नगरीय निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 15 अप्रैल को
नगरीय निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 15 अप्रैल को
रायबरेली 14 अप्रैल, 2023
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरी निकाय) श्रीमती माला श्रीवास्तव ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये आरक्षित सहित समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का निर्वाचन सम्बन्धी प्रशिक्षण 15 अप्रैल 2023 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में आयोजित किया गया है, जिसमें नियुक्त किये गये आरक्षित सहित समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट समय से प्रशिक्षण में उपस्थित होकर निर्वाचन सम्बन्धी प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। प्रशिक्षण में किसी भी अधिकारी की अनुपस्थिति को निर्वाचन कार्य में व्यवधान मानते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (म0का0) श्रीमती पूजा यादव ने दी है।
Comments
Post a Comment