अगर आप लाॅकडाउन खुलने का इंतजार कर कम रहे है तो थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है ।
www.deshkadarpannews.com. राजस्थान में ऐसे खुलेगा लाॅकडउनन अलग अलग चरणों मे हटेगा लोकडाउन
ग्रामीण। देशकादपॅण.न्यूज, जयपुर/बीकानेर/जसरासर
पिछले काफी दिनों से चल रहे लोकडाउन से लोगो की दनीचर्या व कार्य प्रभावित हुए। घरों में बैठे लोगो को 14 अप्रैल का इंतजार है लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत के अनुसार ये लोकडाउन सीधा नही हटेगा । इसको अलग अलग चरणों मे हटाते हुए मई माह तक इसको हटाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार 14 अप्रैल को पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म नहीं करेगी। तीन चरणों में लॉकडाउन खत्म किया जाएगा। सरकार पूरे अप्रैल माह लॉकडाउन रखेगी। लॉकडाउन से शुरुआती चरण में स्कूलों, मॉल व पार्कों को छूट नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में “वर्क टू होम” प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय पहले चरण में खोले जाएंगे और उनमें भी आधे स्टाफ को एक दिन बुलाया जाएगा और आधे को दूसरे दिन ड्यूटी पर आना होगा।
इसके साथ ही बुर्जुगों एवं बच्चों को पूरे अप्रैल माह घर से बाहर नहीं निकलने की एडवायजरी जारी की जाएगी। प्रदेश में धारा 144 मई के पहले सप्ताह तक जारी रखने पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार तीन चरणों में लॉकडाउन खत्म करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद राज्य सरकार ने 14 अप्रैल को पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं खोलने का मानस बनाया है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों एवं विशेषज्ञों की दो उच्च स्तरीय कमेटियां बनाई है। यानी जो बहुत अधिक आवश्यक काम है वो पहले चरण में खोले जाएंगे जो कम आवश्यक है वो बाद वाले चरणों मे खोला जाएगा ।www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment