पृथ्वीराज चौहान को लेकर उलझा समाज ।

देशकादपॅण.न्यूज; पृथ्वीराज चौहान को लेकर उलझा समाज, जाति और इतिहास! राजपूत और गुर्जरों में छिड़ा संग्राम। Desh Ka Darpan; 05 Jan 2020, पृथ्वीराज चौहान को लेकर उलझा समाज, जाति और इतिहास! राजपूत और गुर्जरों में छिड़ा संग्राम गुर्जर समाज ने ये दावा किया है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर थे जबकि राजपूत समाज का तर्क है कि पृथ्वीराज चौहान राजपूत थे. ऐसे में दोनों जातियों के बीच छिड़े विवाद के बाद राजस्थान में नया संग्राम शुरू हो गया है। जयपुर: राजस्थान में बॉलीवुड फिल्मों पर संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. पद्मावत और पानीपत के बाद अब पृथ्वीराज चौहान फिल्म पर संग्राम छिड़ गया है. राजपूत और जाटों के बाद अब गुर्जरों ने भी हुंकार भर ली है. पृथ्वीराज फिल्म को लेकर राजपूत और गुर्जर समाज आमने सामने आ गए हैं. गुर्जर समाज ने ये दावा किया है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर थे जबकि राजपूत समाज का तर्क है कि पृथ्वीराज चौहान राजपूत थे. ऐसे में दोनों जातियों के बीच छिड़े विवाद के बाद राजस्थान में नया संग्राम शुरू हो गया है. पृथ्वीराज चौहान फिल्म...