चीनी मिल खंभार खेड़ा में स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ




देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी।खंभारखेडा बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड  चीनी मिल खंभार खेड़ा में स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ।
यज्ञ से पूर्व माताओ- बहनों एवं  पुरूषों ने हर्षोल्लास व उत्साह के साथ विधिवत हवन पूजन के पश्चात बृहद कलश यात्रा  का आयोजन किया गया। अपने आरंभिक उद्बोधन में वास्तु शास्त्र केआचार्य सुशील बलूनी ने सभी  सुधीजनो तथा बजाज परिवार का इस आयोजन को करवाने के लिए धन्यवाद ब्यक्त किया।आज से  4 अप्रैल तक प्रतिदिन 3:30से हरि इच्छा तक कथा चलेगी।
श्री बलूनी जी ने बताया कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन को जीने की कला ही वास्तु शास्त्र है वास्तु शास्त्र के आध्यात्मिक व प्रयोगात्मक पक्षो पर विशेष चर्चा हुई। प्रभु राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समभाव में कैसे जीवन जीना चाहिए तथा माता बहनों को अपना समग्र विकास अपनी संतानों व समाज मे कैसे संस्कार प्रेषित करने चाहिए इस पर विशेष चर्चा की।कथा के बीच में कॉलोनी के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति की तथा पूरे मनोभाव से भाग लिया।इस मौके पर चीनी मिल के यूनिट हेड अवधेश गुप्ता,पावर के यूनिट हेड धर्मेंद्र सिंह,सी वी सिंह,डा अनिल त्रिपाठी, अतुल सिंह,राजेश दूवे, सतीश श्रीवास्तव, सहित काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व चीनी मिल प्रांगण में बने आवासीय कालोनी में रह रहे महिलाओं एवं बच्चे मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता