Posts

Showing posts from November, 2019

कश्मीर मे इस्त्राइली माॅडल की चचाॅ पर बवाल।1/12/19

Image
www.deshkadarpannews.com.     कश्मीर में 'इस्राइली मॉडल' की चर्चा पर बवाल, कश्मीरी पंडितों में उबाल, कठघरे में भाजपा सरकार न्यूज डेस्क, देशकादपॅण.न्यूज , जम्मू .  अमेरिका में भारतीय महावाणिज्यदूत संदीप चक्रवर्ती की तरफ से कश्मीर घाटी की तुलना इस्राइल के गठन से किए जाने से कश्मीरी पंडितों में उबाल है। उनका कहना है कि सरकार कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए ठोस कदम तो नहीं उठा रही है, लेकिन दो समुदायों में मतभेद पैदा करने का काम कर रही है। चेताया कि यदि जरूरत पड़ी तो कश्मीरी विस्थापित भाजपा की विचारधारा का विरोध करेंगे।                     रिकॉन्सिलिएशन, रिटर्न एंड रिहैबिलिटेशन ऑफ जम्मू-कश्मीर माइग्रेंट के चेयरमैन सतीश महलदार ने कहा कि कश्मीरी पंडित इस बयान का कड़ा विरोध करते हैं। 1990 से पहले कश्मीरी एक समाज में एक साथ रहते थे। हमारी भाषा, संस्कृति सब एक जैसी ही थी। महावाणिज्यदूत के बयान में उनकी विचित्र और संकीर्ण मानसिकता झलक रही है। अगर भाजपा सरकार के नेतृत्व में एनडीए सरकार भी यही सोच रखती है तो बहुत दुर्भाग्यपूर्...

बैक आफॅ बड़ौदा का मैनेजर 20 हजार की रिश्र्वत लेते पकड़ा गया ।1/12/19

Image
www.deshkadarpannews.com. राजस्थान / बैंक ऑफ बड़ौदा का मैनेजर 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, लोन के पैसे ट्रांसफर करने के लिए मांगी थी रकम आरोपी बैंक मेनेजर मनोज मीणा (ब्लू शर्ट में) आरोपी बैंक मेनेजर मनोज मीणा (ब्लू शर्ट में) DeshkaDarpan News. Nov 30, 2019, 05:22 PM IST सवाई माधोपुर. एसीबी नेबैंक ऑफ बड़ौदा की मलारना डूंगर ब्रांच के मैनेजर मनोज मीणा को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। बैंक मैनेजर द्वारा लोन की दूसरी किश्त देने की एवज में रिश्वत मांग गई थी। जिसकी शिकायतएसीबी को मिलने के बाद शनिवार को आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। परिवादी मुरारी लाल की शिकायत के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मुरारी लाल का आरोप था कि करीब 4 से 5 माह पूर्व निमोद स्टेशन पर मिठाई की दुकान खोलने के लिए 3 लाख का लोन बैंक से स्वीकृत हुआ था। जिसकी पहली किश्त 1 लाख 52 हजार का चैक देने की एवज में पहले भी 25 हजार रुपए बैंक मेनेजर के कहने पर सुनील सैनी ईमित्र वाले को दिए थे। जिसके बाद बाकी बचे लोन के दूसरे चेक 1 लाख 48 हजार रुपए डालने के लिए और 20 हजार रिश्वत की मांग की गई थी। शुक्रवार को मामले का सत्या...

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया विशेष शत्र ने काहा? 29/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण वर्ग को आरक्षण देने पर पूरे सदन को देना चाहिये धन्यवाद: डाॅ. सतीश पुनिया,                     देशकादपॅण.न्यूज:                                                                       जयपुर, 28 नवम्बर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने आज गुरूवार को राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र में संविधान और मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि राजस्थान मे एक बड़ी आबादी युवाओं की है, जो राजनीति से ऊपर उठकर संविधान का आदर करना जानती है, जो इस देश में राजनीति के अलावा समाज को बदलने का कार्य कर सकती हैं। इस प्रदेश के नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता हैं। चाहे उसके लिए प्रदर्शनी, पाठ्यक्रम, संवाद, जागृति या कोई अन्य माध्यम उपयोग में लिये जाये...

कौशल विकास मंत्री चांदना ने आईटीआई संचालकों को दिया भरोसा ।27/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.   कौशल विकास मंत्री चांदना ने आईटीआई संचालको को दिया भरोसा जनसुनवाई के दौरान मंत्री ने सुनी संचालको की फरियाद जयपुर आईटीआई एसोसिएशन राजस्थान के बैनर तले बुधवार को प्रदेश के सैकड़ों संचालको प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हुई जनसुनवाई मंत्री अशोक चांदना से मुलाकात की। एसोसिएशन के एक 40 सदस्यी एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अपनी पीड़ा से अवगत कराया। मंत्री को आईटीआई संचालकों ने कौशल विकास विभाग द्वारा किये जा रहे अन्याय पूर्ण कार्रवाई,रोज रोज निरीक्षण के नाम पर हो रही लूटपाट पर रोक,456 आईटीआई के लाखों एस सी एसएसटी,एसबीएसी के छात्रों की रोकी गयी छात्रवर्ती को पुनः शुरू करवाने सहित अनेक मागों को लेकर अपनी पीड़ा को अवगत कराया और इसके निवारण की मांग की। मंत्री ने सभी संचालकों की बातों बड़े ध्यान से सुना और मांगो पर सुनवाई करके इनको पूरा करवाने की हरसंभव प्रयास का आश्वाशन दिया है।इस पर सभी ने मंत्री चांदना का आभार जताया। 4 दिसंबर को वार्ता के लिए बुलाया एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एम एल शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की मांग पर मंत्री चांदना ने 4 दिसंबर को कौशल विक...

शिवसेना संग गठबंधन पर बोली सोनिया गांधी महात्मा गांधी को ऊपर क्या जबाब दुंगी।28/11/19

Image
देशकादपॅण.न्यूज.  Sonia Gandhi And Rahul Gandhi Were Against The Alliance With Shiv Sena शिवसेना संग गठबंधन पर सोनिया ने कहा था, ऊपर जाकर महात्मा गांधी का सामना कैसे करूंगी। देशकादपॅण.न्यूज. सोनिया गांधी और राहुल गांधी सोनिया गांधी और राहुल गांधी।  मुंबई के शिवाजी मैदान में कल शाम कांग्रेस एनसीपी के समर्थन से बन रही सरकार के मुखिया के रूप में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन बहुत कम लोगों को ही यह मालूम होगा कि शुरुआती दौर में सोनिया गांधी शिवसेना के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के सख्त खिलाफ थीं और राहुल गांधी अभी भी इसे लेकर पूरी तरह सहज नहीं हैं। शायद इसीलिए अभी तक उन्होंने महाविकास अघाड़ी का नेता चुने जाने और मुख्यमंत्री नामित होने वाले उद्धव ठाकरे को बुधवार देर शाम तक बधाई नहीं दी और न ही यह साफ हुआ कि सोनिया और राहुल महाविकास अघाड़ी की सरकार जिसमें कांग्रे्स भी एक तिहाई की हिस्सेदार है के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होंगे या नहीं। राहुल की असहजता और सोनिया के असमंजस के बावजूद अहमद पटेल और दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के कां...

21 हिन्दू पाकिस्तानी को भारत का नागरिकता प्रणाम पत्र दिया गया ।27/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.    जयपर  रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी जिला कलेक्टर जयपुर जगरूप यादव द्वारा 21 पाकिस्तान से विस्थापित हिन्दुओ को भारत की नागरिकता के प्रमाण पत्र दिए गए। सभी लाभार्थियों ने जिला ADM सैनी जी , IT विशेषज्ञ विष्णु जी व डीलिंग क्लर्क अनिता जी का धन्यवाद किया तथा इस मामले में लगातार कई वर्षो से प्रयासरत संस्था निमित्तेकम के अध्यक्ष जय आहूजा , संस्थापक डॉ ओमेंद्र रतनू व उनके साथी चिदम शर्मा व गोरधन मेघवाल जी के प्रयासो के लिए उनकी सराहना करते हुए उनका भी हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय व राष्ट्रीय मीडिया के लगातार प्रयासों के लिए भी सभी विस्थापित हिन्दुओ ने आभार जताया। निमित्तेकम संस्था के अध्यक्ष जय आहूजा ने भारत सरकार से मांग की की इनकी समस्याओ के स्थायी निदान के लिए जल्द से जल्द सिटिजनशिप संशोधन बिल लाया जाए तथा पाकिस्तान में प्रताड़ित हिन्दू परिवारो को अधिक से अधिक भारत आने के वीसा दिए जाये जिससे कि वो पाकिस्तान से बाहर आ सके। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने साथ मे भावुक होकर भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारे लगाए। सभी के चेहरो...

राजस्थान नगर निकाय मे कांग्रेस पाटीॅ के चुने गए उपाध्यक्ष कि सुची ।27/11/19

Image
www.deshkadarpannews.Com. नगर निकाय मैं कांग्रेस पार्टी के चुने गए उपाध्यक्ष कि सूची:- 1:-झुंझुनू 2:-पिलानी 3:-मंडावा 4:-बांसवाड़ा 5:-मांगरोल 6:-छपडा 7:-बाड़मेर 8:-सांगोद 9:-कैथून 10:-सिरोही 11:-शिवगंज 12:-माउंट आबू 13:-पिंडवाड़ा 14:-निंबाहेड़ा 15:-चित्तौड़गढ़ 16:-रावतभाटा 17:-हनुमानगढ़ 18:-भरतपुर 19:-रूपवास 20:-श्री गंगानगर 21:-सूरतगढ़ 22:-नाथद्वारा 23:-आमेट 24:-सीकर 25:-नीमकाथाना 26:-कानोड़ 27:-चूरू 28:-राजगढ़ 29:-फलोदी 30:-भीनमाल 31:-जैसलमेर 32:-मकराना 33:-डीडवाना 34:-टोंक 35:-तिजारा 36:-थानागाजी1:-छबड़ा अध्यक्ष:- भाजपा (लॉटरी) उपाध्यक्ष:-कांग्रेस 2:-पिण्डवाड़ा अध्यक्ष:-भाजपा उपाध्यक्ष:-कांग्रेस 3:-महुआ अध्यक्ष:-कांग्रेस उपाध्यक्ष:-भाजपा 4-नसीराबाद अध्यक्ष:-कांग्रेस (लॉटरी) उपाध्यक्ष:-भाजपा 5:-अलवर अध्यक्ष:-कांग्रेस उपाध्यक्ष:-भाजपानगर निकाय मैं कांग्रेस पार्टी के चुने गए उपाध्यक्ष कि सूची:- 1:-झुंझुनू 2:-पिलानी 3:-बिसाऊ (मंडावा) 4:-बांसवाड़ा 5:-मांगरोल 6:-छपडा 7:-बाड़मेर 8:-सांगोद 9:-कैथून 10:-सिरोही 11:-शिवगंज 12:-माउंट आबू 13:-पिंडव...

राजस्थान खेल मंत्री अशोक चंदाना ने किया जनसुनवाई । 27/11/19

Image
  देशकादपॅण.न्यूज .  खेल एवम युवा मामलात मंत्री श्री अशोक चांदना जी के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान प्रदेशभर से आये हुए कांग्रेसजनों एवं आम लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। आज की जनसुनवाई में एक प्रकरण मध्यप्रदेश सरकार से सम्बंधित भी आया उसका भी मंत्री चांदना ने वंहा के सम्बन्धित मंत्री से मोबाईल पर वार्ता कर निपटारा करवाया। जनसुनवाई में 100 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुये। जनसुनवाई में पीसीसी संगठन महासचिव महेश शर्मा,सचिव श्री सुरज्ञान घोसल्या जी एवं श्रीमती शारदा साध जी भी उपस्थित रहे। www.deshkadarpannews.com

राजस्थान में मेडल लाओ नौकरी पैवो ऐसा करने वाला पहला राज्य ।27/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com जयपुर / स्कूल नेशनल में मेडल लाओ, राजस्थान में नाैकरी पाओ, ऐसा करने वाला पहला प्रदेश Bring Medal in School National, get Naikari in Rajasthan, first state to do so सेवा नियमाें में संशाेधन, सरकार ने कहा- खेलोगे-कूदोगे, बनोगे लाजवाब नेशनल/पैरा नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने वाले भी हाेंगे नाैकरी के हकदार DeshkaDarpan news. Nov 27, 2019,  जयपुर.राजस्थान में खिलाड़ियों की लॉटरी खुल गई है। अब स्कूल फेडरेशन अाॅफ इंडिया एसजीएफआई की स्कूल स्तर की नेशनल प्रतियाेगिता में मेडल जीतने वाले तथा भारतीय ओलिंपिक संघ/पैरा ओलिंपिक कमेटी के नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने पर भी सरकारी नाैकरी मिलेगी। नेशनल गेम्स में महज हिस्सा लेने पर ही नाैकरी देने वाला राजस्थान देश में पहला राज्य बन गया है। इसके लिए गहलाेत सरकार ने 2013 के राजस्थान विभिन्न सेवा नियमाें में संशाेधन किया है। हालांकि, इसमें विभागों द्वारा तय एलिजिलिबिटी क्राइटेरिया भी लागू होगा। खेलमंत्री अशोक चांदना ने कहा- ‘राजस्थान में अब नई कहावत गढ़ गई है, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे लाजवाब’। सफलता के हिसाब स...

हथियारों के नोक पर महँगी गाड़ियों का लुटेरा गिरफ्तार ।26/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.    हथ यारों की नोक पर महंगी लग्जरी गाड़ियां लूटने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार 2 दिन पहले रात्रि में लूटी गई कार सहित तीन वाहन बरामद श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री कबीर सागर ने बताया कि दिनांक 22 1019 को रात्रि में श्री रियाज मोहम्मद पुत्र श्री मुन्ना खान जाति मुसलमान उम्र 36 वर्ष निवासी सरस्वती स्कूल के पास वार्ड नंबर 2 गांधीनगर मदनगंज किशनगढ़ ने टेलीफोन कर थाना बाग रोटा को सूचना दी थी जिसकी गाड़ी नंबर आरजे 14 2754 है हथियारों को की नोक पर लूट कर ले गए जिसे पुलिस ने बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है www.deshkadarpannews.com.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गैस चेंबर में जी रहे हैं लोग

www.deshkafarpannews.com.   सरकार से बोला SC- गैस चैंबर में रह रहे हैं लोग, विस्फोट कर मार क्यों नहीं देते! अनीषा माथुर नई दिल्ली, 25 November, 2019 कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारों में कोई इच्छा शक्ति नहीं दिखाई देती. कई आदेश के बावजूद पराली जलाने के मामले लगातार बढ़े हैं. कोर्ट ने कहा कि क्यों लोगों को गैस चैंबरों में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है? उन सभी को एक बार में मारना बेहतर है. SC बोला- गैस चैंबर में रह रहे लोग, विस्फोट कर मार क्यों नहीं देते! कोर्ट ने कहा, सरकारों में कोई इच्छा शक्ति नहीं दिखाई देतीसुप्रीम कोर्ट ने सरकारों पर जुर्माना लगाए जाने की भी बात की दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान पराली जलाने को लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार की जमकर खिंचाई की. कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारों में कोई इच्छा शक्ति नहीं दिखाई देती. कई आदेश के बावजूद पराली जलाने के मामले लगातार बढ़े हैं ऐसे में क्यों ना सरकारों पर जुर्मा...

