बैंड बाजों की स्वर लहरी धुनों के साथ गांव करड़ में राम लल्ला की निकली सवारी देखो राम जी की लीला है न्यारी न्यारी ।

बैंड बाजों की स्वर लहरी धुनों के साथ गांव करड़ में राम लल्ला 
की निकली सवारी देखो राम जी की लीला है न्यारी न्यारी ।





(अर्जुन राम मुंडोतिया)
 दांतारामगढ़। गाँव करड़ में अखंड रामायण पाठ शास्त्री कमलेश, चंदन शर्मा, सुरेश शर्मा एंड पार्टी की ओर से किए गए। तत्पश्चात ग्यारह कुंडीय हवन पंडित चंदू शर्मा, सुरेश शर्मा के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। नावां स्टूडेंट्स क्लब सचिव दशरथसिंह राठौड़ ने बताया कि महंत श्रीराघव शरण और करड़ सरपंच प्रतिनिधि मुरारी लाल की अगुवाई में बैंड बाजों की स्वर लहरी धुनों के साथ राम लल्ला की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान श्री राम और राम दरबार की संजीव झांकियां निकाली गई। यह झांकियां शोभायात्रा के साथ पूरे गांव में विचरण करके वापस बालाजी मंदिर प्रांगण में आने के तत्पश्चात शाम को प्रसाद वितरण किया गया। बैंड की स्वर लहरी धुनों के साथ राम लल्ला की शोभायात्रा खेड़ा के बालाजी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए। बस स्टैंड,बड़ा मंदिर पर पहुचने पर सभी श्रद्धालु भक्तों को शरबत प्रसाद स्वरूप पिलाया गया। प्रसाद पाने के बाद श्रद्धालु भक्तजन शोभायात्रा के आगे के मार्ग के लिए प्रस्थान कर गए। शोभायात्रा कन्या विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजपूत मोहल्ला, धूलकोट, पिथाजी की कोल्डी, बबाजी की कोल्डी, ऊपरी कोल्डी, पारीक मोहल्ला, कुमावत मोहल्ला होते हुए वापस खेड़ा बालाजी मंदिर प्रांगण में पहुंचे। ठा. प्रताप सिंह, दलीप सिंह,धन सिंह, हनुमान सिंह, राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक धीर सिंह शेखावत लक्ष्मीपुरा, नाथूलाल,मदनलाल, सेवानिवृत्त सूबेदार भान सिंह शेखावत लक्ष्मीपुरा, प्रभुराम,पदम सिंह, प्रभु दयाल, लच्छाराम, करण फौजी व काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे‌।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*