आम आदमी पार्टी ने राजस्थान सरकार पर लगाए आरोप पेपर लीक में सरकार लिप्त,. --- युवा नेता सौरभ चौधरी
आम आदमी पार्टी ने राजस्थान सरकार पर लगाए आरोप पेपर लीक में सरकार लिप्त
जयपुर। आम आदमी पार्टी के युवा नेता सौरभ चौधरी ने बताया
की राजस्थान की गहलोत सरकार राजस्थान विश्वविद्यालय के पेपर भी सही से नहीं करा पा रही है, आए दिन राजस्थान विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों एवं स्नातक परीक्षा के पेपर लीक हो रहे है, हाल ही में आरपीएससी चयन बोर्ड के सदस्य बाबूलाल कटारा को एसओजी ने पेपर लीक प्रकरण में लिप्त पाया है, और उन्हें गिरफ्तार किया है, सरकार के ही नुमाइंदे पेपर लीक में लिप्त है। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे पेपर लीक की वजह से प्रदेश के युवाओं का भविष्य कांग्रेस सरकार के द्वारा अंधकार में धकेला जा रहा है,कांग्रेस सरकार युवाओं के संघर्ष और सपनों की परीक्षा लेना बंद करें, आम आदमी पार्टी, राजस्थान प्रदेश के युवाओं के समर्थन में सदैव साथ है और जरुरत पड़ने पर संभाग स्तरीय विरोध प्रदर्शन भी किया जा सकता हैं।पेपर लीक प्रकरण में आज महामहिम राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर,जयपुर को ज्ञापन सौंपा एवं युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के लिए पेपर लीक प्रकरण में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Comments
Post a Comment