हरियाणा के पुवॅ सांसद श्रुति चौधरी ने जारी किया व्हाट्रसप मोबाइल न0 जिसको दवा नहीं मिले करे सम्पर्क ।

देशकादपॅण.न्यूज; भिवानी से अनूप कुमार सैनी की रिपोर्ट । भिवानी-दादरी-महेंद्रगढ़ जिले में कोई भी बीमार , जिसको दवाईंयां नहीं मिल रही हो वो करें सम्पर्क-श्रुति चौधरी -पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने जारी किया व्हाट्सप नम्बर - कोई भी जरूरतमन्द अपना नाम, पता व डॉक्टर का पर्चा व्हाट्सप के द्वारा *9812195558* पर भेजकर ले सकता है दवाईंयां एंकर - भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी जरूरतमंद लोगों के लिए सामने आई हैं। उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस दौरान कोई भी बीमार अपनी जरूरतमंद दवाईंयों से महरूम न रहे। इसके लिए उन्होंने एक व्हाट्सप नम्बर 9812195558 जारी किया है। वीओ 1 उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़-दादरी जिले से कोई भी बीमार जिसको दवाईंयों की आवश्यकता हो वो व्हाट्सप नम्बर 9812195558 पर डॉक्टर की पर्ची व्हाट्सप कर दें, हम बीमार व्यक्ति के पास दवाईंयां पहुंचाने की कोशिश करेंगे। वीओ 2 कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को लेकर श्रुति चौधरी ने कहा कि यह बहुत ही चिंताजनक है और इसको लेकर पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हम सब इस संकट के दौर से जल्द उबरें। आईए हम सब मिलकर इस महामारी को मात दे । घर पर रहे सुरक्षित रहे और प्रशासन का साथ दे। उन्होंने लोगों को कहा है कि वे सोशल डिस्टैंसिंग बनाकर रखें। सैनेटाइजर और मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें और केवल बहुत जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकलें। www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*