जाने M P. CARES.फंड मैं टाप 10 में किसने दिया कितना ।


www.deshkadarpannews.com.
व्यापार मुकेश अंबानी, रतन टाटा, राधाकिशन दमानी से अक्षय कुमार तक… जानें- PM-CARES फंड में डोनेट करने वाले कौन हैं टॉप 10 दमानी ऐप पर पढ़ें PM-CARES फंड में बीते एक सप्ताह में ही 6,500 करोड़ रुपये तक की रकम जमा हुई है। रतन टाटा, मुकेश अंबानी से लेकर राधाकिशन दमानी तक ने इसमें बड़ा योगदान दिया है। देशकादपॅण.न्यूज, नई दिल्ली | Published on: April 6, 2020, मुकेश अंबानी, रतन टाटा, राधाकिशन दमानी से अक्षय कुमार तक… जानें- PM-CARES फंड में डोनेट करने वाले कौन हैं टॉप 10 दमानी जानें. PM-CARES फंड में किसने किया कितना दान कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित PM-CARES फंड में बीते एक सप्ताह में ही 6,500 करोड़ रुपये तक की रकम जमा हुई है। रतन टाटा, मुकेश अंबानी से लेकर राधाकिशन दमानी तक ने इसमें बड़ा योगदान दिया है। आइए जानते हैं, कौन हैं इस फंड में दान करने वाले टॉप 10 दिग्गज, रतन टाटा: मुश्किल समय में हमेशा देश के साथ खड़े रहने के लिए मशहूर रहे रतन टाटा के नेतृत्व वाले टाटा समूह ने इस संकट के दौर में PM-CARES फंड में 1,500 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है। टाटा ट्रस्ट की ओर से 1,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि टाटा ग्रुप की ओर से 500 करोड़ रुपये डोनेट किए गए हैं। मुकेश अंबानी को बड़ा झटका! गिरे RIL के 13% शेयर, 1 दिन में हो गया 44 हजार करोड़ रुपए का नुकसान Coronavirus से शेयर बाजार में खलबली! सिर्फ मुकेश अंबानी को 36 हजार करोड़ का नुकसान, आदित्य बिड़ला, अजीम प्रेमजी की दौलत भी घटी मुकेश अंबानी: दिग्गज कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पीएम केयर्स फंड में 500 करो़ड़ रुपये डोनेट किए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात के सीएम रिलीफ फंड में 5 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। यही नहीं मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले ग्रुप ने 100 बेड का अस्पताल भी कोरोना से इलाज के लिए तैयार किया है। बिड़ला समूह ने दिए 400 करोड़: आदित्य बिड़ला ग्रुप ने 400 करोड़ रुपये की रकम जमा की है। कुल 500 करोड़ रुपये की पूंजी ग्रुप की ओर से डोनेट की गई है। दमानी ने दान किए 100 करोड़: रिटेल सेक्टर के दिग्गज कारोबारी और डी-मार्ट के मुखिया राधाकिशन दमानी ने PM-CARES फंड में 100 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कई राज्यों के रिलीफ फंड में भी उन्होंने 55 करोड़ देने का फैसला लिया है। अडानी ग्रुप भी आया आगे: अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी ने 100 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला लिया है। इसके अलावा गुजरात सरकार के रिलीफ फंड में उन्होंने 5 करोड़ और महाराष्ट्र सरकार के फंड में 1 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। सज्जन जिंदल: जिंदल स्टील के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने सरकारी के इस फंड में 100 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। BCCI ने दिए 51 करोड़: कारोबारी जगत के अलावा दुनिया की सबसे अमीर खेल संस्थाओं में से एक बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपये PM-CARES फंड में देने का फैसला लिया है। बीसीसीआई ने कहा कि वह हर संकट में देश के साथ है। कोटक महिंद्रा समूह ने दिए 25 करोड़: कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और दिग्गज बैंकर उदय कोटक ने भी फंड में 25 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया है। इसके अलावा बैंक ने 25 करोड़ रुपये अतिरिक्त अपनी ओर से डोनेट किए हैं। व्यक्तिगत दानियों में अव्वल अक्षय कुमार: दिग्गज कारोबारी समूहों के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये की रकम दी है। किसी कारोबारी ग्रुप से इतर वह अकेली ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने इतना बड़ा दान किया है। T-सीरीज ने दिए 11 करोड़: टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने इस फंड में 11 करोड़ रुपये की रकम जमा किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हम जितना सहयोग कर सकते हैं, उतना करें। www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता