पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व की बड़ी कार्यवाही* चोरी की टाटा-एस पिक-अप से फैक्ट्री से कपडा चुराने वाला

*पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व की बड़ी कार्यवाही*
चोरी की टाटा-एस पिक-अप से फैक्ट्री से कपडा चुराने वाला


देश का दर्पण न्यूज

पुलिस उपायुक्त अवनीश कुमार शर्मा ने बताया की विनोद वासवानी ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी फैक्ट्री का ताला तोड़कर करीब ढाई लाख का कपडा चुराकर ले गये जिस पर प्रकरण संख्या 172/2023 धारा 380 आईपीसी एवं ताज मौहम्मद ने पेश की कि मेरी गाडी टाटा पिकअप Ace नम्बर RI5GB6295 को अज्ञात चोर चुराकर ले गया। जिस पर 174/ 2023 धारा 379 आईपीसी दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त रामसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सतीश चन्द चौधरी के नेतृत्व में नरेन्द्र उनि प्रोबेशनर दशरथ हैड कानि, श्री भगवान कानि लोकेश कानि धर्मराज कानि की टीम का गठन किया गया। सूचना संकलन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एंव टीम के अथक प्रयासो से आरोपी को डिटेन कर गिरफतार किया गया मुल्जिम के खिलाफ पूर्व में भी एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। बताया गया है कि माल को ले जाने के लिये लोडिंग वाहन चुराकर चिन्हित फैक्ट्री के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम देतें है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*