जयपुर से राहत भरी खबर सिफॅ तिन नये रोगी मिले।


www.deshkadarpannews.com.
जयपुर राहत की खबर / जयपुर में महज तीन नए रोगी मिले, राजस्थान में दो मौतें और 55 नए संक्रमित बढ़े Only three new patients were found in Jaipur प्रदेश में गुरुवार तक कुल 40,778 सैंपल लिए जा चुके हैं महाराष्ट्र में भी करीब 40 हजार सैंपलिंग हो चुकी है । देशकादपॅण. न्यूज, Apr 17, 2020, जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को 55 नए रोगी मिले। जबकि 2 मौतें हुई। नए रोगियों में 3 जयपुर में मिले। चार अप्रैल के बाद यह पहला मौका है, जब राजधानी में इतने कम मरीज मिले हैं। एक बार तो स्थित यहां तक पहुंच गई कि एक ही दिन में यहां 83 रोगी तक सामने आए। राहत की बात यह रही कि कोरोना का हॉट स्पॉट बने रामगंज में गुरुवार को कोई नया रोगी सामने नहीं आया। अब प्रदेश में कुल 1131 मरीज हो गए हैं। अब तक 15 मौतें हो चुकी हैं। इनमें जयपुर की 5 मौतें शामिल हैं। जयपुर में अब तक 486 रोगी मिल चुके हैं। प्रदेश में गुरुवार को मिले नए रोगियों में सबसे ज्यादा 23 रोगी भरतपुर के रहे। इनमें भी अकेले बयाना कस्बे में 22 मरीज सामने आए। इसके अलावा टोंक व जोधपुर में 11-11, कोटा व झुंझुनूं में 2-2, बीकानेर, अजमेर व नागौर में एक-एक रोगी मिला। जोधपुर में गुरुवार को पहली मौत हुई। दूसरी मौत का चिकित्सा प्रशासन ने आंकड़ा तो उपलब्ध करा दिया, लेकिन मौत किसकी और कहां हुई, यह देर रात तक भी जानकारी नहीं मिल पाई। प्रदेश में गुरुवार तक कुल 40,778 सैंपल लिए जा चुके हैं। दावा किया गया कि यह देश में सर्वाधिक है। हालांकि महाराष्ट्र में भी करीब 40 हजार सैंपलिंग हो चुकी है। सैंपल्स की संख्या बढ़ने से गुरुवार को पहली बार जांचों की पेंडेंसी भी 6 हजार तक पहुंच गई। चार दिन पहले तक प्रदेश में पेंडेंसी एक हजार से ऊपर कभी नहीं गई। देशकादपॅण.न्यूज, जयपुर / डॉक्टर बनकर पपला के साथी तक पहुंचे पुलिसकर्मी, फिर किया गिरफ्तार । www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता