कोरोना महामारी के बिच मुकेश अंबानी की नेटवॅथ 2 महीने में 28 प्रतिशत कम हुई ।


www.deshkadarpannews.com.
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 2 महीने में 28% घटकर करीब 36 खरब रुपये रह गई, टॉप 100 से बाहर हो गए अडाणी, नाडर और उदय कोटक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 2 महीने में 28% घटकर करीब 36 खरब रुपये रह गई, टॉप 100 से बाहर हो गए अडाणी, नाडर और उदय कोटक देशकादपॅण.न्यूज ,मुंबई Last Modified: Mon, Apr 06 2020. mukesh ambani net worth drops 28 percent to 48 billion dollar in 2 months. कोरोना की चपेट में दुनिया के बड़े से बड़े दिग्गज आ चुके हैं। इस महामारी ने किसी को बीमार किया तो बहुत से दौलतमंदों की वित्तीय सेहत को भारी चोट पहुंचाई है। कोरोना के लपेटे भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी भी आ गए हैं। उनकी नेटवर्थ में पिछले दो माह में 28 फीसद की भारी कमी दर्ज की गई है। हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट ( Hurun Global Rich List) के मुताबिक अंबानी की नेटवर्थ 300 मिलियन डॉलर (30 करोड़) प्रति दिन गिरकर 31 मार्च को 48 बिलियन डॉलर रह गई है। उनकी संपत्ति करीब 1 लाख 44 हजार करोड़ घट चुकी है और अब यह 3 लाख 65 हजार करोड़ रह गई है। अंबानी के अलावा गौतम अडाणी, शिव नादर और उदय कोटक की संपत्ति में भी जबरदस्त कमी दर्ज की गई है। आठ स्थान फिसलकर 17वें पायदान पर आ गए अंबानी मुकेश अंबानी की संपत्ति में कमी की बड़ी वजह शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट है। हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की संपत्ति में फरवरी-मार्च की अवधि में 19 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई। इस वजह से वह दुनियाभर की अमीर शख्सियतों की सूची में आठ स्थान फिसलकर 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अडाणी के नेटवर्थ में 37 फीसद की गिरावट इस रिपोर्ट के मुताबिक अडाणी के नेटवर्थ में इस दौरान छह अरब डॉलर (37 फीसद), HCL Technologies के संस्थापक शिव नाडर की संपत्ति में 5 अरब डॉलर या 26 फीसद और बैंकर उदय कोटक के नेट वर्थ में 4 अरब डॉलर या 28 फीसद की कमी दर्ज की गई। वहीं गौतम अडाणी, शिव नादर और उदय कोटक की संपत्ति में भी जबरदस्त कमी दर्ज की गई है। इस हालिया लिस्ट के मुताबिक तीनों उद्योगपति दुनिया के 100 सबसे अमीर शख्सियतों की सूची से बाहर हो गए हैं। इस लीग में अकेले अंबानी का नाम है। देशकादपॅण.न्यूज, कोरोना के खिलाफ देश के संग उद्योगपति, मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी के साथ जलाए दीये बता दें भारत के शेयर बाजारों में पिछले दो माह में तकरीबन 25 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। कोविड-19 से जुड़े मौजूदा संकट एवं दुनियाभर में शेयरों की बिकवाली के चलते शेयर बाजारों में यह गिरावट देखने को मिला है। Hurun Report India के मैनजिंग डायरेक्टर अनस रहमान ने कहा, ''शेयर बाजारों में 26 फीसद की गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में 5.2 फीसद की कमी के चलते भारत के शीर्ष उद्योगपतियों को झटका लगा है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में 28 फीसद की कमी दर्ज की गई है।'' दुनिया सबसे अमीर जेफ बेजोस को कम नुकसान दुनिया के टॉप 10 अमीरों को भी कोरोना की वजह से भारी चपत लगी है। इस लिस्ट में शामिल कार्लोस स्लिम एंड फैमिली, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और माइकल ब्लूमबर्ग की दौलत में भी कोविड-19 की वजह से सेंध लग गई है। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस 131 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं, जिनकी संपत्ति में पिछले दो महीनों के दौरान केवल 9 प्रतिशत की गिरावट हुई है। इसके बाद बिल गेट्स, बफेट और अर्नाल्ट हैं। इन दो महीनों में वॉरेन बफेट की संपत्ति में 19 बिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई है। www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता