जयपुर के लालसोट मे एक साथ बिना जांच किये संदिग्ध को भेजा गया ।

www.deshkadarpannews.com.      लालसोट में जमात से आए हुए 31 संदिग्ध मरीजों को तीन एंबुलेंस में एक साथ दस दस मरीजों को भेजा एक तरह से कोरोना संदिग्ध या पॉजिटिव पेशेंट को अलग अलग रखा जा रहा है और दूसरी तरफ 108 एंबुलेंस में एक साथ संदिग्ध मरीजों को 10 10 के भाग में तीन एंबुलेंस ओं में भेजा जा रहा है जब108 के स्टाफ ने लालसोट ब्लॉक सीएमएचओ धीरज शर्मा को बोला कि सर हमारे पास कोई किट नहीं है और हम एक साथ 10 मरीजों को कैसे लेकर जाए तब लालसोट ब्लॉक सीएमएचओ धीरज शर्मा ने यह बोला है कि यह आपका काम है आप लेकर जाएंगे नहीं तो मैं पुलिस को बुलाकर तुम्हारी डंडों से पिटाई करा दूंगा फिर108 स्टाफ ने यह बोला है कि बिल्कुल सर हमारा काम है मरीजों को सही सलामत हॉस्पिटल पहुंचाने का लेकिन यह सब पेशेंट संदिग्ध है और हमारे पास किट अवेलेबल भी नहीं है और आप एक गाड़ी में 10,10 मरीजों को भेज रहे हैं अगर इनमें से कोई पेशेंट एक भी पॉजिटिव रहा तो वह सारे 10 की 10 बी पॉजिटिव हो जाएंगे और हमको भी इससे खतरा है फिर भी ब्लॉक सीएमएचओ धीरज शर्मा ने उनकी बात नहीं मानी और उनको डरा धमका कर उनकी गाड़ी में 10:10 के भाग में मरीजों को दोसा पहुंचाया और फिर वापस ही उन 31 मरीजों में से 21 मरीजों को दो एंबुलेंस में एक एंबुलेंस में 12 और दूसरी में 9 मरीजों को एक साथ बिठा कर उनके घर लालसोट और बगड़ी पहुंचायाwww.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता