लाॅकडाउन के लिए राजस्थान में 15 साल से सुखे नहर में छोड़ा गया पानी।
www.deshkadarpannews.com. पानी से लॉकडाउन / पंजाब में फंसे लोग नहर के रास्ते पैदल जा रहे थे राजस्थान, 15 साल से सूखी नहर में प्रशासन ने रोकने के लिए छोड़ा पानी People stranded in Punjab were walking through the canal, Rajasthan, the administration left water in the dry canal for 15 years to stop पंजाब-राजस्थान के बीच 75 किमी. लंबी लिंक नहर को लोगों ने बनाया चोर रास्ता राजस्थान का श्रीगंगानगर,यहां पंजाब बॉर्डर पर 23 मार्च से सघन नाकाबंदी जारी है । देशकादपॅण.न्यूज, Apr 16, 2020, श्रीगंगानगर. राजस्थान का श्रीगंगानगर। यहां पंजाब बॉर्डर पर 23 मार्च से सघन नाकाबंदी जारी है, ताकि लोग एक-दूसरे राज्य में प्रवेश न कर सकें। लेकिन पंजाब और राजस्थान के बीच 75 किमी लंबी लिंक नहर है, जिसके भीतर से लोग चोर रास्ता बनाकर एक-दूसरे राज्यों में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए 15 साल बाद नहर में 450 क्यूसेक पानी छुड़वा दिया। इसका फायदा यह हुआ कि लोग अब नहर के रास्ते में राज्यों में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, नहर में पानी बहुत कम है। तीन दिन में यह महज 10 किमी तक ही पहुंच पाया है। इस स्थिति में नहर में और पानी छोड़ना पड़ सकता है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि नहर का पुल बंद है। बहुत इमरजेंसी होने पर ही यहां से लोगों को जाने दिया जा रहा है। देशकादपॅण.न्यूज . पंजाब में कोरोना / संगरूर में एक जमाती समेत आज राज्य में आज सिर्फ 2 केस पॉजिटिव आए, अब तक कुल 186 लोग संक्रमित। www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment