रक्तकोष फाउंडेशन ने SDP व रक्तदान कर अनजान की बचाई जान*
*रक्तकोष फाउंडेशन ने SDP व रक्तदान कर अनजान की बचाई जान*
देश का दर्पण न्यूज
जैसा की बताया गया है कि रक्तकोष फाउंडेशन व रक्तमिशन क्रांति की मुहिम जागरूक रक्तदाता गांव गांव की मुहिम की पहल पर देर रात्रि को 2 सदस्यों ने SDP व एक ने रक्तदान किया।
गर्मी होने के कारण सभी ब्लड बैंक में रक्त की कमी आ रही है इसी को लेकर रक्तकोष फाउंडेशन व रक्तकान्ति मिशन सेवा मिशन के पधारिकरियो की आगामी ब्लड डोनेशन केम्प को लेकर मीटिंग रखी गई थी तभी टीम के सदस्य आकाश ने टीम के जिला अध्यक्ष गगन मिश्रा को एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती मरीज करण की जानकारी दी और बताया कि उनकी प्लेटलेट्स मात्र 4 हजार रह गई है और डॉ साब ने अर्जेंट SDP का इंतजाम करने के लिए बोला है। मिश्रा ने तुरंत एक सोशल मीडिया पर A+ve SDP डोनर की अर्जेंट आवश्यकता है का मैसेज बना कर अपने सभी ग्रुप व अन्य शोशल मीडिया वाइरल कर दिया तभी केशवपुरा चौराहे पर अग्रवाल होल सेल के प्रोप्राइटर कुनाल अग्रवाल ने मैसेज को देखा। गगन मिश्रा व कपिल विजयवर्गीय, लोकेश प्रजापति, मनोज पारेता सभी एमबीएस ब्लड के लिए रवाना हो गये वहां जाकर देखा तो बहुत पेशंट के परिजन रक्त के अभाव में इधर उधर घूम रहे थे टीम के सदस्यों ने पेशंट के परिजनों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया व रक्तदान करवाया तभी एक पेशंट जिनको की डॉ ने जयपुर रैफर कर दिया था पर उनको भी एस डी पी की जरूरत है मरीज चंद्रप्रकाश निवासी सांगोद की प्लेटलेशट्स 6000 रह् गयी थी तो उनके बेटे ने लोकेश प्रजापति को मदद करने के लिए कहा टीम के सदस्य उज्जवल जी को कॉल किया या एसडीपी देने का निवेदन किया। उज्जवल ने रात को 2 बजे एसडीपी दे कर मदद की इसी बीच तीसरा के भी मेडिकल कालेज ब्लड के स्टाफ ने जानकारी दी कि हमारे मेडिकल कालेज में पेशंट माया एडमिट है और उनको एक यूनिट AB पोजेटिव ब्लड की आवश्यकता है हमारे ब्लड बैंक में नही है और अटेंडर सुबह से परेशान हो रहा है तभी गगन मिश्रा ने कपिल विजयवर्गीय लोकेश प्रजापति आपस चर्चा कर रहे थे तभी मनोज पारेता ने मेडिकल कालेज के रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की मनोज पारेता को मेडिकल कालेज ब्लड बैंक के लिए लोकेश प्रजापति अपनी बाइक से लेकर निकले और वहाँ जाकर रक्तदान करवाया परिजनों ने रक्तकोष फाउंडेशन परिवार के सभी रक्तदाता को धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment