शिव धीरज जायसवाल बकरी चराने गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला युवक गंभीर घायल
शिव धीरज जायसवाल
बकरी चराने गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला युवक गंभीर घायल
देश का दर्पण/शिव धीरज जयसवाल।
भानपुर खीरी।भीरा वन रेंज के जंगल की तलहटी में बसे गांव गोविंदा पुर के मजरा नौरंगाबाद गांव के पास नौरंगाबाद गांव निवासी युवक शुक्रवार को बकरी गांव के पास अपनी पालतू बकरी चराने गया था जहां गन्ने के खेत छिपे तेंदुए ने नौरंगाबाद गांव निवासी युवक प्रदीप कुमार पर हमला कर दिया। युवक की चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर सुनकर दौड़ पड़े लोगो को आता देख तेंदुआ उस घायल युवक को छोड़ जंगल की तरफ भाग गया। उसके बाद ग्रामीणों ने घायल के परिजनों को सूचना दी परिजनों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ में एडमिट कराया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया वहीं ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया वहीं घायल को देखने बिजुआ अस्पताल भी गए। तेंदुए के हमले से युवक प्रदीप कुमार की दाहिनी जांघ में व पीठ में तेंदुए के नाखून लगने से घायल हो गया । मौके पर पहुँचे वन विभाग के अधिकारी राकेश बाबू वर्मा फरेस्टगार्ड अवनीश शर्मा ,मोहित कुमार,वन रक्षक,वन दरोगा उमर खां मौजूद रहे वहीं वन दरोगा उमर खां ने बताया वन टीम क्षेत्र में लगातार काबिंग कर रही है।
Comments
Post a Comment