों में बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया एवं एक अभियुक्त को कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक श्री के पी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम श्रीनगर जंगल थाना पलिया में दबिश दी, दबिश में जंगल से कच्ची शराब पाउचों में और लहन गड्ढों से बरामद कर मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ ग्राम लालहनपुर एवं मदारपुर थाना नीमगांव में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध खेतों एवं घर से कच्ची शराब, लहन बरामद कर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ ग्राम धौरहरा थाना धौरहरा में दबिश दी, दबिश में संदिग्ध घर से कच्ची शराब बेच रहे एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*