जयपुर के लालसोट मे एक साथ बिना जांच किये संदिग्ध को भेजा गया ।

www.deshkadarpannews.com.      लालसोट में जमात से आए हुए 31 संदिग्ध मरीजों को तीन एंबुलेंस में एक साथ दस दस मरीजों को भेजा एक तरह से कोरोना संदिग्ध या पॉजिटिव पेशेंट को अलग अलग रखा जा रहा है और दूसरी तरफ 108 एंबुलेंस में एक साथ संदिग्ध मरीजों को 10 10 के भाग में तीन एंबुलेंस ओं में भेजा जा रहा है जब108 के स्टाफ ने लालसोट ब्लॉक सीएमएचओ धीरज शर्मा को बोला कि सर हमारे पास कोई किट नहीं है और हम एक साथ 10 मरीजों को कैसे लेकर जाए तब लालसोट ब्लॉक सीएमएचओ धीरज शर्मा ने यह बोला है कि यह आपका काम है आप लेकर जाएंगे नहीं तो मैं पुलिस को बुलाकर तुम्हारी डंडों से पिटाई करा दूंगा फिर108 स्टाफ ने यह बोला है कि बिल्कुल सर हमारा काम है मरीजों को सही सलामत हॉस्पिटल पहुंचाने का लेकिन यह सब पेशेंट संदिग्ध है और हमारे पास किट अवेलेबल भी नहीं है और आप एक गाड़ी में 10,10 मरीजों को भेज रहे हैं अगर इनमें से कोई पेशेंट एक भी पॉजिटिव रहा तो वह सारे 10 की 10 बी पॉजिटिव हो जाएंगे और हमको भी इससे खतरा है फिर भी ब्लॉक सीएमएचओ धीरज शर्मा ने उनकी बात नहीं मानी और उनको डरा धमका कर उनकी गाड़ी में 10:10 के भाग में मरीजों को दोसा पहुंचाया और फिर वापस ही उन 31 मरीजों में से 21 मरीजों को दो एंबुलेंस में एक एंबुलेंस में 12 और दूसरी में 9 मरीजों को एक साथ बिठा कर उनके घर लालसोट और बगड़ी पहुंचायाwww.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*