RPS महिला हुई घरेलू हिंसा की शिकार गुस्से में बचाव में आया रीडर को मारा तमाचा

RPS महिला हुई घरेलू हिंसा की शिकार गुस्से में बचाव में आया रीडर को मारा तमाचा 
देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज )
संवाददाता. राकेश कोठेनियां हलैना
 भरतपुर .....= सीएम भजन लाल शर्मा के ग्रह जिले में पुलिस ने महिला अपराध को रोकने पर है जोर, महिला अपराध पर लगाम कसने की है मंशा। प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर में महिला आरपीएस अफसर ही घरेलू हिंसा की हुई शिकार, महिला आरपीएस अफसर के साथ पति ने की मारपीट, बीच बचाव को आये महिला आरपीएस अफसर के रीडर पर भी पति ने मारा तमाचा मारपीट के बाद एसपी के सामने हुआ पेश तो एसपी ने महिला आरपीएस अफसर को किया तलब, महिला आरपीएस अफसर के साथ आये पति ने पुलिस अन्वेषण भवन में कर दी महिला आरपीएस अफसर के साथ मारपीट, अन्वेषण भवन से मथुरागेट थाने पहुंचा फोन, मथुरागेट थाना पुलिस ने आरोपी पति को लेकर चली गई । पुलिस थाने, इस बीच बयाना सर्किल ब्रेवो साहब पहुंच गए समझाइश को, दोनों के बीच समझाइश कर मामला सुलझाने की कवायद, अब बड़ा सवाल खुद घरेलू हिंसा की शिकार ख़ाकी कैसे करेगी आम महिलाओं की सुरक्षा।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता