आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन समेत कई संघों ने रेलवे स्टेशन अनूपपुर से दिल्ली के लिए सैकड़ों के तादाद में रैली रवाना


सी.एस. राठौर
अनूपपुर
8878878948


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन समेत कई संघों ने रेलवे स्टेशन अनूपपुर से दिल्ली के लिए सैकड़ों के तादाद में रैली रवाना




आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन, आशा उषा सहयोगिनी यूनियन, कोयला श्रमिक संघ, संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन, मध्य प्रदेश किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, मध्य प्रदेश आदिवासी एकता महासभा के नेतृत्व में दिनांक 3 अप्रैल को रेलवे स्टेशन अनूपपुर से दिल्ली के लिए सैकड़ों के तादाद में रैली रवाना हुआ।
दिनांक 5 अप्रैल 2023 को अपना हक मांगने, ठगों से देश बचाने, एकता की ताकत दिखाने, के लिए संघर्ष रैली का आह्वान किया गया है। 
आंदोलनकारियों की मांग है कि न्यूनतम वेतन ₹26000 प्रतिमाह तथा न्यूनतम पेंशन रुपए ₹10000 प्रतिमाह, फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, चार श्रम संहिता व बिजली बिल 2022 के कानून को रद्द करने, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण रोकने, नई पेंशन योजना रद्द करने एवं पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, ठेकेदारी करण, संविदा योजना कर्मी प्रथा बंद कर सभी को स्थाई रोजगार सुनिश्चित करने ,किसानों, खेत मजदूरों की एकमुश्त कर्ज माफी, मनरेगा में 200 दिन की रोजगार की गारंटी एवं 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी तक करवाने, शहरी रोजगार गारंटी कानून बनवाने, आदिवासियों को वन भूमि का अधिकार सुनिश्चित करवाने की मांग को लेकर दिनांक 5 अप्रैल 2023 को दिल्ली में किसान एवं मजदूरों का संयुक्त प्रदर्शन करने के लिए रैली छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस से रवाना हुई।
जिला अनूपपुर से आन्दोलन का नेतृत्व सीटू के जिला अध्यक्ष रामू यादव महासचिव इंद्र पति सिंह किसान नेता दलबीर केवट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव भगवानदास राठौर तहसील समिति जैतहरी के सचिव ओमप्रकाश राठौर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एकता यूनियन के अध्यक्ष कामरेड अफसाना बेगम के नेतृत्व में रैली रवाना हुआ उक्त आशय की जानकारी सीटू जिला समिति अनूपपुर के कार्यकारी अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने दिया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता