हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर बालाजी चौक दुधवा में 6 अप्रैल को मनाया जाएगा श्री बालाजी जन्मोत्सव।
हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर बालाजी चौक दुधवा में 6 अप्रैल को मनाया जाएगा श्री बालाजी जन्मोत्सव।
(अर्जुन राम मुंडोतिया)
दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ के निकटवर्ती ग्राम दुधवा में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर गुरुवार को श्री बालाजी जन्मोत्सव का आयोजन ग्राम वासियों व बजरंग मंडल दुधवा द्वारा बालाजी चौक दुधवा में धूमधाम से मनाया जाएगा। बजरंग मंडल दुधवा के अनुसार कार्यक्रम 5 अप्रैल 2023 को मनमोहक इलेक्ट्रॉनिक झांकियां 7:30 बजे से 9:30 बजे तक तथा विशाल भजन संध्या व रंगारंग कार्यक्रम 9:30 बजे से किया जायेगा जिसमें भजन पार्टी - प्रिया राठौड व पिंटू नागोरी एंड पार्टी तथा छेला श्याम व डांसर पूजा अजमेर, जादूगर एम के सम्राट द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
वहीं 6 अप्रैल 2023 को सुबह संगीतमय सुंदरकांड पठन, हवन व वेदोंच्चारण पठन तथा सायं 4 बजे से विशाल जुलूस व भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें विशेष आकर्षण 15 फीट हनुमान जी की जीवित झांकी, ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा, मिकी माउस मोटू पतलू की जोड़ी, स्पेशल बंदर, रेवाड़ी के कलाकारों द्वारा झांकियां दी जाएगी, विशेष मनमोहक झांकी राम दरबार की रहेगी। महाआरती व प्रसाद वितरण सांय 8:15 से किया जाएगा।
बजरंग मंडल दुधवा समिति के सदस्यों ने बताया कि दुधवा में होने जा रहा हनुमान जन्मोत्सव पर अलग-अलग जगह से आए हुए कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी।
Comments
Post a Comment