हरियाणा के रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा ने मास्क और सेनिटाइजर का कराया वितरण।
www.deshkadarpannews.com. दीपेंद्र हुड्डा ने मास्क और सेनिटाइजर का कराया वितरण
·निजी डॉक्टरों, क्लीनिकों, छोटे सरकारी अस्पतालों, आमजन की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध कराए मास्क और सैनिटाइजर
महम के शिवानंद धर्मार्थ औषधालय, सांपला शहर में चिकित्सकों एवं झज्जर में पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए दिलवाई सामग्री
कहा - जहां कहीं भी इन चीजों की जरुरत हो तो उन्हें सूचित करें, वे यथा शक्ति सहयोग करेंगे और करवाएंगे । देशकादपॅण.न्यूज; हर्षित सैनी
रोहतक, 7 अप्रैल। राज्य सभा के लिये नव-निर्वाचित सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज महम, सांपला शहर, झज्जर के कई इलाकों में निजी डॉक्टरों, क्लीनिकों, छोटे सरकारी अस्पतालों एवं ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के लिए हजारों मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कराया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने सबसे पहले महम खेड़ी स्थित शिवानंद धर्मार्थ औषधालय में सैनिटाइजर और मास्क भेजे, जहां इन्हें डॉ. कृष्ण कुमार लाम्बा ने प्राप्त किया। डॉ. लाम्बा ने दीपेन्द्र हुड्डा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे बखूबी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां निभा रहें हैं।
ध्यान रहे कि शिवानंद औषधालय में महम ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर से लोग इलाज के लिये आते हैं। यहां मरीजों के निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती हैं। सांसद दीपेन्द्र ने सांपला शहर में कोरोना को मात देने में लगे हुए डॉक्टरों को उनके क्लीनिक पर मास्क व सेनिटाइजर भिजवाए ताकि मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ खुद का बचाव करते हुए मरीजों की सेवा कर सकें।
उन्होंने कहा कि जब भी देश पर संकट आता है तो पूरा देश एक हो जाता है, यही भारत की खूबी है। निजी डॉक्टर, निजी क्लीनिक, छोटे सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, मेडिकल, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी एवं मीडियाकर्मी समेत विभिन्न लोग अपने स्तर पर कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर डटे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा और उन्हें किसी चीज़ की कमी न होने देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने झज्जर में आमजन की सेवा में जुटे पुलिस कर्मियों के लिए भी काफी संख्या में मास्क और सेनिटाइजर प्रदान किए। इससे पहले कल कलानौर हलके में डॉ. सतीश चुघ के क्लिनिक से इस मुहिम की शुरुआत की गई थी।
दीपेन्द्र ने सहायता कार्यों में जुटी स्वयंसेवी संस्थाओं और व्यक्तियों से अपील की कि इस कार्य के लिये जहां कहीं भी इन चीजों की जरुरत हो तो उन्हें सूचित करें। वे यथाशक्ति उनका सहयोग करेंगे और करवायेंगे। इसके साथ पहले भी टीम दीपेन्द्र हरियाणा के हर कोने में गरीब, प्रवासी मजदूरों को भोजन, जरूरत के सामान देने में दिन-रात जुटी हुई है।
इसके अलावा टीम दीपेन्द्र ने देश के अन्य राज्यों में फंसे हरियाणावासियों की हर संभव मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर मदद का हाथ बढ़ाने वाले सभी राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं को धन्यवाद दिया।
उन्होंने लॉकडाऊन के दौरान घरों में रह रहे लोगों के संयम की तारीफ करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए सारा भारत एकजुट है। सभी राजनीतिक दल दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट हो कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगे हुए हैं। 135 करोड़ भारतीय कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष कर रहे हैं। इस एकजुटता को देखते हुए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भारत जीतेगा, कोरोना हारेगा।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कोरोना रुपी राक्षस से पूरी दुनिया जूझ रही है। हम ज्यादा से ज्यादा अपने-अपने घरों में रहकर ही कोरोना से बचाव कर सकते हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि देखने में आयी है। ऐसे में जरूरी है कि देश व प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से करें। हम अपने गांव, गली, मोहल्ले की ठीकरी पहरेदारी करें। हमें सुनिश्चित करना है कि गांव-मोहल्ले में कोई अनावश्यक आवाजाही न हो। ताकि हम, हमारा परिवार, हमारा गांव, हमारा प्रदेश और हमारा देश सुरक्षित रहे। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment