Posts

Showing posts from December, 2019

हरियाणा के रोहतक में हिन्दी विभाग की प्रोफप्रोफेसर डाॅ रोहड़ी अग्रवाल की सेवानिवृत्ति पर दिन भावहीनी विदाई ।

Image
  देश का दपॅण न्यूज:     हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डा. रोहिणी अग्रवाल की सेवानिवृति पर दी भावभीनी विदाई हर्षित सैनी रोहतक, 31 दिसम्बर। हिन्दी साहित्य की प्रतिष्ठित समालोचिका, कथाकार तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डा. रोहिणी अग्रवाल की सेवानिवृति पर आज हिन्दी विभाग में भावभीनी विदाई दी गई। हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा प्राध्यापकों समेत प्रो. रोहिणी अग्रवाल के परिजन तथा विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के सदस्य विदाई समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका डा. कृष्णा देवी ने प्रो. रोहिणी अग्रवाल की शैक्षणिक जीवन यात्रा का परिचय दिया। विभाग के शोधार्थी रहे डा. सतीश डांगी, डा. जागीर नागर, डा. सुशील सोनी, डा. श्रुति सुधा आर्य, डा. पूनम, डा. अजित ने अपनी यादें सांझा की। मानविकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. हरीश कुमार, सेवानिवृत प्रोफेसर डा. हेमंतलता शर्मा, सेवानिवृत प्रेस मैनेजर विरेन्द्र सिंह, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने भी कार्यक्रम में प्रो. रोहिणी अग्रवाल के व्यक्तित्व तथा उनकी उपलब्धि...

हरियाणा के रोहतक में जन सेवा समिति ने भैणी महाराजपुर मे लगाया 122 वहां रक्तदरक्त दान शिविर ।

Image
www.deshkadarpannews.com.       जन सेवा समिति ने भैणी महाराजपुर में लगाया 122वां रक्तदान शिविर अपने जन्मदिन व सालगिरह को रक्तदान करके मनाना चाहिए-डॉ. सत्यप्रकाश हर्षित सैनी रोहतक, 31 दिसम्बर। महम खंड के गांव भैणी महाराजपुर में आज जन सेवा समिति के मुख्य सलाहकार डॉ. सुरेन्द्र खुराना व उनके बेटे लव खुराना के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया। भीष्ण ठंड के बावजूद भी रक्तदानियों का उत्साह देखते ही बनता था। समिति के प्रदेश अध्यक्ष बसन्त लाल गिरधर ने बताया कि समिति द्वारा यह 122वां रक्तदान शिविर था। जिसमें 53 यूनिट रक्त एकत्रित करके पीजीआई पहुंचाया गया। शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. सत्यप्रकाश, परसराम सरोहा व संजय नासा विशिष्ट अतिथि रहे। शिविर की अध्यक्षता डीवीए के राज्य प्रधान विजेन्द्र बैनिवाल ने की। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि हमें अपना जन्मदिन व सालगिरह आदि रक्तदान करके मनानी चाहिए। जब हमारे देश में ऐसी क्रांति आ जायेगी तो कभी किसी जरूरतमंद को रक्त की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में रक्त की कमी हो जाती है...

हरियाणा के रोहतक गाँव बोहर व गढ़ी बोहर से शराब के ठेका हटाने कि उठी माँग ।

Image
देश का दपणॅ न्यूज:   गांव बोहर व गढ़ी बोहर से शराब के ठेके हटाए जाने की मांग को लेकर डीसी को दिया ज्ञापन शराब के कारण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं अपराध- ओमप्रकाश नांदल हर्षित सैनी रोहतक, 31 दिसम्बर। आर्य समाज द्वारा आज गांव बोहर व गढ़ी बोहर में शराब के ठेके न खोले जाने के सम्बन्ध में नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला उपायुक्त आर.एस. वर्मा को सौंपा। इस अवसर पर खाप प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने जिला उपायुक्त को कहा कि गांव बोहर जोकि वार्ड 9 में आता है, गांव में बढ़ती शराबखोरी के कारण जहां प्रतिदिन आपसी झगड़े, मारपीट, चोरी, हत्या आदि के मामले बढ़ रहे हैं। वहां इसके कारण महिलाएं तथा विद्यार्थी भी पीड़ित हो रहे हैं। उनका कहना था कि महिलाओं के प्रति जहां शराबियों द्वारा नित्य मारपीट व यौन शोषण की घटनाएं बढ़ रही हैं तथा बच्चे भी इस लत के कारण शिक्षा व खेल में पिछड़ रहे हैं। इसलिए इन गांवों में शराब के ठेके नहीं होने चाहियें। आर्य समाज के मंत्री कृष्ण आर्य ने कहा कि हम इस ज्ञापन के द्वारा राज्य सरकार से मांग करते हैं कि गांव बोहर व गढ़ी मे...

हेमंत सोरेन का पहला फैशला बदलेगा राज्य का प्रतिक चिन्ह ।

Image
www.deshkadarpannews.com. सोरेन सरकार की कैबिनेट बैठक का पहला फैसला, बदलेगा राज्य का प्रतीक चिन्ह। देशकादपॅण.न्यूज:   रांची, 29 December, 2019 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई और तीन अहम फैसलों पर मुहर लगाई. नई सरकार ने झारखंड की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप प्रतीक चिन्ह के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं सोरेन सरकार का पहला फैसला, बदलेगा झारखंड का प्रतीक चिन्ह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  झारखंड की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप होगा नया प्रतीक चिन्ह7 जनवरी को झारखंड विधानसभा में होगा राज्यपाल का अभिभाषण झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथग्रहण के 3 घंटों के भीतर ही कैबिनेट बैठक बुला ली। इस अहम बैठक में हेमंत सोरेन कैबिनेट ने तीन महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई. इस दौरान सीएनटी और एसपीटी आंदोलन के साथ-साथ पत्थरगढ़ी आंदलनों में दर्ज किए गए सभी मुकदमे वापस लेने का फैसला लिया गया. साथ ही यौन शोषण से जुड़े जितने भी मामले हैं, उनकी त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक का गठन किया जाएगा. इसके अलावा अनुबंध कर्मी, आंगनबाड़ी, रसोई और पारा शिक्षकों के...

हेमंत सोरेन के सपथ ग्रहण के बहाने विपक्ष ने दिखाई मजबूती।

Image
देशकादपॅण.न्यूज:     हेमंत सोरेन  के शपथ ग्रहण के बहाने विपक्ष ने और मजबूत की मुट्ठी, रांची से दिया दिल्ली को संदेश ।नई  दिल्ली, 29 December, 2019 हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. देश के पूर्वी राज्य झारखंड में गैर बीजेपी सरकार की वापसी ने देश की विपक्ष को खुशनुमा एहसास दे दिया है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए ये खबर तो जोश भरने वाली है ही, मोदी सरकार से दो-दो हाथ कर रहे ममता, स्टालिन, तेजस्वी जैसे विपक्षी नेताओं के लिए भी ये घटनाक्रम मजबूती देने वाला रहा है. हेमंत के शपथ ग्रहण से विपक्ष ने और मजबूत की मुट्ठी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में जुटे विपक्षी नेता (फोटो-Twitter/@HemantSorenJMM) हेमंत की ताजपोशी में विपक्ष का जमावड़ाराहुल, ममता, स्टालिन की मौजूदगी से जोशउद्धव, शरद रहे शपथ ग्रहण से दूर हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. देश के पूर्वी राज्य झारखंड में गैर बीजेपी सरकार की वापसी ने विपक्ष को खुशनुमा अहसास दे दिया है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए ये खबर तो जोश भरने वाली है ही, मोदी सरकार से दो-दो हाथ कर रहे ममता, स्टालिन, तेजस्वी जैसे विप...

प्रियंका गांधी के आरोप पर पुलिस आधिकारि ने कहा उन्हें नहीं मुझे गिराया गया ।

Image
www.deshkadarpannews.com.            प्रियंका गांधी के आरोप पर पुलिस अधिकारी ने कहा- उन्हें नहीं बल्कि मुझे गिराया गया पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने अपने उच्चाधिकारियों को दी गई सूचना में कहा है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के कार्यक्रम में उनकी ड्यूटी फ्लीट प्रभारी के रूप में लगाई गई थी. प्रियंका गोखले मार्ग स्थित कौल हाउस के लिए रवाना हुई थी, मगर उनकी गाड़ी निर्धारित मार्ग से ना जाकर लोहिया पथ की तरफ जाने लगी।   . देशकादपॅण.न्यूज:   December 29, 2019,   लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने पुलिस पर शनिवार को गम्भीर आरोप लगाया कि संशोधित नागरिकता कानून/सीएए (CAA) के खिलाफ हाल में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किये गये पूर्व आईपीएस अफसर के घर जाते वक्त उन्हें रोकने की कोशिश कर रही पुलिस ने उनका गला दबाकर उन्हें गिराया. हालांकि पुलिस ने प्रियंका के आरोपों को बिल्कुल गलत करार दिया है. प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा कि वह सीएए के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के मामले में गिरफ्तार किये गये सेवानिवृत्त आईपीएस अफसर एस.आर. दारापुरी के परिजन से मुलाकात...

हिडन कैमरे से आए दिन महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो लेने से कैसे बचे।

Image
www.deshkadarpannews.com.      आए दिन ट्रायल रूम या पब्लिक टॉयलेट में हिडन कैमरे से महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो खींच ली जाती है, जिसका उन्हें पता भी नहीं चलता। ऐसे में यह जानकारी होना बहुत जरूरी है कि हिडन कैमरे का पता कैसे लगाएं। साथ ही इसे डिटेक्ट करने का तरीका भी आपको आना चाहिए। कैमरा या माइक्रोफोन रेडिएशन मिलने पर सीधी दिख रही लाइन जिग-जैग करने लगती है इंस्टॉल करें सबसे पॉपुलर ऐप हिडन कैमरा थोड़ा बड़ा या फिर बटन के बराबर भी हो सकता है। ऐसे में इसे ढ़ूंढ़ने के लिए आपको थोड़ी मशक्कत करना होगी। हालांकि इसका पता लगाने के लिए आपको माइक्रोफोन या फिर कैमरा डिटेक्टर लेकर चलने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपका मोबाइल ही यह काम आसानी से कर सकता है। इसके लिए आपको अपने फोन में हिडन कैमरा डिटेक्टर ऐप डाउनलोड करना होगा। इसका उपयोग बेहद आसान है। बता दें कि हिडन कैमरा खोजने के लिए एंड्रॉयड प्लेस्टोर पर कई ऐप मौजूद हैं, पर आप सबसे पॉपुलर ऐप इंस्टॉल करें। जानें डिटेक्ट करने का आसान तरीका जब आप इस ऐप को इंस्टॉल करेंगे, तो यह कुछ एक्सेस मांगेगा। आपको इसे ओके करके आगे बढ़ना है। यहां डिटेक्ट इंफ्रारेड कैमरा, ...

बिहार सिवान मे पिकअप पर लदी 204 काटॅन शराब बरामद ।

Image
www.deshkadarpannews.com.   पिकअप पर लदी 204 कार्टन शराब बरामद, एक गिरफ्तार सिवान। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कोठी के पास शुक्रवार की रात गश्त के दौरान पिकअप पर लदी 204 कार्टन शराब जब्त कर ली। साथ ही पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के बनकटा निवासी दीपक गुप्ता बताया जाता है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे शनिवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस गश्त कर रही थी, तभी तेज गति से यूपी की ओर से पिकअप आती दिखाई दी। संदेह होने पर उसकी जांच की गई तो भारी मात्रा में शराब लदी मिली। पुलिस उसके चालक को हिरासत में लेते हुए पिकअप को जब्त करथाना लाई। शराब गिनती के दौरान गाड़ी पर 204 कार्टन में 9792 बोतल शराब मिली। वहीं दूसरी ओर सिसवन के चैनपुर ओपी पुलिस ने चैनपुर बाजार के पासी टोला में शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर चंदन कुमार चौधरी के घर छापेमारी कर 180 एमएल के 116 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस आने की सूचना मिलते ही धंधेबाज चंदन फरार हो गया। ओपी प्रभारी राकेश कुमार...

हरियाणा मे दुष्यंत चौटाला कम समय मे गठबंधन सरकार ने जनहित के विकास कायोॅ के विकास मे पकड़ी गती।

Image
देश का दपॅण न्यूज:    मॉडल के तौर पर जल्द पन्नीवाला मोटा में बनेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर-दुष्यंत चौटाला कम समय में गठबंधन सरकार ने जनहित के विकास कार्यों में पकड़ी गति - सक्षम योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देना सरकार का प्रयास अनूप कुमार सैनी चंडीगढ़, 27 दिसम्बर। हरियाणा सरकार सक्षम योजना को श्रम और उद्योग विभाग से जोड़कर हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। वहीं इसके साथ एक जिले से दूसरे जिले में सक्षम योजना के तहत युवाओं को जोड़ने पर भी चर्चा की जा रही है। ये बात आज प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि सक्षम योजना के प्रदेश में कैसे बेहतर परिणाम आए उस पर सरकार कार्य कर रही है। इतने कम समय में गठबंधन सरकार अब जनहित के विकास कार्य करने में गति पकड़ चुकी है। डिप्टी सीएम ने खुशी जाहिर करते हुए युवाओं से जुड़े एक बड़े और नए स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरवरी म...

राजस्थान क्राइम ब्राचं ने 50 किलो गांजा के साथ दो तस्करों किया गिरफ्तार ।

देश कानून दपॅण न्यूज:   जयपुर( रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी) क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की टीम ने शुक्रवार शाम को भरतपुर शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि जयपुर से आकर 50 किलो गांजा लेकर गये दो तस्करों को बस्सी टोल नाके पर सूचना देकर पकड़ाया जिनसे कुल 171 किलो गांजा, 10 पेटी शराब, एक लग्ज़री वाहन सहित तीन गिरफ़्तार किये गए आंध्र प्रदेश से जयपुर में सप्लाई के लिए गांजा लाया गया था एडीजी क्राइम बी एल सोनी के सुपरविज़न में स्पेशल टीम प्रभारी पुलिस इन्सपेक्टर जितेन्द्र गंगवानी ने कार्रवाई। www.deshkadarpannews.com.

हरियाणा परिवाहन मंत्री द्वारा निजी बसों के शुभारंभ करने पर विरोध मे रोडवेज कमॅचारियों ने किया प्रदर्शन ।27/12/19

Image
www.deshkadarpannews.com.     परि वाहन मंत्री द्वारा निजी बसों के शुभारम्भ करने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन प्रदर्शनकारी बोले, किसी भी कीमत पर किलोमीटर स्कीम को नहीं होने देंगे लागू, आठ जनवरी को रोडवेज का रहेगा चक्का जाम हर्षित सैनी रोहतक, 27 दिसम्बर। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने परिवहन मंत्री द्वारा गुरूग्राम में निजी बसों के आरम्भ करने के विरोध में नए बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही रोडवेज कर्मचारियों ने साफ साफ कहा कि प्रदेश में किसी कीमत पर कीलोमीटर स्कीम लागू नहीं होने दी जाएगी, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपना कर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। डिपू प्रधान जोगेन्द्र बल्हारा, हिम्मत राणा व कृष्ण हुड्डा के नेतृत्व में काफी संख्या में रोडवेज कर्मचारी बस स्टैड पर एकत्रित हुए और रोष सभा का आयोजन किया। कमेटी सदस्यों ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए रोडवेज विभाग को निजीकरण की और धकेल रही है। सरकार नई बसे ...

राजस्थान राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से मिले गोवा के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक ।

Image
www.deshkadarpannews.com     राजस्थान , जयपुर राज्यपाल से गोवा के राज्यपाल मिले जयपुर, 28 दिसम्बर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से शनिवार को सायं यहां राजभवन में गोवा के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक ने मुलाकात की। श्री मिश्र से श्री मलिक की यह शिष्टाचार भेंट थी। फोटो - 1 राज्यपाल से संसदीय राजभाषा समिति के सदस्य मिले जयपुर, 28 दिसम्बर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से शनिवार को सायं यहां राजभवन में संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति के सदस्यों ने मुलाकात की। श्री मिश्र से यह शिष्टाचार भेंट थी। इस संसदीय समिति में प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, श्री प्रदीप टम्टा, श्रीमती रंजनबेन धनंजय भट्ट और श्री बालूभाऊ धानरोकर उर्फ सुरेश नारायण शामिल थे। फोटो - 2 डाॅ. लोकेश चन्द्र शर्मा सहायक निदेशक (जनसम्पर्क), राज्यपाल www.deshkadarpannews.com.

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निविॅरोध निवाॅचित हुए डाॅ सतीश पूनियां।

Image
देश का दपॅण न्यूज:   प्रदेशाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए डाॅ. सतीश पूनियां ।’                           राजनीति में नई पीढ़ी से मुख्यमंत्री गहलोत के पेट में दर्द क्यों: डाॅ. पूनियां ’’                                           जयपुर, 27 दिसम्बर। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय पर्यवेक्षक केन्द्रीय राज्यमंत्री नित्यानन्द राय, बैजयंत पाण्डा ने प्रदेशाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित डाॅ. सतीश पूनियां की घोषणा की। साथ ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों की भी घोषणा की। शुक्रवार सुबह से ही प्रदेशभर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां को बधाई देने के लिए पहुँचे। डाॅ. पूनियां को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री व्ही. सतीश, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चैधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, सांसद, विधायक एवं भाजपा नेता नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां को...

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने 2020 पंचायत चुनाव का ऐलान करते हुए किया प्रेस कांफ्रेंस ।

Image
www.deshkadarpannews.com.   पंचायत चुनाव 2020: तारीखों का ऐलान, 17, 22 और 29 जनवरी को 3 चरणों में होंगे चुनाव प्रदेश में पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) का ऐलान हो गया है. पंचायत चुनाव 3 चरणों (Phases) में कराए जाएंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए आगामी 17 जनवरी को मतदान (Voting) होगा. दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी और तीसरे चरण का चुनाव 29 जनवरी को होगा.। deshkadarpannews,        Rajasthan | December 26, 2019,      जयपुर. प्रदेश में पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) का ऐलान हो गया है. पंचायत चुनाव 3 चरणों (Phases) में कराए जाएंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए आगामी 17 जनवरी को मतदान (Voting) होगा. दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी और तीसरे चरण का चुनाव 29 जनवरी को होगा. पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों (District Council Members) के चुनाव ग्राम पंचायत चुनाव के बाद में कराए जाएंगे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि जिन पंचायत समितियों और जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव कार्यकाल समाप्त हो रहा है वहां सरकार प्रशासक (Administrator) लगाएगी. चुनाव की तारीखों के ऐ...

राजस्थान वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्रोई ने किया PPC जनसुनवाई ।

Image
देश का दपॅण न्यूज:   वन एवम पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम विश्नोई जी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान प्रदेशभर से आये हुए कांग्रेसजनों एवं आम लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। जनसुनवाई में 45 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुये। जनसुनवाई में पीसीसी के संगठन महासचिव महेश शर्मा, सचिव श्री जसवंत गुर्जर जी एवम श्री अजित यादव जी उपस्थित रहे। www.deshkadarpannews.com.

जयपुर भाजपा कार्यालय में पुवॅ प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी का 95 वाॅ जयंती समारोह मनाया गया ।

Image
देश का  दपॅण न्यूज:  न गरिकता संशोधन विधेयक पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दोगलापन: डाॅ. सतीश पूनियां ।                   भाजपा राजस्थान अध्यक्ष सतिश पुनिया   ने कहा   घोषणा-पत्र में किये गये वादों से पलट रही है ।कांग्रेस: ।  उन्होंने बताया कि जयपुर मे भी बनायेंगे महाराजा सूरजमल स्मारक।                                                भाजपा ने महापुरूषों को दी पुष्पांजलि ’’’’’’’                                                                जयपुर, 25 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी ने आज बुधवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस, साथ ही भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी व शिक्षाविद् और राजनेता पण्डित मदनमोहन मालवीय जी के जन्मदिवस, आज ही के दिन हिन्दूजा महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस और विद्वान राजनेता स्वाधीनता सेनानी सी. राजगोपालाचार्य जिन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी उनकी पुण्यतिथि इन चारों महापुरूषों के विशेष दिन को लेकर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरूण चतुर्वेदी,...

क्रिसमस के सुभ अवसर पर सक्षम स्थान द्वारा कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया गया ।

Image
www.deshkadarpannews.com.   क्रिसमस पर मनाया : जॉय ऑफ गिविंग* क्रिसमस पर अगर सांता क्लॉज से सुंदर सुंदर गिफ्ट्स मिल जाए तो इस सुंदर त्यौहार का मज़ा दुगना हो जाता है। आज बड़े दिन यानी क्रिसमस के अवसर पर सक्षम संस्थान, ऐंजल फ़ॉर सेफ्टी , थिंक इंडिया फाउंडेशन द ड्रीम वेलफेयर सोसाइटी ने सयुक्त तत्वाधान में आज जयपुर स्थित मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित किसान धर्म कांटा चौराहा पर कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ सुंदर चित्र-कारी का कॉम्पटीशन करवाया और राजकुमार राजपाल सड़क सुरक्षा एक्सपर्ट सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ परिवहन विभाग ने सड़क पर पतंग नही उड़ाने और लूटने के लिए जागरूक किया प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सांता कैप्स, पेंसिल बॉक्स, स्टडी किट्स,एवं कलर्स सांता मास्क, टॉफ़ीज़, बिस्कुट, मैगी व अन्य कई उपहार दिए गए।अर्पित जैन व परिवार की ओर से दोपहर का भोजन भी सभी को दिया गया। इस अवसर पर 2 छोटे-छोटे सांता अनिका-आव्या व टीम ने सुंदर चित्र बनाने वाले 3 बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के साथ सुंदर उपहार भी दिए। इस अवसर पर सक्षम संस्थान से ईवादीप सक्सेना, अनिता सक्सेना, ऐंजल फ़ॉर सेफ...

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल विधायक कार्यालय में पुवॅ प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वाॅ जयंती मनाई गई ।

Image
www.deshkadarpannews.com  सदर विधायक के कार्यालय परिसर में हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी अटल जी की 95 वां जयंती।भारतीय जनता पार्टी के शिखर नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की 95 वाँ जयंती स्थानीय झंडा चौक स्थित विधायक कार्यालय परिसर में बुधवार को हर्सोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष जायसवाल, डिप्टी मेयर राजकुमार लाल, पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव, भाजपा जिला अध्यक्ष टुन्नु गोप, नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा सहित अन्य सैकड़ों गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्पार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की अटल जी भारत माता के सच्चे सपूत, जननायक, उत्कृष्ट लेखक, प्रसिद्ध राजनेता के साथ भारत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किये जाने वाले महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कहा की अटल जी हमेशा जयंतरते हैं की छोटे मन से कोई बड़ा नही होता, टूटे मन से कोई खड़ा नही होता। इनके कार्यशैली से वर्तमान समाज को सीख लेने की आवश्यकता है। www.deshkadarpannews.com.

भगवान माहाबीर कैंसर चिकित्सालय मे एवं अनुसंधान केन्द्र में बाल कैंसर पिडीत बच्चों के साथ क्रिसमस डे सेलिब्रेशन किया गया ।

देश का दपॅण न्यूज:  सांताक्लॉज के साथ झूमें बाल कैंसर रोगी जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में बुधवार को बाल कैंसर रोगियों के लिए क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। सेलिब्रेशन के दौरान जब लाल ड्रेस पहनकर सान्ताक्लॉज बच्चों के बीच आए तो सभी बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई। कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) और ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई। समारोह में सान्ताक्लॉज ने बच्चों को हंसाते हुए उनके साथ डांस कर कुछ पल के लिये उनके दर्द, दुख, तकलीफों से दूर करते हुए उनके बीच खुशियां फैला दी। इस मौके पर सांताक्लॉज ने बच्चों को ना सिर्फ उपहार और चॉकलेट दिए बल्कि उन्हें कई तरह के गेम्स भी खिलाए। सेलिब्रेशन के दौरान बाल रोगियों की ओर से डांस, कविता और गानों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर डॉ श्वेता सिंह की ओर से स्टोरी टेलिंग सेशन आयोजित हुआ और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ ललित मोहन शर्मा की ओर से जागरूक संदेश दिया गया। चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी के नेतृत्व में हुए इस कार्य...

हनुमान बेनीवाल ने किया पार्टी का विस्तार ।

Image
  www.deshkadarpannews.com.    राष्ट्रीय  लोकतंत्रातिक पार्टी,    ने आज जयपुर मे प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें अपनी पार्टी के विस्तार के बारे मे जानकारी दी  । राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ेगी हनुमान बेनीवाल कि पार्टी ।                            देश का दपॅण न्यूज   :राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ेगी हनुमान बेनीवाल की पार्टी, पुखराज गर्ग को बनाया प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान मे पंचायत चुनाव होने है लेकिन उससे पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने कमर कस ली है और प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ेगी हनुमान बेनीवाल की पार्टी, पुखराज गर्ग को बनाया प्रदेश अध्यक्ष । 23 Dec 2019,  जयपुर: राजस्थान मे पंचायत चुनाव होने है लेकिन उससे पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने कमर कस ली है और प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है। लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी की कार्यकारिणी का ऐलान करते हुए साफ कर दिया कि राजस्थान में अकेले ही सभी पार्टियो को चुनौती देगी। साथ ही उन्होनें आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की भी घोषणा की है। नागौर से सांसद...

राजस्थान कौशल एवं आजिविका विकास निगम की तरफ से दो दिवसीय कायॅशाला का आयोजन किया गया ।

www.deshkadarpannews.com.    पडीओटी सेंटर्स को ओवरसीज प्लेसमेंट ब्यूरो में तब्दील करना होगा ः शासन सचिव, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता पीडीओटी सेंटर्स के मुख्य प्रशिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला जयपुर, 23 दिसम्बर। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने प्रस्थान पूर्व आमुखीकरण प्रशिक्षण केन्द्रों (पीडीओटी सेंटर्स) के मुख्य प्रशिक्षकों से कहा कि हमें युवाओं को आजीविका मुहैया कराने के लिए इन केन्द्रों को ओवरसीज प्लेसमेंट ब्यूरो में तब्दील करना होगा। श्री जैन सोमवार को यहां झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित आरएसएलडीसी कॉफ्रेंस हॉल में विदेश मंत्रालय के इंडिया सेन्टर फॉर माइग्रेशन एवं राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की ओर से पीडीओटी सेंटर्स के मुख्य प्रशिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। श्री नवीन जैन ने कहा कि राज्य में आरएसएलडीसी युवाओं में कौशल विकसित कर रोजगार योग्य बनाने के लिए काम कर रही है जो देश में एक यूनिक मॉडल है। जयपुर, सीकर एवं नागौर में पीडीओटी सेंटर्स के माध्यम से काफी संख्या में श्रमिक लाभान्वित किए जा रहे...

नागरिकता कानुन पर प्रधानमंत्री मोदी का वार ,दीदी सिधे पहुँची वियना ।

Image
देश का दपॅण न्यूज:  PM Narendra Modi Ramlila Maidan Rally Said CM Mamata Banerjee Reached Out To The UN On The Issue नागरिकता कानून: ममता पर पीएम मोदी का वार, कहा-दीदी सीधे कोलकाता से वियना पहुंच गईं न्यूज डेस्क,   देशकादपॅण.न्यूज:  नई दिल्ली Updated Sun, 22 Dec 2019 रामलीला मैदान में पीएम मोदी का संबोधन - फोटो : ANI पिछले कुछ दिनों से नागरिकता कानून को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन पर रविवार को पीएम मोदी ने सभी विपक्षी पार्टियों समेत देश को जवाब दिया। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा की धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विविधता में एकता-भारत की विशेषता है। जीवन से जब अनिश्चितता निकल जाती है, एक बड़ी चिंता हट जाती है तो उसका प्रभाव क्या होता है, ये मैं आज आप सभी के चेहरों पर देख रहा हूं।  अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के सामने पहुंच गईं। कुछ साल पहले तक यही ममता दीदी संसद में खड़े होकर गुहार लगा रहीं थीं कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए, वहां ...

राजस्थान कांग्रेस ने निकाली संविधान बचाओ शांति माचॅ।

देशकादपॅण.न्यूज:जयपुर( रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी )नागरिकता कानून के संदर्भ में जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में 7 दलों व 35 संगठनों का शांति मार्च निकाला गया जिसमें रैली में उपस्थित सभी लोगों में देश प्रेम का जज्बा उमड़ पड़ा शांति मार्च के दौरान जयपुर में इंटरनेट मेट्रो लो फ्लोर बसें बंद रही इस शांति रैली में बड़ी संख्या में लोग तिरंगे हाथ में लिए हुए अनुशासित रहे इस रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास लालचंद कटारिया मुख्य सचेतक महेश जोशी विधायक अमीन कागज़ी रफीक खान सहित कई मंत्री व नेता आम जनता अल्बर्ट हॉल पर इकट्ठा होकर तिरंगा हाथ में लिए हुए गांधी सर्किल तक गए इस शांति मार्च की व्यवस्था के लिए सुरक्षा में पूरा पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।                               DeshkaDarpan New.(jaipur)                   CAA Protest के कारण इंटरनेट बंद: UPSSSC की परीक्षाएं अब 4 और 10 जनवरी को होंगी CAA Protest: सीएम गहलोत का ऐलान- राजस्थान में लागू नहीं होने देंगे CAA और NRC CAA Protest: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने नागरिकता संशोधन कानून (C...

राजस्थान के युवाओ के लिए खुशखबरी जल्द होगा रीट परीक्षा ।

Image
www.deshkadarpannews.com. राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द होगा ‘रीट’ परीक्षा का आयोजन। देशकादपॅण.न्यूज:   Dec, 22 2019.  शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ जल्द से जल्द करवाने के लिए अधिकारियों को परीक्षा संबंधित समस्त प्रक्रिया त्वरित पूर्ण करने के निर्देश दिए है। जयपुर। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ जल्द से जल्द करवाने के लिए अधिकारियों को परीक्षा संबंधित समस्त प्रक्रिया त्वरित पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप राज्य के शिक्षित एवं पात्र बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। डोटासरा ने गुरूवार को शासन सचिवालय में अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते हुए परीक्षा के पैटर्न, पाठ्यक्रम, संभावित तिथियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान अधिकारियाें को यह भी निर्देश दिए कि ‘रीट’ परीक्षा के अंतर्गत राजस्थान के पात्र अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर मिले, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। शिक्षा मंत्री...

शिरडी से गायब हो रहे है लोग, लोगों कि सुची देख हैरान है बाॅम्बे हाईकोर्ट ।

Image
www.deshkadarpan.news.           शिरडी से कहां गायब हो रहे लोग, लापता लोगों की सूची देखकर बॉम्बे हाईकोर्ट भी हैरान   देशकादपॅण. न्यूज़ डेस्क Thu, 19 Dec 2019, शिरडी से कहां गायब हो रहे लोग, लापता लोगों की सूची देखकर बॉम्बे हाईकोर्ट भी हैरान वहीं शिरडी में उसे ढुंढने का प्रयास विफल रहा तो उन्होंने शिरडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस अब तक मनोज सोनी की पत्नी को नहीं ढूंढ पाई है. अब मनोज सोनी ने आरटीआई दायर कर जानकारी मांगी है तो पता चला कि 2017 में 10 महिने में 65 लोग शिरडी से गायब हुए. वहीं पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 2017 में 71 लोग शिरडी से लापता हुए. Subscribe to updates प्रशांत शर्मा, शिरडी: साईंबाबा के दर्शन के लिए प्रतिदिन 60 हजार लोग आते हैं. उत्सव और छुट्टी के दिन यही संख्या 1 लाख के भी पार पहुंचता है. ऐसे में भीड़ में लोगों के लापता होने की घटना भी घटी है. ऐसी ही एक महिला के लापता होने की घटना साल 2017 के अगस्त महीने में घटी थी. इंदौर से आई साईंभक्त मनोज सोनी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दर्शन के लिए शिरडी आए थे. साईं दर्शन के बाद साईं प्रसादालय में परिवार क...

SC ने फजीॅ खबरें रोकने के लिए नागरिकता कानुन के उद्देश्यों के प्रचार के लिए कहा ।19/12/19

Image
देशकादपॅण.न्यूज:      Government Should Publicize The Objectives Of Citizenship Law To Stop Fake News Says Supreme Court फर्जी खबरें रोकने के लिए नागरिकता कानून के उद्देश्यों का प्रचार करे सरकार: सुप्रीम कोर्ट न्यूज डेस्क,  देशकादपॅण।  नई दिल्ली Updated Thu, 19 Dec 2019  सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट - फोटो : ANI सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नागरिकता संशोधन कानून के उद्देश्यों, विषय व लाभ के व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा है ताकि इसको लेकर प्रसारित किए जा रही फर्जी खबरों पर लगाम लगाई जा सके। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बुधवार को कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई की।  इस दौरान पीठ ने भाजपा नेता व वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय की दलील पर गौर करते हुए केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को कानून के उद्देश्यों का प्रचार प्रसार के माध्यम पर विचार करने का निर्देश दिया। उपाध्याय ने कहा था कि वह कानून के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसको लेकर लोगों में भ्रम है। इसे दूर किए जाने की आवश्यकता है। उपाध्याय ने पीठ को बताया कि वह दिल्ली के जामिया और सीलमपुर...

कांग्रेस ने दी सफाई -कहा- नागरिकता का कानुन पर SC से नहीं माँगा स्टे ।19/12/19

Image
wwe.deshkadarpannews.com.     कांग्रेस ने दी सफाई, कहा- नागरिकता कानून पर सुप्रीम कोर्ट से नहीं मांगा था स्टे ,देश का दपॅण न्यूज  : ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ने नागरिकता कानून पर सुप्रीम कोर्ट से रोक लगाने (स्टे) की मांग के आरोपों को झूठा प्रचार बताया है। साथ ही कहा है कि उन्होंने कोर्ट से कभी भी स्टे नहीं मांगा था। कोर्ट से सिर्फ नोटिस जारी करने की की गई थी मांग: कांग्रेस कांग्रेस की ओर से सिर्फ मुख्य और आतंरिक दोनों ही याचिकाओं में नोटिस जारी करने की मांग की गई थी। कांग्रेस की ओर से यह बयान सुप्रीम कोर्ट की ओर से नागरिकता कानून पर रोक न लगाने के आदेश के बाद सामने आया है। स्टे की मांग को लेकर मिथ्या प्रचार: मनु सिंघवी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश ने बुधवार को संयुक्त रूप से पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जो लोग स्टे की मांग को लेकर मिथ्या प्रचार कर रहे है, वह कौन लोग है, हम जानते है। उन्होंने इसके साथ ही 22 जनवरी को अगली सुनवाई को लेकर भी अपना पक्ष रखा। साथ ही कहा कि तब तक यह भी साफ हो जाएगा, कि सरकार कैसे नागरिकता देगी। इसके नियम-कायदे क्या होंगे। यह...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कि माँग NRC और CAA हो जनमत संग्रह और UN करे निगरानी ।

Image
www.deshkadarpannews.com. ममता की मांग- NRC और CAA पर हो जनमत संग्रह, UN करे निगरानी । देशकादपॅण.न्यूज:   , 19 December, 2019 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की रैली में कहा कि आजादी के कई वर्षों के बाद हमें नागरिकता साबित करने की क्यों जरूरत है. ममता बनर्जी ने मांग की है कि नागिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी पर जनमत संग्रह कराया जाए. इसे संयुक्त राष्ट्र मॉनिटर करे. ममता की मांग- NRC और CAA पर हो जनमत संग्रह, UN करे निगरानी ममता बनर्जी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर बोला तीखा हमला । ममता ने CAA और NRC को लेकर की जनमत संग्रह की मांग पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की रैली में कहा कि आजादी के कई वर्षों के बाद हमें नागरिकता साबित करने की क्यों जरूरत है. ममता बनर्जी ने मांग की है कि नागिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी पर जनमत संग्रह कराया जाए. इसे संयुक्त राष्ट्र मॉनिटर करे. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि जनमत संग्रह के बाद देखते हैं कि कौन जीतता है. केन्द्र की मोदी सरकार को चुनौती देते हुए ममता ने आगे कहा कि अगर तुम हारते हो तो तु...

