आमेर विधानसभा मे 28 करोड़ 62 लाख की लागत से बनेगी सड़क ।


www.deshkadarpannews.com.
आमेर विधानसभा में 28 करोड़ 62 लाख की लागत से बनेगी सड़क पीएमजेवाई से पांच सड़को का होंगा पुनरुद्धार तथा 16 सड़को का होंगा पीएमजेवाई ओर आरडीएफ से होंगा नवीनीकरण आमजन की राह होंगी सुगम पीसीसी सचिव प्रशान्त सहदेव शर्मा के प्रयास रंग लाये अब ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगी सुविधा* बिलोंची आमेर विधानसभा कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पीसीसी सचिव प्रशांत सहदेव शर्मा के अथक प्रयासों से उपमुख्यमंत्री सार्वजिक निर्माण विभाग मंत्री सचिन पायलट एवं राज्य सरकार द्वारा आमेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सड़कों के पुनः निर्माण एवं नवीनीकरण के लिए ₹28 करोड़ 62 लाख रुपए स्वीकृत किये गये क्षेत्र की इन खस्ताहाल सड़को से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना उठाना पड़ता था इन सड़को के पुनरुद्धार ओर नवीनीकरण को लेकर आमेर विधायक प्रत्याशी प्रशान्त सहदेव शर्मा को क्षेत्रवासियो ने ज्ञापन देकर अगवत करवाया था पीसीसी सचिव प्रशान्त सहदेव शर्मा ने बताया कि आमेर उपखंड की इन सड़कों की हालत खस्ताहाल थी इन सड़को पर रोज राहीगर गिरकर चोटिल होते थे अब इन सड़कों के पुनरुद्धार ओर नवीनीकरण से अब ग्रामीणों की आवागमन की राह आसान हो सकेगी पीसीसी सचिव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र की इन पांच सड़को का होंगा पुनरुद्धार होंगा इन सड़कों का होंगा पुनरुद्धार 1-जालसू से नांगल लाडी तक 9.किलोमीटर 800 मीटर सड़क के लिये 4 करोड़ 80 लाख 5 हजार रुपए स्वीकृत हुये है 2 मोड़ी सिरसली से बिहारीपुरा भीलपुरा अनोपपुरा रोड तक 12 किलोमीटर 800 मीटर सड़क के लिये 5 करोड़ 43 लाख 42 हजार रुपए स्वीकृत हुये है 3 प्रतापपुरा मोड़ से रायथल 6 किलोमीटर 600 मीटर सड़क के लिये 3 करोड़ 24 लाख 42 हजार रुपए 4 नांगल पुरोहित रोड से चौप पुलिया एनएच 8 बाईपास तक 10 किलोमीटर सड़क के लिये 5 करोड़ 16 लाख 58 हजार रुपए 5 बिलोंची पोखरियावाला एनएच 8 छोटी पुलिया से वाया पिंकसिटी क्रेसर होते हुये कूकस छापराड़ी सड़क भीवडा घाटी तक 3 करोड़ 69 लाख 91 हजार रुपए की लागत से यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनेगी। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र की 8 सड़कों का नवीनीकरण होंगा इन सड़कों का होंगा नवीनीकरण 1 नांगल लाडी से महेशवास खुर्द की सड़क का 5 लाख 57 हजार रुपए की लागत से नवीनीकरण 2सम्पर्क सड़क अटलबिहारीपुरा 880 मीटर सड़क 9 लाख 24 हजार रुपए की लागत से 3 एनएच 8 से लाम्या मेवाल 900 सौ मीटर सड़क 9 लाख 45 हजार रुपए की लागत से 4 कालाडेरा से प्रागपुरा ढाई किलोमीटर सड़क का 25 लाख 73 हजार रुपए की लागत से नवीनीकरण 5 कालाडेरा रीको से डिसा तक 1850 मीटर सड़क का बीस लाख 48 हजार की लागत से नवीनीकरण 6 अनोपपुरा से कल्याणपुरा 3.50 किलोमीटर सड़क का 36 लाख 75 हजार की लागत से 7.सम्पर्क सड़क डोलाकाबास 800 मीटर सड़क का 8 लाख 40 हजार की लागत से नवीनीकरण 8 तालामोड़ सड़क से रामपुरा बांयावाला डेड किलोमीटर सड़क का 16 लाख 28 हजार की लागत से नवीनीकरण होंगा 9.खोराबीसल रोजदा सड़क से दलपुरा 1800 मीटर सड़क का 18 लाख 90 हजार की लागत से नवीनीकरण होंगा तथा आराईडीएफ से इन सड़कों का होंगा नवीकरण 10. जालसू से गुढ़ा सुर्जन 17 लाख 60 हजार की लागत से 11 गुढ़ा सुर्जन से सिरसली 3किलोमीटर 200 मीटर सड़क का 54 लाख 40 हजार की लागत से नवीनीकरण होंगा 12 एनएच 11 राजारामपुरा एक किलोमीटर सड़क 17 लाख रुपए 13- चंदवाजी सस्टेण्ड से सम्पर्क सड़क 49 लाख 81 हजार रुपए की लागत 14 डी जोन बाईपास सर मोड़ से सरगांव तक 2 किलोमीटर सड़क 35 लाख 70 हजार रुपए की लागत से नवीनीकरण होंगा 15 रायथल घिनोंई से टाडावास रोड़ 2 किलोमीटर सड़क 32 लाख 30 हजार रुपए की लागत से नवीनीकरण होंगा 16. पुलिस चौकी दौलतपुरा से बिलोची टू सर मोड़ 2 करोड़ 70 लाख 65 हजार रुपए की लागत से नवीनीकरण होंगा आमेर विधानसभा क्षेत्र के लिये 28 करोड़ 62 लाख की सड़क स्वीकृत करने पर पीसीसी सचिव प्रशान्त सहदेव शर्मा ने पीडब्ल्यूडी मंत्री सचिन पायलट ओर मूख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता