अगले 48 घंटे मे मौसम का मिजाज बदलने कि आसंका ।

www.deshkadarpannews.com. अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज पलटने की आशंका पश्चिमी मैदानी इलाकों में धूलभरी हवा चलने के संकेत पुरवाई हवा के असर से दिन व रात के तापमान में गिरावट की संभावना बीती रात जयपुर में सीजन की सबसे गर्म रात जयपुर। प्रदेश के मौसम में बढ़ रही गर्माहट पर फिर से ब्रेक लगने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश में राजधानी जयपुर समेत 15 से ज्यादा जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से अंधड़ चलने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने की आशंका के चलते यलो अलर्ट जारी किया है। फिलहाल प्रदेश में पुरवाई हवा चल रही है जिसके कारण सुबह शाम में मौसम का मिजाज थोड़ा सर्द बना हुआ है लेकिन अगले 48 घंटे में मौसम में संभावित बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट होने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पूर्वी पाकिस्तान से लेकर हिमालय तराई क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। जिसके चलते अगले 48 घंटे में हिमालय क्षेत्र समेत जम्मू कश्मीर, पंजाब,हरियाणा,दिल्ली और चंडीगढ़ समेत प्रदेश में जयपुर,श्रीगंगानगर, बीकानेर,चूरू, झुंझुनूं,सीकर, नागौर,दौसा,करौली, अलवर,भरतपुर और धौलपुर में कहीं कहीं तेज गति से अंधड़ चलने और कुछ इलाको में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका है। हालांकि अगले 48 घंटे बाद प्रदेश में मौसम साफ होने की उम्मीद है। लेकिन उत्तरी राज्यों में बदले मौसम के मिजाज व उत्तर पूर्वी हवा चलने पर प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में पारे में गिरावट से मौस्म सर्द रहने की संभावना है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से आगे बढ़ गया। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह करीब 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पुरवाई हवा चली। लेकिन आसमान साफ रहने पर सुबह छह बजे शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में अगले 24 घंटे में छितराए बादल छाए रहने व दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है। बीती रात जयपुर में सीजन की सबसे गर्म रात राजधानी जयपुर में बीते चार दिन में शहर के न्यूनतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने से मौसम में गर्माहट बढ़ने लगी है। बीती रात जयपुर में सीजन की सबसे गर्म रात रही और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। बता दें बीते दो अप्रैल को शहर का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा जबकि बीते दो दिन से शहर में रात का तापमान 22 डिग्री के आस पास दर्ज हुआ। प्रदेश के अन्य जिलों में भी बीती रात तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीती रात प्रदेश में पारे का हाल माउंट आबू— 12.4 चित्तौड़— 17.1 श्रीगंगानगर— 17.2 सीकर— 18 डबोक— 18 बूंदी— 20 कोटा— 20 चूरू— 20.5 अजमेर— 20.9 जोधपुर— 22.8 बीकानेर— 23.9 जैसलमेर— 24.4 बाड़मेर— 24.7 जयपुर— 24.9 फलोदी— 25.8 — न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में । देशकादपॅण.न्यूज, अंधड़ के साथ बौछारें करेंगी परेशान अंधड़ के साथ बौछारें करेंगी परेशान सात जिलों में छाएगा धूल का गुबार सात जिलों में छाएगा धूल का गुबार अंधड़,बौछारें रोकेंगी पारे की बढ़ती रफ्तार। www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता