Posts

बिहार वैशाली,,जन सुराज के भावी प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया

Image
जन सुराज के भावी प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार। आगामी 2025 में होने वाली विधान सभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान में जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाना शुरू कर दिए हैं। इसी अभियान के तहत पातेपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क जन सुराज के अशोक कुमार रजक कर रहे हैं। अशोक कुमार ने बताया कि आज बाबा की नगरी दभैच्छ, निलो तिसिऔता, पिंडौता खुर्द , नाड़ी कला गांव में लोगों से जनसंपर्क किया। लोगों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी काम में लूट को देखकर दुःखी हूं। इस मौके पर विगत दशकों से सरकार के कामकाज पर लोगों के विचार जाना। पातेपुर विधानसभा के लोग परिवर्तन चाहते हैं। विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में व्याप्त रिश्वतखोरी से आम आदमी परेशान हैं। यहां दो दशकों से पातेपुर विधानसभा में लूट खसोट मची है। उस पर यहां के कोई विधायक चर्चा नहीं कर रहे हैं।प्रशांत किशोर. की चर्चा लोगों के बीच है।विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क में पता चला कि लोग क्षेत्र में जनप्रतिनिधि कऔर पार्टी का बदलाव चाहती है।

RPS महिला हुई घरेलू हिंसा की शिकार गुस्से में बचाव में आया रीडर को मारा तमाचा

RPS महिला हुई घरेलू हिंसा की शिकार गुस्से में बचाव में आया रीडर को मारा तमाचा  देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज ) संवाददाता. राकेश कोठेनियां हलैना  भरतपुर .....= सीएम भजन लाल शर्मा के ग्रह जिले में पुलिस ने महिला अपराध को रोकने पर है जोर, महिला अपराध पर लगाम कसने की है मंशा। प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर में महिला आरपीएस अफसर ही घरेलू हिंसा की हुई शिकार, महिला आरपीएस अफसर के साथ पति ने की मारपीट, बीच बचाव को आये महिला आरपीएस अफसर के रीडर पर भी पति ने मारा तमाचा मारपीट के बाद एसपी के सामने हुआ पेश तो एसपी ने महिला आरपीएस अफसर को किया तलब, महिला आरपीएस अफसर के साथ आये पति ने पुलिस अन्वेषण भवन में कर दी महिला आरपीएस अफसर के साथ मारपीट, अन्वेषण भवन से मथुरागेट थाने पहुंचा फोन, मथुरागेट थाना पुलिस ने आरोपी पति को लेकर चली गई । पुलिस थाने, इस बीच बयाना सर्किल ब्रेवो साहब पहुंच गए समझाइश को, दोनों के बीच समझाइश कर मामला सुलझाने की कवायद, अब बड़ा सवाल खुद घरेलू हिंसा की शिकार ख़ाकी कैसे करेगी आम महिलाओं की सुरक्षा।

बीजेपी पूर्व सांसद रंजीता कोली ने पीएम के नाम गायब को लेकर की शिकायत

Image
बीजेपी पूर्व सांसद रंजीता कोली ने पीएम के नाम गायब को लेकर की शिकायत  देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज ) संवाददाता. राकेश कोठेनियां हलैना. भरतपुर .... कई माह के बाद भाजपा की पूर्व सांसद रंजीता कोली द्वारा की गई शिकायत में उन्होंने बताया की "लोकसभा क्षेत्र के कठूमर में स्थित मुख्य बाजार चौराहे पर मेरे द्वारा संसद निधि के माध्यम से निर्माण किए गए बस प्रतीक्षालय में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो तथा नाम को हटाया गया व आमजन के बैठने की व्यवस्था को क्षतिग्रस्त किया गया ताकि सड़क से शराब की दुकान दिखने में कोई परेशानी ना आए और प्रशासन द्वारा इस शर्मनाक कृत्य पर कोई कार्रवाई न करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं जिला प्रशासन से त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग करती हूं". पूर्व सासद की पहली समस्या पीएम के नाम को देखते हुए। नाराजगी जताई। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का हाजीपुर में हुआ शुभारंभ

Image
राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का हाजीपुर में हुआ शुभारंभ  देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से ..................................... प्रतियोगिता में 28 जिलों के युवा प्रतिभागी दिखाएंगे अपना कर्तव्य वैशाली जिले केअक्षयवट राय स्टेडियम हाजीपुर में राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो (बालक खेल प्रतियोगिता) का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर तक चलेगी। इसमें बिहार के 28 जिलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।  इसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा , पुलिस अधीक्षक हर किशोर और हाजीपुर के विधायक श्री अवधेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने प्रतिभागियों से कहा कि खेल में जीत-हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है इसमें भाग लेना । सारे युवा प्रतिभागी खेल में पूरी तत्परता के साथ भाग ले।प्रतिभागियों के रहने के लिए आवासन की भी व्यवस्था की गई है। सभी अनुशासित ढंग से रहे। आगे उन्होंने कहा कि खो-खो सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक टीम भावना है, जो हमें एकजुटता सीखता है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी...

गैर-इरादतन मानव वध के प्रयास के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

गैर-इरादतन मानव वध के प्रयास के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने गैर-इरादतन मानव वध के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अब्दुल पुत्र कम्बल जाति मेव निवासी ग्राम ऊंचेडा थाना जुरहरा जिला डीग व मुफीद पुत्र अब्दुल जाति मेव निवासी ग्राम ऊंचेडा थाना जुरहरा जिला डीग को गैरइरादतन मानववध के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पृथक-पृथक मामले की जांच की जा रही है।

कोई भी कार्य संविधान के विरुद्ध नहीं होगा : जोसफ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पुलिस आयुक्त से मिले, दिया ज्ञापन

Image
कोई भी कार्य संविधान के विरुद्ध नहीं होगा : जोसफ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पुलिस आयुक्त से मिले, दिया ज्ञापन          जयपुर। युवा शक्ति मंच के नेतृत्व में राजधानी में 29 सितंबर को निकाली जाने वाली एक रैली को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि गुरुवार को यहां जयपुर पुलिस आयुक्त से मिले तथा उन्हें ज्ञापन देकर अपनी बात कही। प्रतिनिधिमंडल ने किसी भी परिस्थिति में शहर का माहौल खराब नहीं होने देने के लिए प्रतिबद्धता जताई। साथ ही उपद्रवी लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाने की अपील की। वहीं पुलिस आयुक्त बीजे जॉर्ज जोसफ ने डेलिगेशन को आश्वासन दिया कि कोई भी कार्य संविधान के विरुद्ध नहीं होगा।इस दौरान सीपीआईएम की सुमित्रा चौपड़ा व समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह ने कहा कि उक्त रैली संविधान के मूल्यों के विपरीत है, जिसमें हिन्दू राष्ट्र के संकल्प की बात कही जा रही है। इसका प्रचार सड़कों पर होर्डिंग व सोशल मीडिया पर पोस्टर वीडियो के साथ किया जा रहा है। इसका मार्ग रामगंज आदि से होकर निकालने की सूचना भी सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही है। इस रैली के संबंध में हवामहल विधानसभा क्ष...

पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम अभियुक्त किया गिरफ्तार

Image
पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम अभियुक्त किया गिरफ्तार   संवाददाता - अनुराग तिवारी   बाँदा l पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कालिंजर पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । दिनांक 15.07.2024 को थाना कालिंजर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कालिंजर-सतना बार्डर से अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था जबकि 2 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये थे । अभियुक्तों के कब्जे से 55.26 किलोग्राम अवैध सूका गांजा बरामद किया गया था । फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों मनु द्विवेदी उर्फ प्रभात द्विवेदी पुत्र सुनील द्विवेदी निवासी महारथी टोला चौकी बाकरगंज थाना कोतवाली नगर दूसरा सागर पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय निवासी कस्बा व थाना पैलानी पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित...