Posts

उत्तर प्रदेश बलिया में लक्ष्य से भटके तीन बीयर की दुकानों को नोटिस जारी।

- लक्ष्य से भटके तीन बीयर की दुकानों को नोटिस जारी। रिपोर्ट - संजय कुमार तिवारी- 9473963673 स्थान --बलिया यूपी डेट--28/12/22 एंकर ---खबर बलिया जनपद से है जहां बलिया में लक्ष्य से भटके तीन बियर की दुकानों को आबकारी विभाग ने नोटिस जारी किया है । वही आबकारी अधिकारी का कहना है कि शासन के द्वारा नीतियों के तहत देसी मदिरा की दुकानों के लिए मासिक कोटा निर्धारित है जिसका प्रतिफल शुल्क सरकार को मिलना अनिवार्य है इसलिए निर्धारित कोटा उठाना उनके लिए अनिवार्य है नहीं तो उनके खिलाफ भू राजस्व के तहत वसूली की जाती है अंग्रेजी और बीयर के मामले में त्रैमासिक कोटा निर्धारित किया गया है अगर किसी दुकान द्वारा त्रैमासिक कोटा निर्धारित के अनुसार उठान नहीं किया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है प्रथमदृष्टया नोटिस ईशु की जाती है उसके बाद आरसी कट जाती है यही नियम है 47 दुकानें हैं बीयर के मामले में 11 है त्रैमासिक कोटा निर्धारित है 11 करोड़ 66 लाख 46 हजार 817 रुपये इतने राजस्व के बराबर 47 दुकानों को उठान करना अनिवार्य है जनपद में बैरिया, रानीगंज,और गुदरी बाजार तीन बियर की ऐसी दुकानें हैं जिनका मानक ...

स्टोरी स्लग-मैनपुरी की जनता के बीच में जायेंगे विश्वास बनाएंगे और 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे---- दानिश आजाद अंसारी यूपी सरकार के राज्य मंत्री।

Image
स्टोरी स्लग-मैनपुरी की जनता के बीच में जायेंगे विश्वास बनाएंगे और 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे---- दानिश आजाद अंसारी यूपी सरकार के राज्य मंत्री। देश का दर्पण न्यूज़ बलिया संवाददाता संजय तिवारी एंकर --यूपी में उपचुनाव के परिणाम आने के बाद रामपुर और मैनपुरी सीट को लेकर यूपी सरकार के राज्य मंत्री का कहना है कि देखिए रामपुर की जीत जो है योगी सरकार की विकास की जीत है जनता की विश्वास की जीत है और यह उत्तर प्रदेश की तरक्की की जीत है जिस तरीके से रामपुर के लोगों ने योगी मॉडल पर विश्वास करते हुए वहां पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम किया है यह संकेत है कि हमारी आवाम हमारी जनता तरक्की चाहती है विकास चाहती है जिस तरह से यूपी में मुख्यमंत्री ने नारा दिया है सबका साथ सबका विकास उस नारे को चरितार्थ कर रहे हैं आम जनमानस में उत्साह है एक विश्वास है एक भरोसा है उसी के बल पर हमने रामपुर का चुनाव लड़ा था और ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए भाजपा के प्रत्याशी इस सोच को आगे बढ़ाने का काम किया है वही समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी का आम जनमानस में कोई उत...

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाल व्यस्था को लेकर सीएमओ से की शिकायत,शिकायत पर पहुँचे सीएमओ।

- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाल व्यस्था को लेकर सीएमओ से की शिकायत,शिकायत पर पहुँचे सीएमओ। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी-  स्थान- बलिया यूपी डेट- 08/12/2022 एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली को लेकर बलिया सीएमओ से नगर वासियों ने शिकायत की । कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 24 घंटे डॉक्टर ड्यूटी नही करते हैं।जिससे दूर दराज से आने वाले मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। और डिलेवरी रूम में डिलेवरी के नाम पर मुँह मांगी रकम ली जाती है पांच हजार रुपये तक सरकारी हॉस्पिटल पर जबरिया अवैध वसूली की जाती हैं। नगर वासियों की शिकायत पर कार्यवाही के नाम सीएमओ ने प्रूफ मांग रहर है और लिखित शिकायत कीजिये। जब प्रूफ मिलेगा तब होगी कार्यवाही। इतना ही नहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि हम आपकी विरादरी से आते हैं आप मैनेज कीजिये। बाइट- रविन्द्र हठ्ठी ।

रायबरेली जिले में लुटेरों का कहर बुजुर्ग से दिन-दहाड़े पांच लाख रुपए लूटकर फरार योगी सरकार में बदमाशों का दिनदहाड़े लूट भारतीय स्टेट बैंक में सुपर मार्केट चौराहा

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश रिपोर्ट ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल रायबरेली जिले में लुटेरों का कहर बुजुर्ग से दिन-दहाड़े पांच लाख रुपए लूटकर फरार योगी सरकार में बदमाशों का दिनदहाड़े लूट भारतीय स्टेट बैंक में सुपर मार्केट चौराहा  बदमाशों को नहीं है वह कानून का चोर और लुटेरों का गिरोह रायबरेली में तेजी से सक्रिय हो रहा है एंकर रायबरेली जिले में इन दिनों चोरों और लुटेरों का गैंग पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है सर्द मौसम का फायदा उठा रात में ही नहीं बल्कि दिनदहाड़े बेखौफ ढंग से चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे जिले की कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं ताजा मामला रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित मेन ब्रांच स्टेट बैंक के का है जहां पर हड़कंप समय मजा जब तिलक नगर निवासी एक बुजुर्ग को चकमा दे अज्ञात लुटेरे पांच लाख रुपए की मोटी रकम लेकर फरार हो गए टप्पेबाजी की घटना से आहत बुजुर्ग ने घटना की आपबीती सुनाई वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव व सीओ सिटी ने मौके का मुआयना किया वहीं एडिशनल एसपी ने बताया कि खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया है जल्द ह...

रायबरेली जिले में लुटेरों का कहर बुजुर्ग से दिन-दहाड़े पांच लाख रुपए लूटकर फरार योगी सरकार में बदमाशों का दिनदहाड़े लूट भारतीय स्टेट बैंक में सुपर मार्केट चौराहा

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश रिपोर्ट ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल रायबरेली जिले में लुटेरों का कहर बुजुर्ग से दिन-दहाड़े पांच लाख रुपए लूटकर फरार योगी सरकार में बदमाशों का दिनदहाड़े लूट भारतीय स्टेट बैंक में सुपर मार्केट चौराहा  बदमाशों को नहीं है वह कानून का चोर और लुटेरों का गिरोह रायबरेली में तेजी से सक्रिय हो रहा है एंकर रायबरेली जिले में इन दिनों चोरों और लुटेरों का गैंग पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है सर्द मौसम का फायदा उठा रात में ही नहीं बल्कि दिनदहाड़े बेखौफ ढंग से चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे जिले की कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं ताजा मामला रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित मेन ब्रांच स्टेट बैंक के का है जहां पर हड़कंप समय मजा जब तिलक नगर निवासी एक बुजुर्ग को चकमा दे अज्ञात लुटेरे पांच लाख रुपए की मोटी रकम लेकर फरार हो गए टप्पेबाजी की घटना से आहत बुजुर्ग ने घटना की आपबीती सुनाई वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव व सीओ सिटी ने मौके का मुआयना किया वहीं एडिशनल एसपी ने बताया कि खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया है जल...

उत्तर प्रदेश रायबरेली में - जिले में ग्यारह माह पूर्व अवैध शराब से एक दर्जन मौतों के बाद भी नहीं चेता जिला प्रशासन अवैध शराब की भठ्ठी धधकते वीडियो वायरल

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश रिपोर्ट :- ज्ञान प्रकाश तिवारी रायबरेली देश का दर्पण न्यूज चैनल मोब :- 8299670092 - जिले में ग्यारह माह पूर्व अवैध शराब से एक दर्जन मौतों के बाद भी नहीं चेता जिला प्रशासन अवैध शराब की भठ्ठी धधकते वीडियो वायरल आबकारी विभाग आखिर कब तक अवैध शराब को बढ़ावा देता रहेगा कब जागेगा जिला आबकारी विभाग बीते ग्यारह माह पूर्व जिले के महराजगंज सर्किल क्षेत्र में जहरीली कच्ची शराब से लगभग एक दर्जन मौतों की गूंज शासन तक जाने के बाद भी जिम्मेदारों की लचर कार्यशैली के चलते अवैध शराब का धंधा जिले में कुटीर उद्योग बनता चला जा रहा है गुरुवार को सोशल मीडिया पर अवैध शराब के कारोबार का वीडियो वायरल हुआ वायरल वीडियो भदोखर थाना क्षेत्र के अमलियाबाग गांव का बताया जा रहा है जहां गांव के लोगों के द्वारा अवैध शराब को कुटीर उद्योग बना लिया गया है अवैध कच्ची शराब की वजह से साल के शुरुआत में एक दर्जन मौतों के होने के बावजूद भी रायबरेली पुलिस और आबकारी विभाग गहरी निंद्रा सोया हुआ है समय रहते अगर शिकंजा नहीं कसा गया तो महाराजगंज जैसी घटना की फिर से पुनरावृत्ति हो सकती है। इस खबर पर अधिक जानक...

माननिय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार निस्संदेह ध्यान देने योग्य है।*

Image
*रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास* *कोलकाता , पश्चिम बंगाल* 9/12/2022 *माननिय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार निस्संदेह ध्यान देने योग्य है।*   उल्लेखनीय विकास की एक तस्वीर आज एसएसकेएम अस्पताल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण से उभर कर सामने आई।   हमें यहां कई डॉक्टर मिले हैं और करीब 8 करोड़ हेल्थ पार्टनर्स को इस योजना के तहत लाया गया है।  उस दिन आँखों की रौशनी देख रहा था गाँव में चश्मा बहुत अच्छी पहल कर रहे थे।  हमारे डॉक्टरों की संख्या 4 हजार से बढ़कर लगभग 15 हजार हो गई है और हम इसमें और सुधार करेंगे।