बिहार मे CAB (नागरिकता शंसोधन कानून) के खिलाफ बिहार मे हिंसा और बिरोध।19/12/19

Image
देशकादपॅण.न्यूज:   CAB Bihar Protest: कई जगह रोकीं ट्रेनें, खगड़िया में मारपीट, CM नीतीश ने ये कहा.. पटना, Deshkadarpannews:   (Citizenship Amendment Act BIhar) Protest: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज वामदलों ने बिहार बंद का एेलान किया है। अहले सुबह से ही बिहार के कई जिलों में इसका व्यापक असर देखा जा रहा है। जगह-जगह हंगामा प्रदर्शन जारी है। कई जगह ट्रेनें रोक दी गई हैं, बसें नहीं चल रहीं और सड़कें भी जाम हैं जिससे आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शेखपुरा में 50 से अधिक बंद समर्थक गिरफ्तार किए गए । ये लोग सीएए के खिलाफ शेखपुरा में एनएच जाम कर रहे थे । जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी बिहार बंद के दौरान पटना में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं का उपद्रव और गुंडागर्दी देखने को मिली है। कार्यकर्ताओं ने कई इलाकों में जाकर ना केवल दुकानों को जबरन बंद कराया बल्कि कई वाहनों को भी अपना निशाना बनाया है। डाक बंगला चौराहा पर गुंडागर्दी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं। Anti CAB Bihar Protest : -कैमूर के मोहनियां ...

सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता शंसोधन कानून पर रोक लगाने से किया इनकार ।18/12/19

www.deshkadarpannews.com.    बड़ी ख़बरें नागरिकता संशोधन क़ानून पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार 18 दिसम्बर 2019. देशकादपॅण.न्यूज:    सुप्रीम  कोर्ट नागरिकता संशोधन क़ानून पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून पर फ़िलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी. सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ कुल मिलाकर 59 याचिकाएं दाखिल की गई थी. याचिकाकर्ताओं में कांग्रेस के नेता जयराम रमेश, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा के अलावा जमीयत उलेमा-ए-हिंद, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग शामिल हैं. ज्यादातर याचिकाओं में धर्म के आधार पर शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले क़ानून को संविधान के ख़िलाफ़ बताया गया है. आपको ये भी रोचक लगेगा CAA पर ममता बनर्जी की मोदी को सीधी चेतावनी नागरिकता क़ानून को लेकर बंगाल में हिंसक प्रदर्शन क्या नागरिकता संशोधन क़ानून लागू करने से इनकार कर सकती हैं राज्य सरकारें? रंजन गोगोई बोले, जजों को मौन रहना चाहिएः प्रेस रिव...

पिएम की माकॅशीट नहीं दिखा पाते और पब्लिक से 1970 का डाक्युमेंट क्यों माँगते हो ,गौरव बल्लभ।18/12/19

Image
www.deshkadarpannews.com. पीएम की मार्कशीट नहीं द‍िखा पाते और पब्लिक से 1970 का डॉक्‍युमेंट मांगते हो- संब‍ित पात्रा पर भड़के कांग्रेस के प्रो. गौरव वल्‍लभ और पात्रा में तीखी नोकझोंक हुई। छत्‍तीसगढ़ सरकार के कामकाज का कोई व‍िश्‍लेषण होने के बजाय कार्यक्रम में दोनों नेताओं के बीच एनआरसी, सीएए, जाम‍िया में पुल‍िस कार्रवाई जैसे मुद्दों पर बहस हुई। देशकादपॅण.न्यूज:  नई दिल्ली | Updated: December  पीएम की मार्कशीट नहीं द‍िखा पाते और पब्लिक से 1970 का डॉक्‍युमेंट मांगते हो- संब‍ित पात्रा पर भड़के कांग्रेस के प्रो. गौरव गौरव वल्लभ ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। (फोटो-सोशल मीडिया) कांग्रेस नेता प्रोफेसर गौरव वल्‍लभ ने 17 द‍िसंबर को भाजपा के संब‍ित पात्रा पर अलग ही अंदाज में घेरा। उन्‍होंने एनआरसी और सीएए (नागर‍िकता संशोधन कानून) का व‍िरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर न‍िशाना साधा। उन्‍होंने कहा- आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड‍िग्री नहीं द‍िखा सकते और लोगों से 1970 के दस्‍तावेज मांग रहे हैं। इस पर पात्रा ने कहा क‍ि अभी 1970 या क‍िसी साल का कोई ज‍िक्र नहीं है। जो चीज है ही नहीं,...

निभॅया के दोषीयों को फाँसी की हरी झंडी 18/12/1 9

Image
www.deshkadarpannews.com. निर्भया के दोषियों को फांसी की हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अक्षय की पुनर्विचार याचिका न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Updated Wed, 18 Dec 2019 nirbhaya case nirbhaya case - फोटो : सोशल मीडिया सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने कहा कि हम बिना किसी दबाव के यह फैसला सुना रहे हैं। अक्षय की पुनर्विचार याचिका में कोई नए तथ्य नहीं है इसलिए यह याचिका खारिज की जाती है। गौरतलब है कि अब पटियाला हाउस कोर्ट में डेथ वारंट को लेकर जो सुनवाई दोपहर दो बजे होने वाली है उसका रास्ता भी साफ हो जाएगा। इस फैसले के बाद निर्भया की मां ने कहा है कि वह बहुत खुश हैं। साथ ही उन्होंने मीडिया व देश का भी शुक्रिया अदा किया कि उनके इस सफर में सबने उनका साथ दिया। वहीं दोषी के वकील एपी सिंह ने फैसले पर कहा कि हमारे केस में हमने जो तथ्य रखे वो सभी नए हैं लेकिन अदालत ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कई बार जनभावना के आधार पर फैसला आता है वहीं निर्भया गैंगरेप में हुआ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले कोर्ट में जो सुन...