हरियाणा रोहतक मे देवी लाल की पुण्यतिथि शोसल डिस्टेंसीग का ध्यान रखते हुए मनाया गया ।
www.deshkadarpannews.com. ताऊ देवीलाल की मनाई पुण्यतिथि, सोशल डिस्टेंस का रखा ध्यान इनेलो कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व उप प्रधानमंत्री की प्रतिमा को सैनेटाइजर कर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि कोरोना से पैदा हुए इस आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का आह्वान। देशकादपॅण.न्यूज, अनूप कुमार सैनी रोहतक, 6 अप्रैल। इनेलो कार्यकर्त्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि मनाई। सेक्टर स्थित ताऊ देवीलाल पार्क में इनेलो जिला प्रधान बलवंत सिंह मायना की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उप प्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवीलाल की प्रतिमा को सैनेटाइज किया गया और इसके बाद कार्यकर्त्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर बलवंत मायना ने कहा कि स्व. चौधरी देवीलाल ने अपना सारा जीवन किसान, मजदूर व शोषित वर्ग के उत्थान में लगाया। स्व. देवीलाल ने ही किसानों का कर्ज माफ व पैंशन योजना शुरू की थी, जिसका आज तक अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी ताऊ देवीलाल द्वारा लगाया गया पौधा है, जोकि आज वट वृक्ष बन चुका है। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से आह्वान किया कि कोरोना से पैदा हुए इस आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद लोगों की सेवा करें और यही असल मायने में स्व. ताऊ देवीलाल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि गरीब व अहसाय लोगों की मदद के लिए इनेलो हमेशा ही तत्पर पर रही है। इसके साथ ही उन्होंने इस महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता कृष्ण कौशिक, मास्टर मुखतार सिंह, सुशीला राणा, सुनिता नांदल, पुनित मायना, ईश्वर सिंह मलिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment