Posts

पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव अज्ञात लोगों ने समाज सेवी सह व्यवसायी को मारी गोली ।

Image
https://youtu.be/2urLMkt3XLM?si=igjM5JDb9yEOJAP7 बिहार वैशाली पातेपुर से रंजीत कु7. मार की रिपोर्ट  पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव अज्ञात लोगों ने समाज सेवी सह व्यवसायी को मारी गोली । पातेपुर प्राथमिक उपचार केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में समाजसेवी लिया सांस। मौके पर पहुंचे एस. डी. पी. ओ . सुरभ घं सुमन ने शव को अपने कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की जानकारी मिलते परिजनों में मचा कोहराम। पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित लोगों ने महुआ ताजपुर मुख्यमार्ग पर शव रख कर किया सड़क जाम। मौके पर पातेपुर विधायक ,प्रमुख प्रतिनिधि,जिला परिषद् मुखिया के साथ सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थें। पातेपुर  थाना अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह के आश्वासन पर जाम खुलवाई गई। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा ओ. पी .से मात्र 500मीटर की दुरी अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर समाजसेवी सह गैस एजेंसी hnमालिक को गोली मारकर हत्या कर दिया ।  मृतक की पहचान उक्त थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी लक्ष्मी ठाकुर पिता स्व...
बिहार वैशाली पातेपुर से रंजीत कुO by8m मार की रिपोर्ट  पाते7og6पुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव अज्ञात लोगों ने समाज सेवी सह व्यवसायी को मारी गोली । पातेपुर प्राथमिक उपचार केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में समाजसेवी लिया सांस। मौके पर पहुंचे एस. डी. पी. ओ . सुरभ घं सुमन ने शव को अपने कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की जानकारी मिलते परिजनों में मचा कोहराम। पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित लोगों ने महुआ ताजपुर मुख्यमार्ग पर शव रख कर किया सड़क जाम। मौके पर पातेपुर विधायक ,प्रमुख प्रतिनिधि,जिला परिषद् मुखिया के साथ सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थें। पातेपुर  थाना अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह के आश्वासन पर जाम खुलवाई गई। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा ओ. पी .से मात्र 500मीटर की दुरी अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर समाजसेवी सह गैस एजेंसी hnमालिक को गोली मारकर हत्या कर दिया ।  मृतक की पहचान उक्त थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी लक्ष्मी ठाकुर पिता स्वर्गीय फकीरा ठाकुर के रूप में किया गया। घटन...

लखीमपुर खीरी ( उत्तर प्रदेश),लोकसभा चुनाव में डिजिटल हथियार बनेगा सी-विजिल एप, आचार संहिता का उल्लंघन पड़ेगा भारी

लोकसभा चुनाव में डिजिटल हथियार बनेगा सी-विजिल एप, आचार संहिता का उल्लंघन पड़ेगा भारी देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।रविवार को लोकसभा चुनाव के दौरान यदि आपके आसपास किसी भी तरह की गड़बड़ी होती है या कोई प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है तो इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से आप सीधे कर सकते हैं।आयोग ने यह हक और अधिकार सी विजिल एप के जरिए आपको दिया है।इस डिजिटल हथियार के जरिए आप निष्पक्ष चुनाव में अपनी भागीदारी दर्ज करा सकते हैं।यह जानकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव को पारदर्शी बनाने की कड़ी में सी-विजिल एप को और प्रभावी बनाया है। इस एप के माध्यम से आम नागरिक निर्वाचन आयोग से किसी भी दल अथवा प्रत्याशी की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकेंगे। सी विजिल एप का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। आचार संहिता लगने के बाद यह प्रभावी हो गया है। इसके लिए आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है। *आचार संहिता उल्लंघन की सीधे कर सकते हैं शिकायत, 100 मिनट में होगा समाधान* डीईओ महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्...

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)हिला रिश्तेदार ने दारोगा पर लगाया छेड़खानी का आरोप, कार्रवाई को लेकर नेताओं ने कोतवाली में दिया धरना

Image
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)हिला रिश्तेदार ने दारोगा पर लगाया छेड़खानी का आरोप, कार्रवाई को लेकर नेताओं ने कोतवाली में दिया धरना देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।  लखीमपुर खीरी।एक महिला द्वारा दारोगा पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। इसे लेकर सदर कोतवाली में शुक्रवार को रात भर हंगामा हुआ।बताते चलें मोहल्ला काशीनगर निवासी एक महिला ने घर पर किराए से रह रहे दारोगा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले में आरोपी दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक कोतवाली पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।इस दौरान कई बार पुलिस से विधायक का टकराव भी हुआ।धरने पर नेताओं के बैठने पर मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया। नेताओं के धरने पर बैठने के बाद कोतवाली गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था वहीं, महिला गैर जनपद के बीजेपी के बड़े नेता की रिश्तेदार बताई जा रही है।कोतवाली सदर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके मकान पर किराए पर रहने वाले दारोगा अभय मिश्रा ने नशे की हालत में छेड़खानी की।आरोपी दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक कोतवाली पहुंचे।जिसके बाद देर रा...

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी,चीनी मिल खंभार खेड़ा में स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ

Image
चीनी मिल खंभार खेड़ा में स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।खंभारखेडा बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल खंभार खेड़ा में स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ। यज्ञ से पूर्व माताओ- बहनों एवं पुरूषों ने हर्षोल्लास व उत्साह के साथ विधिवत हवन पूजन के पश्चात बृहद कलश यात्रा का आयोजन किया गया। अपने आरंभिक उद्बोधन में वास्तु शास्त्र केआचार्य सुशील बलूनी ने सभी सुधीजनो तथा बजाज परिवार का इस आयोजन को करवाने के लिए धन्यवाद ब्यक्त किया।आज से 4 अप्रैल तक प्रतिदिन 3:30से हरि इच्छा तक कथा चलेगी। श्री बलूनी जी ने बताया कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन को जीने की कला ही वास्तु शास्त्र है वास्तु शास्त्र के आध्यात्मिक व प्रयोगात्मक पक्षो पर विशेष चर्चा हुई। प्रभु राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समभाव में कैसे जीवन जीना चाहिए तथा माता बहनों को अपना समग्र विकास अपनी संतानों व समाज मे कैसे संस्कार प्रेषित करने चाहिए इस पर विशेष चर्चा क...
Image
चीनी मिल खंभार खेड़ा में स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।खंभारखेडा बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड  चीनी मिल खंभार खेड़ा में स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ। यज्ञ से पूर्व माताओ- बहनों एवं  पुरूषों ने हर्षोल्लास व उत्साह के साथ विधिवत हवन पूजन के पश्चात बृहद कलश यात्रा  का आयोजन किया गया। अपने आरंभिक उद्बोधन में वास्तु शास्त्र केआचार्य सुशील बलूनी ने सभी  सुधीजनो तथा बजाज परिवार का इस आयोजन को करवाने के लिए धन्यवाद ब्यक्त किया।आज से  4 अप्रैल तक प्रतिदिन 3:30से हरि इच्छा तक कथा चलेगी। श्री बलूनी जी ने बताया कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन को जीने की कला ही वास्तु शास्त्र है वास्तु शास्त्र के आध्यात्मिक व प्रयोगात्मक पक्षो पर विशेष चर्चा हुई। प्रभु राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समभाव में कैसे जीवन जीना चाहिए तथा माता बहनों को अपना समग्र विकास अपनी संतानों व समाज मे कैसे संस्कार प्रेषित करने चाहिए इस पर विशेष चर्चा क...

भरतपुर राजस्थान के खैरथल तिजारा कस्बे के बिजली घर के निकट वार्ड पाच में दो सांडों की लड़ाई की टक्कर से एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला के सिर में आई चोट

दो सांडों की लड़ाई की टक्कर से एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला के सिर में आई चोट देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल संवाददाता अमित शर्मा खैरथल तिजारा कस्बे के बिजली घर के निकट वार्ड पाच में दो सांडों की लड़ाई की टक्कर से एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला के सिर में आई चोट तिजारा अस्पताल में किराया उपचार। 60 वर्षीय वृद्ध महिला चंद्रकला सैनी पत्नी राम प्रताप वार्ड पाच की रहने वाली अपने घर जा रही थी। दो साड आपस में भिड़ गए जिस महिला के टक्कर मारने से सिर में चोट आ गई चक्कर खाकर महिला गिर गई। तुरंत प्रभाव से परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया उपचार के दौरान छुट्टी दे दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा सांड की संख्या कस्बे में बढ़ती जा रही है। आए दिन मुख मार्ग पर लड़ते रहते हैं हादसे का अंदेशा बना रहता है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाया है । कस्बे के लोगों ने आवारा सांडों को पकड़ने की मांग की है।