पश्चिम बंगाल में उद्योग पतियों से वसूली 2. 60 करोड़ रुपए की फिरौती .24/11/19

Image
 पश्चिम बंगाल में उद्योगपति से वसूली 2.60 करोड़ रुपये की फिरौती, फिर छात्र बन छिप गया पटना में Desh ka Darpan .पटना,। पश्चिम बंगाल में उद्योगपति का अपहरण कर 2.60 करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर दीपक पटना में छात्र बनकर छिपा था। पटना और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने दीपक को सुल्तानगंज थानांतर्गत शाहगंज स्थित शत्रुघ्न मेहता के लॉज से गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार ने की। पश्चिम बंगाल पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर उसे साथ लेकर लौट गई। गुर्गों के साथ मिल कर लिया था अपहरण बताते चलें कि इस साल 17 अप्रैल को अंतरराज्यीय अपहरण गिरोह चंदन-सोनार ने गुर्गों के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल के बराकर में कुल्टी के पास से उद्योगपति तेजपाल सिंह व उनके चालक रवि कुमार का अपहरण कर लिया था। गिरोह ने दो करोड़ 60 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद अपहृत लोगों को रिहा किया था। इस संबंध में बंगाल के सालनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पश्चिम बंगाल के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) को जानकारी मिली कि अपहरण में शामिल दीपक भोजपुर जि...

कोटॅ ने दिया फडणवीस को मोहलत और विपक्ष को राहत ।24/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.     फडणवीस को मोहलत, विपक्ष को राहत, जानें- सुप्रीम कोर्ट से किसको क्या मिला? देशकादपॅण.न्यूज:  नई दिल्ली, 24 November, 2019 सुप्रीम कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है. शीर्ष कोर्ट ने फिलहाल फौरी तौर पर बहुमत परीक्षण पर कोई फैसला नहीं दिया. अब सोमवार को साढ़े 10 बजे फिर सुनवाई होगी. फडणवीस को मोहलत, विपक्ष को राहत, जानें- SC से किसको क्या मिला? महाराष्ट्र मामले पर सोमवार को फिर सुनवाई SC ने सभी को जारी की नोटिस, कल सुबह 10.30 बजे फिर सुनवाईकांग्रेस ने SC का आभार जताया कि उसने मामले की तुरंत सुनवाई कीकोर्ट के रुख से फडणवीस सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए मिला समय महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रमों के बीच रविवार को सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट पर टिकी रही. शीर्ष कोर्ट ने इस केस में सभी पक्षों यानी केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार को नोटिस जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने राज्यपाल को फडणवीस की तरफ से मिले लेटर ऑफ सपोर्ट और उनका आदेश मांगा है. सोमवार सुबह 10.30 बजे फिर सुनवाई होगी. सुप्...

क्या पलट सकतीं हैं सरकार ?या रहेगी सरकार ।24/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.   क्या फिर पलटेगी महाराष्ट्र की बाजी? BJP का सिरदर्द बढ़ा सकता है सीटों का ये गणित । देशकादपॅण.न्यूज:   नई दिल्ली, 24 November, 2019 अगर एनसीपी के दावे को सही माना जाए तो पार्टी में बड़ी टूट का संकट खत्म हो गया है, ऐसे में एनसीपी का बड़ा सिरदर्द तो दूर हो गया और यह सिरदर्द बीजेपी के ऊपर आ गया. बीजेपी के पास 288 सदस्यीय विधानसभा में 105 विधायक ही हैं. सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कम से कम 145 विधायकों का समर्थन चाहिए. क्या पलटेगी महाराष्ट्र की बाजी? BJP के लिए सिरदर्द है ये गणित महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस (फोटो-GettyImages) NCP का दावा-हमारे पास 170 विधायकों का समर्थनBJP के पास 105 विधायक, बहुमत के लिए चाहिए 145सुप्रीम कोर्ट में आज होगी महाराष्ट्र केस की सुनवाई महाराष्ट्र की राजनीति कर्नाटक के नाटक से भी बड़ा होता दिख रहा है. सरकार बनाने से इनकार करने के करीब 16 दिन बाद देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार की सुबह अचानक दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. फडणवीस का शपथ लेना था कि एक साथ सरकार बनाने की कोशिश कर रही शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ह...

नागौर के नगरपरिषद चुनाव मे अध्यक्ष पद पर समरीन 23/11/19

Image
देशकादपॅण.न्यूज:     नागौर के नगरपरिषद मकराना के चुनावो में अध्यक्ष पद पर "समरीन" निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुई है। कांग्रेस पार्टी को पहली बार मकराना में स्पष्ट बहुमत मिला प्राप्त हुआ है।www.deshkadarpannews.com.

कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा बंद करवाया गया इकलौता सिनेमा घर को खुलवाया गया ।23/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com:   सुरक्षा घेरे में खुला आतंकियों द्वारा बंद कराया गया घाटी का यह इकलौता सिनेमाघर, कश्मीर के लोग लेंगे फिल्मों का आनंद श्रीनगर, नवीन नवाज। कश्मीर के लोग अब फिर बॉलीवुड की फिल्मों का आनंद ले सकेंगे। आतंकियों का गढ़ कहे जाने वाले दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग में पांच अगस्त से बंद सिनेमाहाल हीवन एक बार फिर आम दर्शकों के लिए खोल दिया गया है। राज्य प्रशासन व सुरक्षाबलों ने सामान्य होते हालात को देखते हुए सिनेमाहाल शुरू करने का फैसला लिया है। हालांकि यह सिनेमाहाल करीब 28 वर्ष बाद इसी साल छह मार्च को फिर से सीआरपीएफ के प्रयासों से बहाल हुआ था, लेकिन सुचारु रूप से नहीं चल पाया। अब प्रशासन व सुरक्षाबलों का पूरा प्रयास है कि इसे लगातार चलाया जाए। कश्मीर घाटी में यह इकलौता सिनेमाघर है, जहां आम लोग भी फिल्म देखने का आनंद ले सकते हैं।हीवन सिनेमाहाल वर्ष 1989 में एक स्थानीय बिजनेसमैन ने शुरू किया था। वर्ष 1991 में आतंकियों ने इसे बंद करा दिया था। कश्मीर में निजाम-ए-मुस्तफा का नारा लगाने वाले आतंकियों के ग्रेनेड हमले में यह सिनेमाहाल क्षतिग्रस्त हो गया और उसके बाद यहा...

महाराष्ट्र में बनी BJP -NCP सरकार ।23/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com. महाराष्ट्र: BJP-NCP सरकार, अजित पवार बोले- किसानों के लिए आए साथ । देशकादपॅण.न्यूज :  मुंबई, 23 November, 2019 महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. महाराष्ट्र में चौंकाते हुए अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है. देवेंद्र फडणवीस को बतौर मुख्यमंत्री दोबारा राज्य की कमान सौंप दी गई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, तो वहीं एनसीपी नेता अजित पवार ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. महाराष्ट्र: शपथ के बाद बोले अजित पवार- किसानों के लिए आए साथ महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी ने मिलकर बनाई सरकारदेवेंद्र फडणवीस ने दोबारा ली सीएम पद की शपथएनसीपी नेता अजित पवार बने उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. महाराष्ट्र में चौंकाते हुए अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है. देवेंद्र फडणवीस को बतौर मुख्यमंत्री दोबारा राज्य की कमान सौंप दी गई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, तो वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार ने ...

जयपुर भाजपा कार्यालय में सहनाज हुसैन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा देश को राहुल के माफी माँगने का इंतजर।23/11/19

Image
देशकादपणॅ.न्यूज।   राहुल के माफी मांगने का देश कर रहा है इन्तजार: शाहनवाज हुसैन ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर है देश एकजुट: हुसैन ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ गहलोत को नया नेतृत्व पसन्द नहीं, इसलिये करते है सचिन पायलट की उपेक्षा: हुसैन ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ एन.आर.सी. से कांग्रेस के वोट बैंक बिखरने से डरे हुए है गहलोतः हुसैन ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ जयपुर, 22 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी से चल रहे दो बड़े विषय केन्द्र की मोदी सरकार के आने के बाद हल हुए है। उनमें पहला विषय संसद द्वारा निर्णय पारित करवाकर कश्मीर से धारा 370 को हटाना एवं दूसरा विषय माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा भगवान श्रीराम मन्दिर निर्माण का निर्णय करवाना है। देश की जनता और कश्मीर की जनता ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के मनसूबों पर पानी फेर दिया, जिन्हें लगता था कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में आग लग जायेगी उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। हुस...

जयपुर प्रदेश काॅयालय पर क्षेत्रीय विकास मंत्री अजुॅन सिंह ने किया जनसुनवाई ।23/11/19

Image
देशकादपॅण.न्यूज: जयपुर प्रदेश कायाॅलय पर     दिनाँक 22 नवम्बर को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया जी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान प्रदेशभर से आये हुए कांग्रेसजनों एवं आम लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती गंगा देवी जी, पीसीसी सचिव श्रीमती मंजू शर्मा जी,श्रीमती सुमित्रा जैन जी एवम श्री राजेश चौधरी जी भी मौजूद रहे। शनिवार एवम रविवार को अवकाश रहेगा। अगली जनसुनवाई सोमवार दिनाँक 25 नवम्बर को होगी। www.deshkadarpannews.com

रोहित मे कलाकारों को काम नहीं मिलने पर रोस।23/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.   र हतक के कलाकारों को काम न मिलने से लोक कलाकारों में रोष घोषित कला नीति को तुरन्त लागू करे हरियाणा सरकार। देशकादपॅण.न्यूज।         : प्रदीप बहमनी -मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याएं रखेंगे लोक कलाकार हर्षित सैनी रोहतक, 20 नवम्बर। हरियाणा लोक कलाकार यूनियन की आज स्थानीय सुखपुरा चौंक स्थित एक निजी सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश भर से यूनियन के जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला प्रधान नरेश कुंडू ने सभी का स्वागत करते हुए यूनियन की उपलब्धियों से सभी को परिचित करवाया। इस अवसर पर यूनियन के प्रधान प्रदीप बहमनी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछले समय में लोक कलाकारों के लिए कला नीति की घोषणा की थी जोकि एक सराहनीय कार्य था। किन्तु अभी तक सरकार ने कला नीति को अमली जामा नहीं पहनाया है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द कला नीति को लागू करे ताकि लोक कलाकार लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा कला परिषद् के सभी जोनल सेन्टरों में से तीन जोनल सेन्टरों पर कलाकारों को अच्छा काम मिला है किन्तु रोहतक ज...

आलॅ इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का सम्मान ।23/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.     हरियाणा मे  ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक लाने वाले खिलाड़ी दीपक नांदल को नांदल खाप ने किया सम्मानित ।हमारे बच्चे दिखा रहे अपनी प्रतिभा-ओमप्रकाश नांदल। देशकादपॅण.न्यूज।   हर्षित सैनी रोहतक, 20 नवम्बर। गांव बोहर स्थित नांदल भवन में आज नांदल खाप प्रधान ओमप्रकाश नांदल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता खिलाड़ी दीपक नांदल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नांदल खाप प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने कहा कि दीपक नांदल ने राष्ट्रीय स्तर की फ्री स्टाईल कुश्ती के 97 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर खाप का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे खेलों सहित अनेक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने दीपक का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दीपक नांदल ने कहा कि वह मेहर सिंह अखाड़े में नियमित रूप से कोच रणबीर ढाका की देख-रेख में अभ्यास कर रहे हैं तथा उनका अगला निशाना विश्वस्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में अपना ज...

गाँधी परिवार कि सुरक्षा हटाने के बिरोध मे हरियाणा मे प्रदॅशन।23/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.   रोहतक से अनूप कुमार सैनी देशकादपॅण.न्यूज।   दमनक री नीतियों और गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर काटा बवाल लघु सचिवालय के गेट का ताला तोड़कर सचिवालय में घुसे कांग्रेसी कार्यकर्त्ता कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्त्ताओं की पुलिस के साथ हुई जबरदस्त झड़प व तीखी नौंक झौंक प्रधानमंत्री ने राजनैतिक द्वेष भावना से प्रेरित होकर गांधी परिवार की सुरक्षा को वापस ली एंकर - भाजपा सरकार के कुशासन, दमनकारी नीतियों व गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने के विरोध में रोहतक में कांग्रेसियों ने जमकर बवाल काटा और लघु सचिवालय तक जोरदार प्रदर्शन किया। वे लघु सचिवालय के गेट का ताला तोड़कर सचिवालय में घुस गए। इस दौरान पुलिस कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्त्ताओं की पुलिस के साथ जबरदस्त झड़प व तीखी नौंक झौंक भी हो गई। बाद में जिला उपायुक्त आर एस वर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। वीओ 1 महम के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने संयुक्त रूप से भाजपा सरकार के कुशासन, दमनकारी नीतियों और गांधी परिवार की सुरक...

हरियाणा के सोनीपत मे व्यापारी से 50लाख रगंदारी की माँग 23/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.    स नीपत से अनूप कुमार सैनी(देश का दपॅण )  सोनीपत में व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी ।- हरियाणा में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हैं। हरियाणा में अनिल विज के गृह मंत्री बनने के बाद लगा था कि अब अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। सोनीपत में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सोनीपत में ओल्ड रोहतक रोड पर प्यारे पेडे वाले के पास तिहाड़ जेल में बंद सोनू दरियापुर के नाम से फोन करने वाले ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है। वीओ 1 प्यारे पेड़े वाले सागर वालिया ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फोन करने वाले ने खुद को सोनू दरियापुर का बताया। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि रंगदारी न देने पर उसे दिल्ली में घुसते ही जान से मार दिया जाएगा। वीओ 2 सिटी थाना प्रभारी, सोनीपत सत्यवान ने कहा कि सोनीपत पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्यारे लाल पेडे वाले के पुत्र से किसी ने फिरौती मांगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ित ने बताया कि उसके पास रात साढ़े 8 बजे से उसके पास बार बार फोन आ रहे हैं। फोन पर स...

SBI ने दो ग्राहकों को दिये एक ही( A/c No)एक ही खाता संख्या ।22/11/19

Image
देशकादपॅण.न्यूज, SBI ने दो ग्राहकों को दिया सेम खाता नंबर, एक ने कराए जमा तो दूसरे ने मोदी जी भेज रहे समझकर निकाले आलमपुर/भिंड, देश का दपॅण .न्यूज  । मध्य प्रदेश के भिंड में गजब का मामला सामने आया है। हालांकि, यह मामला काफी समय पहले का है, लेकिन अब मामले की जानकारी सामने आने के बाद ये चर्चा में बना हुआ है। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आलमपुर शाखा ने एक बड़ी लापरवाही कर डाली। बैंक ने दो अलग-अलग ग्राहकों को एक ही खाता नंबर दे दिया। बैंक की तरफ से दी गई पासबुक में ग्राहक संख्या भी एक है। इसका परिणाम ये हुआ कि एक ग्राहक खाते में पैसे जमा करता रहा और वहीं दूसरा ग्राहक (जिसका नंबर भी सेम ही था) उसे निकालता रहा। (मोदी जी भेज रहे हैं- Video नीचे) ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि पूरे छह महीने तक चलता रहा। नतीजा ये आया कि जमा करने वाले ग्राहक के 89 हजार रुपए, दूसरे खाता धारक ने निकाल लिए। जब इस बात का पता चला तो पीड़ित ने बैंक मैनेजर से बात की, जहां मामला सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन हक्का बक्का रह गया। आलमपुरु के रूरई गांव में रहने वाले हुकुम सिंह कुशवाह पुत्र हरविलास कुशवाह हरियाणा म...

राजस्थान कांग्रेस पाटीॅ नगर निकायों मे अध्यक्ष उमिदवार ।22/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.   कांग्रेस पार्टी के नगर निकायों में अध्यक्ष के उम्मीदवार 1--झुंझुनू --नगमा बानो 2 -पिलानी - हीरालाल 3-बिसाउ - मुस्ताक खान 4 - बीकानेर - अंजना खत्री 5 - बांसवाड़ा - जैनेंद्र त्रिवेदी 6 - परतापुर गढ़ी - गोविंद 7 - मांगरोल - कौशल किशोर 8 - छबड़ा - आराधना शर्मा 9 - बाड़मेर - दिलीप माली 10 - बालोतरा - शांति देवी 11 - सांगोद - कविता 12 - कैथून - आईना महक 13 - सिरोही - महेंद्र मेवाड़ा 14 - माउंटआबू - जीतू राणा 15 - शिवगंज - वजिंग राम घांची 16 - पिंडवाड़ा - अचल सिंह वालिया 17 - निंबाहेड़ा - सुभाष शारदा 18 - चित्तौड़गढ़ - संदीप शर्मा 19 - रावतभाटा - दीपिका 20 - हनुमानगढ़ - गणेश राज 21 - भरतपुर - अभिजीत जाटव 22 - रूपवास - अर्चना जाटव 23 - पाली - नेतल मेवाड़ा 24 - सुमेरपुर - परविंदर कौर 25 - गंगानगर - करुणा चांडक 26 - सूरतगढ़ ओम कालवा 27 - नाथद्वारा - मनीष राठी 28 - आमेट - कैलाश मेवाड़ा 29 - सीकर - जीवन खान 30 - नीमकाथाना - सरिता दीवान 31- खाटूश्यामजी - संगीता देवी 32 - उदयपुर - अरुण टाक 33 - कानोड़ - चंदा 34 - महुआ - नर्मदा देवी 35 - चूरू - ...

राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांता भारद्वाज ने लगाई साहानभुति कि गुहार ।20/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.  शरणार्थी पाकिस्तानी हिन्दूओं को डिपोर्ट करने के मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करे प्रदेश सरकार: लक्ष्मीकांत भारद्वाज ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ जयपुर, 21 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में जिन 6 हिन्दू शरणार्थीओं को वापस पाकिस्तान भिजवाया जा रहा है, सरकार उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें एवं उन्हें राजस्थान में रूके रहने की अनुमति दे। भारद्वाज ने कहा कि कुछ पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी वहां उन पर हो रहे अत्याचार से परेशान होकर लम्बी अवधि के वीजा के साथ भारत आये थे और उन्होंने राजस्थान मंे शरण ली थी। कुछ दिनों पहले उन्होंने कुछ नियमों का अज्ञानता वश उल्लघंन किया। जिसकी वजह से सूचना एजेंसियों की सिफारिश पर प्रदेश की सरकार उनके खिलाफ भारत से निकाले जाने की कार्यवाही कर रहीं है। भारद्वाज ने कहा कि उन शरणार्थीयों पर भारत में रहने के दौरान ना तो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का कोई आरोप है और ना ही उन्होंने कोई आपराधिक घटना को अंजाम दिया है। भारत से उनक...

राजस्थान मे निकाय चुनावों मे जनादेश कांग्रेस के पक्ष मे नही, सतिश पुनिया।21/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.    निकाय चुनावों में जनादेश कांग्रेस सरकार के पक्ष में नहीं: डाॅ. सतीश पूनियां.                             देशकादपॅण.न्यूज:   जयपुर, 19 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि मंगलवार को घोषित नगर निकाय के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करके भी कांग्रेस अपने पक्ष में राजस्थान की जनता को नहीं कर पाई। डाॅ. पूनियां ने कहा कि निकाय चुनाव में जनादेश किसी भी सुरत में कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहा है। उसका प्रत्यक्ष उदाहरण उदयपुर, बीकानेर व भरतपुर नगर निगम में जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है। जनता ने जो जनादेश हमें दिया है, वो हम विनम्रता के साथ स्वीकार करते है। डाॅ. पूनियां ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि जब से सरकार बनी है, तब से येनकेन प्रकारेण नगर निकाय का चुनाव जीतने के लिये हथकण्डे अपना रहीं थी। सबसे पहले अप्रत्यक्ष चुनाव को प्रत्यक्ष किया और फिर जो परिसीमन 2021 में होना था, उसको अपने तरीके से 2019 मे...

सतीश पुलिया ने कहा असफलता को छुपाने की कोशिश कर रही है राजस्थान कांग्रेस ।21/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com. प्रदेश सरकार की असफलता को छुपाने के लिये कांग्रेस कर रही है प्रदर्शन की नौटंकी: डाॅ. सतीश पूनियां ।भाजपा ने 48 निकायों में सभापति के पद के प्रत्याशी खड़े किये, एक पर दिया निर्दलीय को समर्थन: डाॅ. पूनियां । जयपुर, 19 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदेश में कांग्रेस के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए ये प्रदर्शन की नौटंकी कर रही है। डाॅ. पूनियां ने कहा कि केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों को कोसने से पहले प्रदेश सरकार अपनी आर्थिक नीतियों की समीक्षा कर लें, जिसकी वजह से अब तक किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी नहीं हुई, बेरोजगारों को ‘‘बेरोजगारी भŸाा’’ नहीं मिला, प्रदेश में विकास के काम ठप्प पड़े है क्योंकि ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो रहा, यहाँ तक की सरकारी कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल रहा। सरकारी राजस्व को बढ़ाने के लिए लोगों पर अप्रत्यक्ष कर थोपे जा रहे है। डाॅ. पूनियां ने कहा कि किसी भी महत्वपूर्ण व्यक्ति की सुरक्षा कम या ज्यादा करने का फैसला हर वर्ष सुरक्षा एंजेस...

राजस्थान मंत्री सालेह मोहम्मद ने कि जन सुनवाई ।20/11/19

Image
देशकादपॅण.न्यूज: अल्पसंख्यक मंत्री श्री सालेह मोहम्मद जी कल दिनांक 20 नवम्बर को प्रातः11 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान जनसुनवाई में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री करण सिंह यादव जी, महासचिव श्री शंकर यादव जी, सचिव श्री पारसमल जैन जी एवम श्री बालेन्दु शेखावत जी भी उपस्थित रहेंगे।   www.deshkadarpannews.com

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतिश पुनिया सांभर जाकर पक्षियों की मौत कि जानकारी ली।20/11/19

Image
https://youtu.be/L1xnFLeA00M www.deshkadarpannews.com      राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने सांभर जाकर पक्षियों की मौत कि जानकारी ली। जयपर, 19 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने आज मंगलवार को सांभर पहुँचकर सांभर झील में हजारों पक्षियों की हो रही मौत पर चिंता जताई और मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों एवं स्वयंसेवी संगठनों से इस विभत्स घटना की विस्तृत जानकारी ली। डाॅ. सतीश पूनियां को वहाँ मौजूद विशेषज्ञों, एन.जी.ओ., फाॅरेस्ट डिपार्टमेन्ट, एनिमल हसबेन्ड्री, नगर पालिका तथा इस काम में लगी एजेंसियों के सम्बन्धित व्यक्तियों ने इस घटना की पूरी जानकारी दी। उनसे प्राप्त तथ्यात्मक रिपोर्ट के आधार पर डाॅ. पूनियां ने कहा कि प्राथमिक तौर पर इस तरीके की विभत्स घटना में राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है, की समय पर घटना की गम्भीरता को समझकर तुरन्त प्रभाव से उचित कार्यवाही करती। किन्तु एक सप्ताह तक हजारों पक्षी मरते रहे और सरकार नींद में सोती रही। जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई तब सरकार के मंत्री और अधिकारी वहाँ दौरा करने गये। जबकि प्राथमिक...

1दिसंबर को होने जा रही है बड़ी मानवता दौड़ ।20/11/19

Image
www.deshkadarpannews.com.  "  रन फॉर ह्यूमैनिटी में मानवता का सन्देश देने के लिए निःशुल्क दौड़ेंगे जयपुराइट्स "आगामी 1 दिसंबर को आयोजित होने वाली जयपुर की सबसे बड़ी मानवता की दौड़ रन फॉर ह्यूमैनिटी का प्री-इवेंट आज बुधवार को अजमेर रोड महिंद्रा सेज़ स्थित जयपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में हुआ। ज्ञात है कि यह दौड़ पिछले तीन सालो से लगातार इंडियन आर्मी एवं अन्य संस्थानों के साथ मिलकर करायी जाती है। आज कार्यक्रम में मुख्या अथिति के तौर पर पूर्व बगरू विधायक डॉ कैलाश वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी किसान मोर्चा राहुल दिवेदी, जयपुर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक रोहित सेठिया, सैल्यूट तिरंगा प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष एवं स्टेट स्पोकपर्सन बीजेपी रिचा सैनी, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन आबिद खान, चेयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन अब्दुल रज़्ज़ाक भाटी जी रहे। कार्यक्रम में गायक जय, अवसर वेंचर्स से सौरभ श्रीवास्तव सक्षम संस्थान से इवादीप सक्सेना , दीप पब्लिक स्कूल से अनीता सक्सेना, फ्यूचर प्रेप इंस्टिट्यूट से ब्रजेश गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे। क...