हरियाणा रोहतक में प्राइवेट स्कूल संघ कोरोना माहामारी से लड़ने के लिए आगे आए।

www.deshkadarpannews.com. कोरोना महामारी से निपटने के लिए आगे आया हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ मिल-जुलकर सभी करेंगे कोरोना वायरस का मुकाबला-देशकादपॅण.न्यूज, रविन्द्र नांदल अनूप कुमार सैनी रोहतक, 6 अप्रैल। कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉकडाऊन में लोगों की सहायता के लिए हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ रोहतक के आह्वान पर जिले के सभी निजी स्कूल संचालक जरूरतमंदों की लगातार सहायता करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के सभी निजी स्कूल संचालकों ने बेघर हुए जरूरतमंदों को आश्रय देने के लिए उपायुक्त आर.एस. वर्मा को अपने सभी निजी स्कूलों के दरवाजे खोल देने का निर्णय लिया है ताकि कोई भी इंसान अपने आपको असुरक्षित न समझे। इसी प्रकार संघ ने प्रशासन के माध्यम से भी उपायुक्त आर.एस. वर्मा को मेल के जरिये लोगों का सहयोग करने की मांग की थी। जिसके सन्दर्भ में उपायुक्त संघ को केवल सूखी खाद्य सामग्री देने का आग्रह किया था। जिलाध्यक्ष रविन्द्र नांदल ने बताया कि हमने उपायुक्त वर्मा के कथनानुसार आज राजकीय महिला कॉलेज में एक्सईएन उदयवीर झांझडिया व एसडीओ अरूण कुमार को खाद्य सामग्री भेंट की। जिसमें चावल, दाल, चाय, चीनी, तेल व स्वच्छता को मद्देनजर रखते हुए डिटोल साबुन भी प्रदान किया गया ताकि लोग हाथों को बार-बार धोते रहें। जिलाध्यक्ष रविन्द्र नांदल ने कहा कि हमने न केवल जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए स्कूल संचालकों को आग्रह किया है बल्कि बेजुबान व बेसहारा पशुओं की भी सहायता करने के लिए बोला हुआ है क्योंकि ये भी इंसान के सहारे पर जिंदा रहते हैं। इसके साथ-साथ निजी स्कूल संचालक अपने-अपने स्कूल के सूचना, संचार के साधनों से बच्चों व उनके अभिभावकों को सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने, स्वच्छता का ध्यान रखने व भ्रामक अफवाहों से सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं ताकि इस महामारी का जल्दी से जल्दी निदान हो सके। जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारा हर स्कूल संचालक अपनी-अपनी जिम्मेवारी लेने का ईमानदारी से फर्ज निभाता है तो भारत जल्दी ही इस महामारी से मुक्त हो सकता है। कोरोना के इस रिलीफ अभियान में देवेन्द्र वशिष्ट, ऋषिराज, अनुराग सिंघल, मोहित गुप्ता, कृष्ण नरवाल, रमेश गुप्ता, नन्दा रेहानी, राजकुमार धवन, चिन्टू कपूर, सुमित्रा वर्मा, अंशुल पठानिया, डॉ. रवि गुगनानी, अंशुल नरवाल, अंजू मोंगिया, अनिल कुंडू, मीनू गिरधर, अशोक, मुकेश शर्मा, सरोज मलिक, सुरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र तोमर, सुरेन्द्र हुड्डा आदि विशेष जिम्मेदारी के साथ सहयोग कर रहे हैं।www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता