एससी-एसटी महापंचायत में सुरेरा ग्राम पंचायत से बस,जीप,मोटरसाइकिल सहित जयपुर पहुँचे।

एससी-एसटी महापंचायत में सुरेरा ग्राम पंचायत से बस,जीप,मोटरसाइकिल सहित जयपुर पहुँचे।



(अर्जुन राम मुंडोतिया)
सुरेरा। सुरेरा गाँव से डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ति समारोह सुरेरा के 2 अप्रेल(रविवार) जयपुर (एससी-एसटी)महापंचायत में सुरेरा ग्राम पंचायत से बस,जीप, सहित निजी साधनों से जयपुर पहुँचे। प्रत्येक गांवो से सैकड़ों की संख्या एससी-एसटी लोग रवाने हुए। इससे पहले मीटिंग होने के जिसका 2 अप्रैल सकारात्मक परिणाम रहा। इस कार्यक्रम सफल बनाया। इस दौरान सुरेरा,मंढा,भारीजा,डाँसरोली,कांकरा,राजपुरा नोसाल,नयाबास ,बेनिया का बॉस,खाचरियावास,पचार,कुली,उमाडा,चक,मेई-राजनपुरा, धोलासरी सहित गाँवो लोग जयपुर पहुँचे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*