लाॅकडाउन में गुटका जदाॅ के दाम आसमान छु रहे ऐसे में महुआ से हिनडोन जा रहा ट्रक पकड़ा गया जिसमें मिला गुटका जदाॅ ।
www.deshkadarpannews.com. पवन शर्मा
शराब का कारोबार तो अवैध तरीके से चल रहा था इसी दौरान अवैध तरीके से ट्रकों के अंदर सूखा मेवा बताकर गुटखा से भरा ट्रक बी तस्करी का नया एक साधन बन चुका है जार राजस्थान में बीड़ी गुटखा सिगरेट इत्यादि बंद कर दी गई है इसी दौरान गुटखा व्यापारियों ने नया तरीका निकाल ही लिया पुलिस विभाग के हत्थे चढ़े ट्रक वाले
में गुटखा ला रहा ट्रक जब्त,चालक व परिचालक गिरफ्तार
हिण्डौन सिटी।लॉक डाउन में प्रतिबंधित किये गए गुटखा ओर जर्दा ला रहे एक ट्रक को आज नई मंडी पुलिस ने कार्यवाही कर जब्त कर लिया और ट्रक के चालक ओर परिचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।इस कार्यवाही में नई मंडी थाना अधिकारी रामरूप मीना व रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक जगदीश शर्मा की टीम का सहयोग रहा।थाना अधिकारी के अनुसार आज सुबह गश्त के दौरान महू की तरफ से हिण्डौन आ रहे ट्रक में गुटखा, जर्दा होने की सूचना मिली जिसके बाद नाकाबन्दी कर क्यारदा गांव पर ट्रक को रोक कर जांच की जिसमें पॉलीथिन ओर गुटखा बरामद हुए वही सूखे मेवे में मुनक्का, दाख के कार्टून भी थे।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर नई मंडी थाने ले आयी एवम पॉलीथिन पर कार्यवाही को लेकर नगर परिषद आयुक्त को सूचित किया गया।
प्रवर्तन अधिकारी जगदीश शर्मा का ने बताया कि सूचना मिली कि एक ट्रक में ड्राई फ्रूट्स के साथ जर्दा युक्त गुटखा लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस के सहयोग से महवा की तरफ से आ रहे ट्रक को क्यारदा के पास रोका गया। पुलिस तलाशी के दौरान ट्रक में 150 से अधिक पॉलीथिन व कुछ ड्राई फ्रूट्स के पैकेट के साथ गुटखा मिला है। जिसकी काउंटिंग कर जब्त कर लिया है। पॉलीथिन के कट्टों को नगर परिषद आयुक्त को सौप दिया ।www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment