विहार के वैशाली जीला के गोरौल प्रखंड मे सेनेटराईज कराया गया ।

 www.deshkadarpannews.com.     गांव की गलियों व घरों को सेनेटराईज कराया गया. गोरौल प्रखंड से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्टः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर गांव की गलियों व घरों को सेनेटराईज कराया गया. जिस सेनेटाइजेशन का छिड़काव का जिम्मा जनप्रतिनिधियों के साथ- साथ समाजिक कार्यकर्ताओं ने उठा रखी हैं. बताते चलु कि वैशाली जिला के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई समशुद्दीन पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में पंचायत के एक-एक वार्ड के गांव, घर, व गलियों को सेनेटाइजर कराया जा रहा है‌. सेनेटाइजर में सभी वार्डो एवं बिभिन्न जगहों के सार्वजनिक स्थलों के अलावा घर, गलियों वाला नालों और सड़कों पर सेनेटाइजर के घोल का छिड़काव बुधवार से शुरू किया गया. जिस छिड़काव के दौरान मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने पंचायत वासियों से सरकार द्वारा घोषित लाँँकडाउन के नियमों का पालन करते हुए देश हित में सुरक्षित रहे और दुसरों को भी सुरक्षित रखने की अपील भी की है. वहीं सोंन्धों दुल्लह पंचायत में भी वार्ड सदस्यों के द्वारा बिभिन्न वार्डो के वार्ड संख्या 08 के सदस्या मंजु देवी, वार्ड संख्या 05 के फुला देवी, वार्ड संख्या 12 के मुनटुन कुमार, वार्ड संख्या 18 में सुनीता देवी के द्वारा अपने - अपने वार्ड को ब्लिचिंग पाउडर से गांव व टोंलों को सेनेटाईजर कराया. मौके पर पंचायत सेवक सुरेश प्रसाद सिंह, विकास मित्र संजय कुमार, राज कुमार, संजय कुमार राम, चंद्रकाला देवी, मामता देवी, रामबृक्ष ठाकुर, सहित लोग मौजुद थें.www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*