गैर-इरादतन मानव वध के प्रयास के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
गैर-इरादतन मानव वध के प्रयास के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने गैर-इरादतन मानव वध के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अब्दुल पुत्र कम्बल जाति मेव निवासी ग्राम ऊंचेडा थाना जुरहरा जिला डीग व मुफीद पुत्र अब्दुल जाति मेव निवासी ग्राम ऊंचेडा थाना जुरहरा जिला डीग को गैरइरादतन मानववध के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पृथक-पृथक मामले की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment