जाबिर हत्याकांड का पुलिस ने किया 48 घंटे मे खुलासा ।।साले ने ही बांके से प्रहार कर जीजा को उतारा मौत के घाट।।
जाबिर हत्याकांड का पुलिस ने किया 48 घंटे मे खुलासा
।।साले ने ही बांके से प्रहार कर जीजा को उतारा मौत के घाट।।
देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी।कोतवाली सदर के अंतर्गत जेल चौकी क्षेत्र के मोहल्ला हिदायतनगर में 31 मार्च को हुई जाबिर की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक जाबिर के साले ने ही उसकी हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी रौनक अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। आरोपी हत्यारा जनपद सीतापुर के गांव पसुरा का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर कत्ल में प्रयोग किया गया बांका बरामद हुआ है।रविवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि 31 मार्च को मोहल्ला हिदायतनगर में जाबिर शाह की हत्या की घटना के संबंध में धारा 302 का मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन, ह्यूमन इंटेलीजेंस एवं तकनीकी सहायता के आधार पर घटना में संलिप्त मृतक के साले रौनक अली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि जाबिर उसका रिश्ते में बहनोई था। जाबिर के उसकी पत्नी से संबंध थे। इसी बात से नाराज रौनक अली ने बांके से प्रहार कर जाबिर की हत्या कर दी। बांका प्लॉट में फेंककर भाग गया था। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में खुलासा कर दिया।पूरा मामला अवैध सम्बन्ध का था।
Comments
Post a Comment