कश्मीर मे इस्त्राइली माॅडल की चचाॅ पर बवाल।1/12/19
www.deshkadarpannews.com. कश्मीर में 'इस्राइली मॉडल' की चर्चा पर बवाल, कश्मीरी पंडितों में उबाल, कठघरे में भाजपा सरकार न्यूज डेस्क, देशकादपॅण.न्यूज , जम्मू . अमेरिका में भारतीय महावाणिज्यदूत संदीप चक्रवर्ती की तरफ से कश्मीर घाटी की तुलना इस्राइल के गठन से किए जाने से कश्मीरी पंडितों में उबाल है। उनका कहना है कि सरकार कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए ठोस कदम तो नहीं उठा रही है, लेकिन दो समुदायों में मतभेद पैदा करने का काम कर रही है। चेताया कि यदि जरूरत पड़ी तो कश्मीरी विस्थापित भाजपा की विचारधारा का विरोध करेंगे। रिकॉन्सिलिएशन, रिटर्न एंड रिहैबिलिटेशन ऑफ जम्मू-कश्मीर माइग्रेंट के चेयरमैन सतीश महलदार ने कहा कि कश्मीरी पंडित इस बयान का कड़ा विरोध करते हैं। 1990 से पहले कश्मीरी एक समाज में एक साथ रहते थे। हमारी भाषा, संस्कृति सब एक जैसी ही थी। महावाणिज्यदूत के बयान में उनकी विचित्र और संकीर्ण मानसिकता झलक रही है। अगर भाजपा सरकार के नेतृत्व में एनडीए सरकार भी यही सोच रखती है तो बहुत दुर्भाग्यपूर्...