विहार वैशाली के आगनवाडी पर प्रशिक्षण दिया गया ।
www.deshkadarpannews.com. बिहर वैशाली से रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट
वैशाली जिले के आंगनबाड़ी मथना मिलिक केन्द्र संख्या 89 पर लॉक डाउन पाल करने की सलाह देते सेविका सूधा कुमारी ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल अति आवश्यक है।टेक होम राशन वितरण,आई सी डी एस दर्शाया सभी सेविकाओं को मोबाइल उपलब्ध कराया था। प्रशिक्षण के दौरान एप्स उपलब्ध कराई गई थी। जिसमें पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बैंक खाता व आधार कार्ड से लिंक करना था। www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment