राजस्थान के अलवर में भामासाह के सहयोग से भोजन के पैकेट और रासन वितरण करवाने में लगें हैं मंत्री टिका राम जुली ।

www.deshkadarpannews.com.
     कोरोना फाईटस ग्रुप भामाशाह की ओर से गरीब असहाय लोगों को किया गया राशन किट का वितरण ।   देशकादपॅण.न्यूज, अलवर - जिले में कोरोना महामारी के चलते आए संकट से लड़ने के लिए क ई सँस्था आम आदमी उधोग पति व राजस्थान सरकार गरीब असहाय लोगों की मदद करने जमकर सामने आ रही और मानवता का फर्ज निभा रही हैं । राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने बताया कि अभी तक अलवर जिले में 2लाख 92 हजार गरीब असहाय लोगों को भोजन खिलाया गया है और 33 हजार लोगों में राशन किट वितरण किया गया है और आज से अलवर जिले में किट वितरण की सुविधा की गई जिसमें आम जन व भामाशाह लोगों द्वारा सुविधा की जिसका नेतृत्व नगर परिषद बीना गुप्ता सम्भाल रही । मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार पालना की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति भुखा ना सो पाये चाहे वो व्यक्ति ठेली वाला रिक्शा चालक झुग्गी झोपड़ी वाला गरीब असहाय लोगों की मदद सरकार कर रही है । राजस्थान सरकार गरीब असहाय लोगों की पेंशन बी पी एल स्टेट बी पी एल परिवार के खातो मे 2500 हजार रूपये भेज रही है । अलवर जिले से जुड़े 25हजार दानदाता व भामाशाह लोग भी राजस्थान सरकार की मदद कर रहे हैं ।www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता