बिहार वैशाली,,जन सुराज के भावी प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया

जन सुराज के भावी प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार। आगामी 2025 में होने वाली विधान सभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान में जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाना शुरू कर दिए हैं। इसी अभियान के तहत पातेपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क जन सुराज के अशोक कुमार रजक कर रहे हैं। अशोक कुमार ने बताया कि आज बाबा की नगरी दभैच्छ, निलो तिसिऔता, पिंडौता खुर्द , नाड़ी कला गांव में लोगों से जनसंपर्क किया। लोगों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी काम में लूट को देखकर दुःखी हूं। इस मौके पर विगत दशकों से सरकार के कामकाज पर लोगों के विचार जाना। पातेपुर विधानसभा के लोग परिवर्तन चाहते हैं। विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में व्याप्त रिश्वतखोरी से आम आदमी परेशान हैं। यहां दो दशकों से पातेपुर विधानसभा में लूट खसोट मची है। उस पर यहां के कोई विधायक चर्चा नहीं कर रहे हैं।प्रशांत किशोर. की चर्चा लोगों के बीच है।विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क में पता चला कि लोग क्षेत्र में जनप्रतिनिधि कऔर पार्टी का बदलाव चाहती है।