विहार के वैशाली जिले में सैनिटाईज किया गया और मास्क,साबुन वितरण किया गया ।
www.deshkadarpannewsh.com. बिहार,वैशाली से रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट
वैशाली जिले में खाजेचाॅद छपड़ा पंचायत के मुखिया दरोग़ा कुमार राय, सैनिटाइजर कराते,बस्ती सरसिकन पंचायत में समाजसेवी संतोष कुमार द्वारा मास्क वितरण करते,कटरमाला पंचायत के मुखिया जानकी देवी द्वारा अपने पंचायत के अलावा इनायत नगर पंचायत में भी मास्क व साबुन,बकसाम पंचायत के मुखिया मो हाशीम,चेहराकलां पंचायत मुखिया उमेश भगत समेत अन्य लोग ने भी बढ़-चढ़कर कोरोनावायरस से बचाव के लिए लाॉक डाउन अनुपालन करते हुए मास्क, साबुन, सैनिटाइजर कराया है।www. deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment