हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहा फसल की कटाई और खरीद व बिजाई मे नही आने देंगे कोई कमी ।
www.deshkadarpannews.com. सर्वदलीय बैठक के बाद बोले उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला - फसल की कटाई, खरीद व खरीफ की बिजाई में किसानों को नहीं आने देंगे कोई परेशानी-दुष्यंत चौटाला - फसल की कटाई व खरीद के साथ-साथ नए सीजन की बिजाई के लिए बीज की भी व्यवस्था कर रही है सरकार - रेपिड टेस्टिंग किट के लिए आईसीएमआर से मिली मंजूरी, पांच मिनट में आएगी कोरोना की रिपोर्ट - दुष्यंत चौटाला अनूप कुमार सैनी चंडीगढ़। कोरोना वायरस की फैली महामारी के बाद लगे लॉकडाउन के दौरान हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार की अड़चन आड़े नहीं आने देगी। इसके लिए सरकार फसल की कटाई, फसल की खरीद व किसानों से संबंधित तमाम साधन उपलब्ध करवाएगी। इतना ही नहीं नए सीजन खरीफ की बिजाई के लिए बीज की भी व्यवस्था सरकार कर रही है। यह जानकारी आज उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम हुई सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि बैठक में तमाम पार्टी के नेताओं ने कोरोना महामारी के बाद बनी स्थिति, फसल खरीद समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें सरकार ने तमाम नेताओं से उनके सुझाव मांगे तो वहीं उन्होंने अपने-अपने सुझाव रखे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नेताओं ने फसल खरीद पर सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की। डिप्टी सीएम ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी नेताओं का सुझाव था कि कोरोना महामारी के मद्देनजर मंडियों में भीड़ न हो और किसानों की सुविधाओं को देखते हुए उनकी फसल को बेहतर तरीके से खरीदा जाए। उन्होंने बताया कि सरकार गेहूं की फसल के लिए गांवों में ही खरीद की व्यवस्था कर रही है। इसके लिए करीब 10 हजार लोगों की मैनपॉवर की आवश्यकता होगी। इसके लिए सरकार जरूरत अनुसार गेहूं खरीद के लिए अन्य विभागों के कर्माचरियों की भी सहायता लेगी। दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के किसानों को विश्वास दिलाते हुए अपील की कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सबको मिलकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरियां के एहतियात को बरतते हुए मंडियों में भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए सरकार फसल खरीद के बेहतर इंतजाम कर रही है। इसमें सरकार को आढ़तियों का भी सहयोग मिल रहा है कि वे गेहूं खरीद के लिए बनाए केंद्रों पर जाकर फसल की खरीद करेंगे। उन्होंने किसानों की गेहूं की कटाई के लिए कंबाइन की व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया। 4500 कंबाइन के साथ और कंबाइनों की भी व्यवस्था की जा रही है। वहीं श्रमिकों पर बोलते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी खबर ये है कि शेल्टर होम में ठहरे करीब 16 हजार श्रमिकों में से हजार से ज्यादा श्रमिक अपने रोजगार की तरफ वापस लोट रहे है। इससे गेहूं की कटाई में किसानों को लाभ मिलेगा। उप-मुख्यमंत्री ने आगामी नए सीजन खरीफ की बिजाई को लेकर किसानों को आशवस्त किया कि सरकार बिजाई के लिए किसानों को समय पर कपास समेत अन्य खरीफ के फसलों के बीज उपलब्ध हो, इसके लिए व्यवस्था कर रही है। इसके लिए सरकार की कॉटन कॉरपोरेशन व महाराष्ट्र सरकार से बातचीत हो चुकी है। वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कृषि संबंधित साधनों पर लॉकडाउन का असर नहीं पड़ने देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में सरकार आदेश जारी कर चुकी है कि किसानों को कृषि से संबंधित तमाम साधनों व उनके रिपेयर वर्कशॉप के लिए स्पेशल पास (परमिट) दें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बनी मौजूदा स्थिति में सभी लोग पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने विश्वास जताया कि जिस प्रकार से तमाम राजनीतिक दल कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक होकर मजबूती से जंग लड़ रहे है, जो कि प्रदेश की एकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कोरोना से मजबूती से लड़ेगा भी और जीतेगा भी। बैठक में तमाम नेताओं ने कहा कि जरूरत पड़ने पर विधायकों के वेतन भते को कोराना राहत कोष में देने बारे सरकार विधायकों से चर्चा करें। उन्होंने इसके बारे में बताते हुए बताया कि कोरोना राहत फंड के लिए सरकार सभी विधायकों और पूर्व विधायकों से फोन पर चर्चा करके उनके सुझाव लेगी। दुष्यंत चौटाला ने खुशी जाहिर करते हुए ये भी बताया कि कोरोना संक्रमितों का पता अब और तेजी से चलेगा। इसके लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने हरियाणा के लिए रेपिड टेस्टिंग किट को मंजूरी दी है। इस किट के जरिए कोरोन वायरस की रिपोर्ट आठ घंटे की बजाय सिर्फ पांच मिनट में आ जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि इसके साथ जिन क्षेत्रों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें कम्युनिटी लॉकडाउन के साथ विशेष निगरानी भी की जाएगी। www.deshkadarpannews.com. गेंहू खरीद केन्द्रों की संख्या में वृद्वि हेतु मार्किट कमेटियों के सचिव स्थलों का करें निरीक्षण-वर्मा - गेंहू फसल की बिक्री के लिए पोर्टल पर पंजीकरण शुरू। Deshkadarpannews. हर्षित सैनी रोहतक, 8 अप्रैल। उपायुक्त आर.एस. वर्मा ने मार्किट कमेटियों के सचिवों को निर्देश दिए कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ जिला में गेंहू खरीद हेतु मंडियों व खरीद केन्द्रों का दौरा करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि गेंहू सीजन के दौरान किसानों को कोई समस्या न आए। जिला प्रशासन द्वारा मौजूदा खरीद केन्द्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए भी गांव स्तर पर उपलब्ध स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा। उपायुक्त आर.एस. वर्मा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में गेंहू खरीद सीजन की तैयारियों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों एवं मंडी एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गेंहू खरीद केन्द्रों के लिए राजकीय महाविद्यालयों, स्टेडियम आदि को भी सुविधाओं के अनुसार प्रयोग किया जाएगा ताकि एक स्थान पर ज्यादा किसान इकट्ठे न हो और सामाजिक दूरी को बनाए रखा जा सके। उन्होंने महम, रोहतक, सांपला, कलानौर आदि क्षेत्रों में संभावित खरीद केन्द्रों की सूची पर भी विचार-विमर्श किया तथा संबंधित मार्किट कमेटी के सचिवों को निर्देश दिए कि वे इन स्थलों का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इन स्थलों के निरीक्षण हेतु मार्किट कमेटी के सचिव, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक का प्रतिनिधि, आढ़ती तथा कृषि विभाग का प्रतिनिधि को टीम में शामिल किया गया है। 15 से 19 अप्रैल तक होगी सरसों की खरीद, 20 अपै्रल से गेंहू की खरीद शुरू - गेंहू बिक्री पंजीकरण हेतु आज से पोर्टल शुरू उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गेंहू खरीद सीजन के दौरान गेंहू पंजीकरण के लिए पोर्टल को शुरू कर दिया है। सरकार के निर्देशानुसार 15 से 19 अपै्रल तक सरसों की खरीद की जाएगी तथा 20 अपै्रल से गेंहू की खरीद शुरू की जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचने हेतु गेंहू की फसल की बिक्री के दौरान सामाजिक दूरी को बनाए रखा जाए तथा किसानों को भी कोई असुविधा न हो। गेंहू खरीद हेतु सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कार्य अमल में लाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा गेंहू खरीद सीजन को समुचित ढंग से सम्पन्न करवाने हेतु आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं तथा कई विकल्पों के बारे में भी विचार-विमर्श किया जा रहा है ताकि मंडियों व खरीद केन्द्रों में किसानों की भीड़ एकत्रित न हो। कृषि यंत्रों, कृषि वाहनों तथा गेंहू की फसल के दौरान कार्य करने वाले मजदूरों को अनुमति प्रदान करने हेतु कृषि उपनिदेशक को अधिकृत किया गया है ताकि लॉकडाऊन के दौरान गेंहू सीजन प्रभावित न हो। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, उपमंडलाधीश राकेश कुमार, कृषि उप निदेशक डॉ. रोहताश सिंह, जिला खाद्य एव पूर्ति नियंत्रक अशोक सैनी सहित सभी मार्किट कमेटी के सचिव एवं विभिन्न मंडियों की आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment